ETV Bharat / state

महाकुंभ 2025 की तैयारियों ने पकड़ा जोर; मेला क्षेत्र में पुलिस लाइन का भूमि पूजन, साधु-संतों ने दिया आशीर्वाद - Preparations for Mahakumbh 2025

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 16, 2024, 5:34 PM IST

संगमनगरी में जनवरी 2025 से लगने वाले महाकुम्भ मेले को लेकर तैयारियों ने जोर पकड़ लिया है. इस क्रम में सोमवार को कुंम्भ मेला पुलिस लाइन के लिए मेला क्षेत्र में भूमि पूजन किया गया.

महाकुंभ 2025 की तैयारियों ने पकड़ा जोर.
महाकुंभ 2025 की तैयारियों ने पकड़ा जोर. (Photo Credit; ETV Bharat)
महाकुंभ 2025 की तैयारियों ने पकड़ा जोर. (Video Credit; ETV Bharat)

प्रयागराज : संगमनगरी में जनवरी 2025 से लगने वाले महाकुम्भ मेले को लेकर तैयारियों ने जोर पकड़ लिया है. इस क्रम में सोमवार को कुंम्भ मेला पुलिस लाइन के लिए मेला क्षेत्र में भूमि पूजन किया गया. परेड मैदान में कुंम्भ मेला पुलिस लाइन के निर्माण की शुरुआत करने से पहले शुभ मुहूर्त में वैदिक मंत्रोच्चार के बीच भूमि पूजन किया गया. इसी के साथ महाकुम्भ से जुड़े सभी काम समय से पूरा करने के लिए कार्य शुरू कर दिया गया है.

कुंम्भ मेलाधिकारी विजय किरण आनंद और पुलिस आयुक्त तरुण गाबा के साथ ही एसएसपी मेला राजेश द्विवेदी समेत पुलिस-प्रशासन के अफसरों ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच भूमि पूजन किया. पुलिस आयुक्त तरुण गाबा ने बताया कि महाकुंभ में आने वाली भीड़ को नियंत्रित करने के लिए आर्टिफीशियल इंटेलीजेंस का इस्तेमाल किया जाएगा. श्रद्धालुओं और वाहनों की भीड़ का आंकलन करने के लिए एआई तकनीक का इस्तेमाल होगा, जिससे मेले में आने वाली करोड़ों लोगों की भीड़ को नियंत्रित किया जा सके. साथ ही कहा कि पुलिस लाइन बन जाने के बाद मेले में तैनात होने वाले पुलिस कर्मियों को नैतिकता का पाठ पढ़ाया जाएगा. मेले में ड्यूटी किस सेवा भाव के साथ करनी है, उसके लिए ट्रेनिंग दी जाएगी.

महाकुंभ मेला पुलिस लाइन के भूमि पूजन के दौरान मौजूद अखाड़ों के साधु-संतों ने कुंभ मेले के सकुशल सम्पन्न होने का आशीष दिया. पंचायती अखाड़ा महानिर्वाणी के सचिव महंत यमुना पूरी ने कहा कि कुंम्भ मेला पुलिस लाइन का भूमि पूजन कर दिया गया है. साधु-संतों ने पुलिस अधिकारियों को आशीर्वाद दिया है कि वे आगामी महाकुंभ मेला को सकुशल बगैर किसी बाधा के संपन्न करवा सकें.

यह भी पढ़ें : प्रयागराज के नगर देवता वेणी माधव मंदिर का महाकुंभ से पहले होगा सौंदर्यीकरण; पुराणों में भी है उल्लेख, जानिए क्या है योजना और लागत - Veni Madhav Temple Prayagraj

महाकुंभ 2025 की तैयारियों ने पकड़ा जोर. (Video Credit; ETV Bharat)

प्रयागराज : संगमनगरी में जनवरी 2025 से लगने वाले महाकुम्भ मेले को लेकर तैयारियों ने जोर पकड़ लिया है. इस क्रम में सोमवार को कुंम्भ मेला पुलिस लाइन के लिए मेला क्षेत्र में भूमि पूजन किया गया. परेड मैदान में कुंम्भ मेला पुलिस लाइन के निर्माण की शुरुआत करने से पहले शुभ मुहूर्त में वैदिक मंत्रोच्चार के बीच भूमि पूजन किया गया. इसी के साथ महाकुम्भ से जुड़े सभी काम समय से पूरा करने के लिए कार्य शुरू कर दिया गया है.

कुंम्भ मेलाधिकारी विजय किरण आनंद और पुलिस आयुक्त तरुण गाबा के साथ ही एसएसपी मेला राजेश द्विवेदी समेत पुलिस-प्रशासन के अफसरों ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच भूमि पूजन किया. पुलिस आयुक्त तरुण गाबा ने बताया कि महाकुंभ में आने वाली भीड़ को नियंत्रित करने के लिए आर्टिफीशियल इंटेलीजेंस का इस्तेमाल किया जाएगा. श्रद्धालुओं और वाहनों की भीड़ का आंकलन करने के लिए एआई तकनीक का इस्तेमाल होगा, जिससे मेले में आने वाली करोड़ों लोगों की भीड़ को नियंत्रित किया जा सके. साथ ही कहा कि पुलिस लाइन बन जाने के बाद मेले में तैनात होने वाले पुलिस कर्मियों को नैतिकता का पाठ पढ़ाया जाएगा. मेले में ड्यूटी किस सेवा भाव के साथ करनी है, उसके लिए ट्रेनिंग दी जाएगी.

महाकुंभ मेला पुलिस लाइन के भूमि पूजन के दौरान मौजूद अखाड़ों के साधु-संतों ने कुंभ मेले के सकुशल सम्पन्न होने का आशीष दिया. पंचायती अखाड़ा महानिर्वाणी के सचिव महंत यमुना पूरी ने कहा कि कुंम्भ मेला पुलिस लाइन का भूमि पूजन कर दिया गया है. साधु-संतों ने पुलिस अधिकारियों को आशीर्वाद दिया है कि वे आगामी महाकुंभ मेला को सकुशल बगैर किसी बाधा के संपन्न करवा सकें.

यह भी पढ़ें : प्रयागराज के नगर देवता वेणी माधव मंदिर का महाकुंभ से पहले होगा सौंदर्यीकरण; पुराणों में भी है उल्लेख, जानिए क्या है योजना और लागत - Veni Madhav Temple Prayagraj

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.