ETV Bharat / state

450 साल पुराने आगरा किले में फिर गुंजेगी मुगलिया दास्तां, सुनाई जाएगी राजपूतों-मराठों की शौर्य गाथा - Agra Fort - AGRA FORT

मुगलिया सल्तनत का केंद्र रहा आगरा का किला एक बार पुरानी सजधज के साथ अपने इतिहास से लोगों को रूबरू कराएगा. 450 साल पुराने आगरा किले में अब 22 सितंबर से लाइट एंड साउंड शो का ट्रायल रन करने की तैयारी है.

450 साल पुराने आगरा किले में फिर गुंजेगी मुगलिया दास्तां.
450 साल पुराने आगरा किले में फिर गुंजेगी मुगलिया दास्तां. (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 18, 2024, 11:20 AM IST

आगरा: मुगलिया सल्तनत का केंद्र रहा आगरा का किला एक बार पुरानी सजधज के साथ अपने इतिहास से लोगों को रूबरू कराएगा. 450 साल पुराने आगरा किले में अब 22 सितंबर से लाइट एंड साउंड शो का ट्रायल रन करने की तैयारी है. ट्रायल रन में सब कुछ ठीक रहा तो जल्द ही शो के नियमित शुरू हो जाएगा. इस बार आगरा किले के लाइट एंड साउंड शो में मुगलिया इतिहास, राजपूतों-छत्रपति शिवाजी महाराज की शौर्य गाथा भी गूंजेगी. इसके साथ ही इस बार लाइट एंड साउंड शो में प्रोजेक्शन मैपिंग के जरिए दर्शकों को तस्वीरें भी देखने को मिलेंगी. जिससे आगरा में टूरिज्म के साथ ही पर्यटकों के नाइट स्टे बढ़ने की उम्मीद है. इस बारे में जिले के प्रभारी मंत्री जयवीर सिंह को मंगलवार को पर्यटन विभाग के अधिकारियों ने जानकारी दी है.

देश में पर्यटन के गोल्डन ट्रायंगल के रूप में आगरा आता है. देश की राजधानी दिल्ली, जयपुर, ग्वालियर और अन्य पर्यटन सिटी से यह सीधे जुडा हुआ है. इसलिए भारत भ्रमण पर आने वाले विदेशी मेहमान दिल्ली आते हैं तो वहां से सीधे आगरा आकर जयपुर, ग्वालियर-खुजराहो जाते हैं. इससे आगरा में पर्यटकों का नाइट स्टे बढेगा. सरकार भी तमाम जतन कर रही है कि पर्यटक रात में आगरा में प्रवास करें. इसी दिशा में पर्यटन विभाग ने आगरा किला में पांच साल से बंद लाइट एंड साउंड शो शुरू करने की प्लानिंग की. ये लाइट एंड साउंड शो आगरा किला में प्रो पूअर टूरिज्म स्कीम के तहत शुरू हो रहा है. जिसके लिए वर्ल्ड बैंक ने 8.42 करोड़ रुपये खर्च किए हैं. इसमें 1.50 करोड़ रुपये सॉफ्टवेयर पर खर्च हुए हैं.

2019 से बंद है लाइट एंड साउंड शो : दरअसल, आगरा किला में पर्यटकों के लिए सबसे पहले सन 2004 में लाइट एंड साउंड शो की शुरूआत हुई. जिससे तहत आगरा किले में पर्यटक शाम के समय लाइट एंड साउंड शो देखते थे. सन 2011 तक पर्यटकों ने लाइट एंड सांउड शो देखा. फिर ये शो बंद कर दिया गया. कुछ महीने बाद 2011 में ही फिर से शो शुरू हुआ. जो लगातार 8 साल तक चला. इसके बाद लाइटों समेत तमाम उपकरण खराब होने पर शो 2019 में फिर बंद हो गया. तभी से ये शो बंद है.

पहले ये था टिकट और टाइमिंग: बता दें कि सन 2019 तक आगरा किले में हिंदी और अंग्रेजी में लाइट एंड साउंड शो चलता था. शो का समय शाम 6.15 से 7.15 तक और अंग्रेजी में 7.30 से 8.30 बजे तक तय था. तब शो के टिकट भारतीय पर्यटकों के लिए 70 रुपये, छात्रों के लिए 40 रुपये और विदेशी पर्यटक के लिए 200 रुपये के थे.

