चंडीगढ़ : अपने दिल-लुमिनाटी टूर को लेकर दिलजीत दोसांझ चंडीगढ़ में होने वाले कंसर्ट से पहले ही खबरों में सुर्खियां बटोर रहे हैं. जहां मंगलवार को चंडीगढ़ के रेजिडेंट वेलफेयर और अन्य सामाजिक संस्थाओं की ओर से कॉन्सर्ट को लेकर आपत्ति जताई गई. वही बाल अधिकार संरक्षण आयोग की ओर से दलजीत दोसांझ को एडवाइजरी जारी की गई है कि वे अपने कॉन्सर्ट के दौरान बच्चों को स्टेज पर ना बुलाए.
14 दिसंबर को दिलजीत का कॉन्सर्ट : 14 दिसंबर यानी शनिवार को चंडीगढ़ में पंजाबी गायक दिलजीत दोसांझ का कॉन्सर्ट होने जा रहा है. वहीं दूसरी ओर चंडीगढ़ की सामाजिक संस्थाएं इस कॉन्सर्ट को लेकर आपत्ति जता रही थी लेकिन इन सब के बावजूद तैयारियां जोरों पर चल रही है. वहीं शनिवार को होने वाले कॉन्सर्ट के लिए गुरूवार को ही चंडीगढ़ ट्रैफिक पुलिस की ओर से एडवाइजरी भी जारी की जा चुकी है.
कॉन्सर्ट स्थल की ग्राउंड रिपोर्ट : सेक्टर 34 के एग्जिबिशन ग्राउंड में दिलजीत दोसांझ के कॉन्सर्ट को लेकर ऑर्गेनाइजर की ओर से सख्त रुख अपनाया जा रहा है. जिस जगह स्टेज लगाया गया है, वहां किसी भी मीडिया कर्मी को अंदर जाने नहीं दिया जा रहा. पूछताछ करने पर वहां काम करने वाले कर्मचारियों ने बताया कि करण औजला के समय करवाए गए कॉन्सर्ट के दौरान कम जगह ही कवर की गयी थी, लेकिन दिलजीत दोसांझ के कॉन्सर्ट को लेकर एक बड़े स्टेज के साथ-साथ लोगों के लिए जगह भी बढ़ाई गई है. इसके साथ ही पार्किंग को लेकर भी आसपास के सभी सेक्टर में प्रबंध किए गए हैं.
कॉन्सर्ट की सभी टिकटें सोल्ड आउट : आपको बता दें कि पंजाबी गायक दिलजीत दोसांझ का ये पहला कॉन्सर्ट है जो चंडीगढ़ में करवाया जा रहा है. इस कॉन्सर्ट की घोषणा होते ही सभी टिकट सोल्ड आउट हो चुकी थी. पिछले दो महीने से लगातार इस कॉन्सर्ट को लेकर चर्चा हो रही है. इससे पहले सेक्टर 34 में पंजाबी सिंगर करण औजला का भी कॉन्सर्ट हो चुका है, उस कॉन्सर्ट के दौरान चण्डीगढ़ वासियों को कई तरह की दिक्क्तों का सामना करना पड़ा था. इसके साथ ही चंडीगढ़ ट्रैफिक पुलिस के बदोबस्त पर भी कई सवाल उठे थे.
कॉन्सर्ट के दौरान रहेंगे कड़े नियम : वहीं बीते दिनों चंडीगढ़ की रेजिडेंस वेलफेयर एसोसिएशन, व्यापार संगठन, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की ओर से चंडीगढ़ के डीसी के साथ मीटिंग की गई थी जहां उन्होंने सेक्टर 34 के एग्जिबिशन ग्राउंड में करवाए जा रहे कॉन्सर्ट के दौरान हो रही शहर की परेशानियों को लेकर कई मुद्दे उठाए थे, जिसमें सड़क जाम होने, ध्वनि प्रदूषण व आतिशबाजी को लेकर सवाल उठाए गए. इसके जवाब में डीसी ने सभी लोगों को आश्वासन दिया है कि इस कॉन्सर्ट में इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए कड़े नियमों को लागू किया जाएगा. वहीं चंडीगढ़ बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष शिप्रा बंसल ने एडवाइजरी जारी करते हुआ कहा गया कि आयोजक और दिलजीत ये सुनिश्चित करे कि पटियाला पैग, 5 तारा और केस जैसे गाने को तोड़-मरोड़कर भी न गाया जाए और छोटे बच्चों को स्टेज पर ना बुलाया जाए.
हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App
ये भी पढ़ें : दिलजीत दोसांझ को दी गई हिदायत, दारू वाले गाने ना बजे, बच्चों को स्टेज पर ना बुलाएं
ये भी पढ़ें : हरियाणा CM की अपराधियों को सीधी चेतावनी, "सलाखों में या अस्पतालों में रहोगे, छोड़ूंगा नहीं"
ये भी पढ़ें : गुरुग्राम क्लब ब्लास्ट की गैंगस्टर रोहित गोदारा ने ली जिम्मेदारी, लिखा- कान खोलने के लिए छोटा सा डेमो था