वाराणसी : सावन शुरू होने से पहले विश्वनाथ मंदिर में तैयारियों को लेकर मंगलवार को मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा और पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल की अध्यक्षता में बैठक हुई. बैठक में काशी द्वार योजना के तहत लोकल लोगों के लिए डेडीकेटेड प्रवेश द्वार खोले जाने पर सहमति बनी. माना जा रहा है कि भीड़ नियंत्रण व अन्य समस्याओं को देखते हुए सावन से पहले ही डेडीकेटेड द्वार को आम लोगों के लिए खोल दिया जाएगा. यह द्वार नंदू फारिया मार्ग होते हुए जल्द खोला जा सकता है.
बैठक के दौरान सबसे महत्वपूर्ण बिंदु काशीवासीयों हेतु एक नए काशी द्वार नंदुफारिया मार्ग खोलने पर सहमति बनी. मार्ग सुबह एवं सायं 4 से 5 बजे तक खोलने के प्रस्ताव पर मुहर लगी है. शुरूआत में यह मार्ग नेमी दर्शनार्थियों हेतु खोला जाएगा तत्पश्चात व्यवस्था सुदृढ़ होने के बाद आम काशीवासीयों हेतु खोला जाएगा. वहीं पुलिस कमिश्नर ने सुरक्षा के सभी प्रबंध करने तथा गर्भ-गृह के पास पुराने पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाने हेतु निर्देशित किया है.
मंडलायुक्त ने पूरे क्षेत्र में लगाए गए सीसीटीवी को चेक करने के साथ जरूरत वाले स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने के निर्देश दिए हैं. सड़क पर भीड़ नियंत्रण के लिए बैरिकेड्स तथा शेड लगाने के निर्देश दिए हैं. घाट पर लगी फ्लड लाइटें बढ़ाने हेतु निर्देशित किया है. पब्लिक एड्रेस सिस्टम तथा गलियों में भी सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम, नगर निगम को सीवरेज चेकिंग तथा सफाई के उचित प्रबंध करने हेतु निर्देशित किया है. परिक्षेत्र के दुकानदारों के साथ बैठक करने के लिए आदेशित किया है.
बैठक में जिलाधिकारी एस. राजलिंगम, अपर पुलिस आयुक्त वाराणसी कमिश्नरेट एस. चिनप्पा, मुख्य कार्यपालक अधिकारी विश्व भूषण मिश्रा, सीएमओ, अपर नगर आयुक्त, मंदिर प्रशासन तथा पुलिस विभाग से संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे.
यह भी पढ़ें : सावन में इस बार वीआईपी नहीं ले पाएंगे बाबा विश्वनाथ के दर्शन का लाभ, जानिए क्यों