बेहद खास होगा लाइट एंड साउंड शो : आगरा किले में शुरू होने वाला लाइट एंड सांउड शो अपडेट होगा. जो अत्याधुनिक तकनीक में देखने के लिए मिलेगा. इस शो की स्क्रिप्ट के मुताबिक, चौहान शासकों के बनवाए गए बादलगढ़ की आगरा किला बनने की पूरी कहानी, आगरा किला से राजपूत वंश का संबंध, मुगलों का इतिहास, छत्रपति शिवाजी का शौर्य, गुरु गोविंद सिंह की वीरता, 1857 का गदर और अंग्रेजी हुकूमत के दौरान की अहम घटनाएं लाइट एंड साउंड देखने को मिलेंगी.

इनकी आवाज में गूंजेगा इतिहास : आगरा किले में लाइट एंड साउंड शो की स्क्रिप्ट के साथ ही वॉइस ओवर आर्टिस्ट फाइनल हैं. इस बार लाइट एंड साउंड शो के अंग्रेजी भाषा वर्जन में मशहूर अभिनेता कबीर बेदी की आवाज है तो हिंदी वर्जन में मशहूर लेखकर हरीश भिमानी की आवाज सुनने को मिलेगी. लेखक हरीश भिमानी की आवाज महाभारत सीरियल से घर घर तक पहुंची थी. दोनों ही अपनी आवाज और अलग अंदाज में आगरा किला, मुगलों, राजपूतों और वीर शिवाजी का इतिहास बयां करेंगे.

पहले विश्व पर्यटन दिवस पर शुरू होना था : बीते साल उप्र के पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने आगरा में विश्व पर्यटन दिवस पर किले के शो को शुरू करने की बात कही थी. लाइट एंड साउंड शो में इस बार प्रोजेक्शन मैपिंग के जरिये इतिहास दिखाने की तैयारी थी. जिसके लिए करीब 3 मीटर लंबी एलईडी लगेगी. एलईडी और पुराने जनरेटर सेट की जगह नया जनरेटर सेट लगाने पर भी एएसआई ने आपत्ति की है. एएसआई ने जनरेटर की वजह से होने वाले कंपन कप लेकर जगह बदलने का सुझाव दिया है. इसके साथ ही पोल को लेकर भी आपत्ति थी. हर आपत्ति का समाधान हो गया है.

ट्रायल रन होगा 22 सितंबर को: यूपी टूरिज्म की क्षेत्रीय निदेशक दीप्ति वत्स ने बताया कि आगरा किला में लाइट एंड साउंड शो के लिए साउंड और लाइट सिस्टम लगाया जा चुका है. कंपनी अभी उपकरणों की टेस्टिंग कर रही थी. अब कंपनी ने आगरा किला परिसर में लाइट एंड साउंड शो के ट्रायल रन की जानकारी दी है. जिसके तहत 22 सितंबर को लाइट एंड साउंड शो का ट्रायल रन होगा.

यह भी पढ़ें : 5 साल के बच्चे की हत्या का खुलासा; रिश्ते की दादी ने फिरौती के लिए भाई संग किया अगवा, नींद की गोलियों के ओवरडोज से बेहोश हुआ तो बोरे में भरकर रजवाह में फेंका - Child murder revealed

आगरा: मुगलिया सल्तनत का केंद्र रहा आगरा का किला एक बार पुरानी सजधज के साथ अपने इतिहास से लोगों को रूबरू कराएगा. 450 साल पुराने आगरा किले में अब 22 सितंबर से लाइट एंड साउंड शो का ट्रायल रन करने की तैयारी है. ट्रायल रन में सब कुछ ठीक रहा तो जल्द ही शो के नियमित शुरू हो जाएगा. इस बार आगरा किले के लाइट एंड साउंड शो में मुगलिया इतिहास, राजपूतों-छत्रपति शिवाजी महाराज की शौर्य गाथा भी गूंजेगी. इसके साथ ही इस बार लाइट एंड साउंड शो में प्रोजेक्शन मैपिंग के जरिए दर्शकों को तस्वीरें भी देखने को मिलेंगी. जिससे आगरा में टूरिज्म के साथ ही पर्यटकों के नाइट स्टे बढ़ने की उम्मीद है. इस बारे में जिले के प्रभारी मंत्री जयवीर सिंह को मंगलवार को पर्यटन विभाग के अधिकारियों ने जानकारी दी है.

