राजनांदगांव: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए 4 जून को वोटों की गिनती होगी. वोटों की गिनती की तैयारियां लगातार जारी हैं. राज्य निर्वाचन आयोग ने भीषण गर्मी को देखते हुए इस बार काउंटिंग स्थल पर खास इंतजाम किए हैं. सुरक्षा के लिहाज से भी मतगणना स्थल पर भारी पुलिस बल की तैनाती की जाएगी. राजनांदगांव हाई प्रोफाइल सीट है लिहाजा चुनाव आयोग भी पूरी तरह से अलर्ट पर है.
स्टेट वेयरहाउसिंग कॉरपोरेशन बसंतपुर में होगी वोटों की गिनती: वोटों की गिनती स्टेट वेयरहाउसिंग कॉरपोरेशन बसंतपुर परिसर में होगी. ईवीएम और मतपेटियों को यहां पर रखा गया है. ईवीएम सेंटर पर भारी सुरक्षा बंदोबस्त किए गये हैं. चार तारीख को जब वोटों की गिनती होगी तब सबसे पहले बैलेट पेपर की गिनती की जाएगी. बैलेट पेपर की गिनती के बाद ईवीएम में डाले गए मतों को गिनती होगी.
थ्री लेयर सुरक्षा व्यवस्था काउंटिंग सेंटर पर रहेगी: सुरक्षा के लिहाज से मतगणना सेंटर पर थ्री लेयर सुरक्षा के इंतजाम किए गये हैं. मतगणना स्थल पर पैरामिलिट्री फोर्स, जिला पुलिस बल के कर्मचारी तैनात रहेंगे. सीसीटीवी की मदद से भी काउंटिंग सेंटर पर प्रशासन नजर रखेगी.
''4 तारीख को जो मतगणना होना है उसको लेकर हमारी तैयारी पूरी है. जहां-जहां काउंटिंग स्थल है वहां पूरी व्यवस्था की गई है. तीन लेयर में सुरक्षा के कड़े व्यवस्था के इंतजाम किए गए हैं जिसमें पैरामिलिट्री फोर्स, जिला बल के पुलिस अधिकारी कर्मचारी तैनात रहेंगे. सीसीटीवी कैमरे की मदद से भी निगरानी की जाएगी. पूरी सुरक्षा के बीच मतगणना को लेकर तैयारियां की जा चुकी हैं''. - दीपक कुमार झा, आईजी, राजनांदगांव रेंज
कांटे की है टक्कर: राजनांदगांव लोकसभा सीट पर इस बार कांटे की टक्कर है. कांग्रेस की ओर से दिग्गज नेता भूपेश बघेल इस बार मैदान में उतरे थे. जबकी बीजेपी ने संतोष पांडेय को मैदान में उतारा था. एग्जिट पोल के आए आंकड़ों से बीजेपी जरूर गदगद है लेकिन इस बार राजनांदगांव सीट पर कांटे की टक्कर है.