रायपुर/कवर्धा: छत्तीसगढ़ के पवित्र धामों में से एक भोरमदेव मंदिर की महिमा सबसे अलग है. भोरमदेव मंदिर के विकास कार्यों और भोरमदेव महोत्सव को लेकर डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने अधिकारियों के साथ अपने निवास स्थान पर चर्चा की. इस मीटिंग में भोरमदेव महोत्सव से पहले निर्माण कार्यों को पूरा कराने पर बात हुई है.
भोरमदेव मंदिर के निर्माण कार्यों को लेकर भी चर्चा: संस्कृति एवं पुरातत्व विभाग तथा कबीरधाम के नागरिकों और पाजुरियों के साथ डिप्टी सीएम ने बैठक की है. इस मीटिंग में भोरमदेव में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए सुविधाओं को बढ़ाने पर बात हुई है. इससे जुड़े कई प्रस्तावों पर चर्चा की गई है.
डिप्टी सीएम ने कई अहम निर्देश जारी किए: बरसात के दिनों में पानी रिसाव की समस्या को तत्काल दूर करने को लेकर डिप्टी सीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिए. इसके अलावा मंदिर के इतिहास से संबंधित वीडियो डॉक्यूमेंटेशन बनाने का आदेश डिप्टी सीएम ने दिया. उन्होंने थ्री डी डिजाइन और लिडार सर्वे करवाने का निर्देश भी दिया है. साथ ही भोरमदेव महोत्सव से पहले वर्तमान में चल रहे निर्माण कार्य और ट्रीटमेंट को पूरा करने का भी आदेज जारी किया गया है.
पक्की सड़क निर्माण को लेकर हुई चर्चा: बैठक में भोरमदेव मंदिर से छेड़की महल-मड़वा महल तक पक्की सड़क के निर्माण करवाने पर चर्चा हुई. इसके अलावा मंदिर परिसर में सोलर लाइट्स और सीसीटीवी कैमरे लगाने पर भी बात हुई है. इसके साथ ही मंदिर परिसर के ड्रेनेज सिस्टम में सुधार और फ्लोरिंग की जगह सेंड स्टोन लगाने के लिये चर्चा की गई. मंदिर के बाहरी हिस्से के सौंदर्यीकरण के लिए पर्यटन विभाग के अंतर्गत प्रसाद योजना के तहत प्रस्ताव भेजने के निर्देश दिए गए.