देश में पर्यटन के गोल्डन ट्रायंगल के रूप में आगरा आता है. देश की राजधानी दिल्ली, जयपुर, ग्वालियर और अन्य पर्यटन सिटी से यह सीधे जुडा हुआ है. इसलिए भारत भ्रमण पर आने वाले विदेशी मेहमान दिल्ली आते हैं तो वहां से सीधे आगरा आकर जयपुर, ग्वालियर-खुजराहो जाते हैं. इससे आगरा में पर्यटकों का नाइट स्टे बढेगा. सरकार भी तमाम जतन कर रही है कि पर्यटक रात में आगरा में प्रवास करें. इसी दिशा में पर्यटन विभाग ने आगरा किला में पांच साल से बंद लाइट एंड साउंड शो शुरू करने की प्लानिंग की. ये लाइट एंड साउंड शो आगरा किला में प्रो पूअर टूरिज्म स्कीम के तहत शुरू हो रहा है. जिसके लिए वर्ल्ड बैंक ने 8.42 करोड़ रुपये खर्च किए हैं. इसमें 1.50 करोड़ रुपये सॉफ्टवेयर पर खर्च हुए हैं.

2019 से बंद है लाइट एंड साउंड शो : दरअसल, आगरा किला में पर्यटकों के लिए सबसे पहले सन 2004 में लाइट एंड साउंड शो की शुरूआत हुई. जिससे तहत आगरा किले में पर्यटक शाम के समय लाइट एंड साउंड शो देखते थे. सन 2011 तक पर्यटकों ने लाइट एंड सांउड शो देखा. फिर ये शो बंद कर दिया गया. कुछ महीने बाद 2011 में ही फिर से शो शुरू हुआ. जो लगातार 8 साल तक चला. इसके बाद लाइटों समेत तमाम उपकरण खराब होने पर शो 2019 में फिर बंद हो गया. तभी से ये शो बंद है.

पहले ये था टिकट और टाइमिंग: बता दें कि सन 2019 तक आगरा किले में हिंदी और अंग्रेजी में लाइट एंड साउंड शो चलता था. शो का समय शाम 6.15 से 7.15 तक और अंग्रेजी में 7.30 से 8.30 बजे तक तय था. तब शो के टिकट भारतीय पर्यटकों के लिए 70 रुपये, छात्रों के लिए 40 रुपये और विदेशी पर्यटक के लिए 200 रुपये के थे.

बेहद खास होगा लाइट एंड साउंड शो : आगरा किले में शुरू होने वाला लाइट एंड सांउड शो अपडेट होगा. जो अत्याधुनिक तकनीक में देखने के लिए मिलेगा. इस शो की स्क्रिप्ट के मुताबिक, चौहान शासकों के बनवाए गए बादलगढ़ की आगरा किला बनने की पूरी कहानी, आगरा किला से राजपूत वंश का संबंध, मुगलों का इतिहास, छत्रपति शिवाजी का शौर्य, गुरु गोविंद सिंह की वीरता, 1857 का गदर और अंग्रेजी हुकूमत के दौरान की अहम घटनाएं लाइट एंड साउंड देखने को मिलेंगी.

इनकी आवाज में गूंजेगा इतिहास : आगरा किले में लाइट एंड साउंड शो की स्क्रिप्ट के साथ ही वॉइस ओवर आर्टिस्ट फाइनल हैं. इस बार लाइट एंड साउंड शो के अंग्रेजी भाषा वर्जन में मशहूर अभिनेता कबीर बेदी की आवाज है तो हिंदी वर्जन में मशहूर लेखकर हरीश भिमानी की आवाज सुनने को मिलेगी. लेखक हरीश भिमानी की आवाज महाभारत सीरियल से घर घर तक पहुंची थी. दोनों ही अपनी आवाज और अलग अंदाज में आगरा किला, मुगलों, राजपूतों और वीर शिवाजी का इतिहास बयां करेंगे.

पहले विश्व पर्यटन दिवस पर शुरू होना था : बीते साल उप्र के पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने आगरा में विश्व पर्यटन दिवस पर किले के शो को शुरू करने की बात कही थी. लाइट एंड साउंड शो में इस बार प्रोजेक्शन मैपिंग के जरिये इतिहास दिखाने की तैयारी थी. जिसके लिए करीब 3 मीटर लंबी एलईडी लगेगी. एलईडी और पुराने जनरेटर सेट की जगह नया जनरेटर सेट लगाने पर भी एएसआई ने आपत्ति की है. एएसआई ने जनरेटर की वजह से होने वाले कंपन कप लेकर जगह बदलने का सुझाव दिया है. इसके साथ ही पोल को लेकर भी आपत्ति थी. हर आपत्ति का समाधान हो गया है.

ट्रायल रन होगा 22 सितंबर को: यूपी टूरिज्म की क्षेत्रीय निदेशक दीप्ति वत्स ने बताया कि आगरा किला में लाइट एंड साउंड शो के लिए साउंड और लाइट सिस्टम लगाया जा चुका है. कंपनी अभी उपकरणों की टेस्टिंग कर रही थी. अब कंपनी ने आगरा किला परिसर में लाइट एंड साउंड शो के ट्रायल रन की जानकारी दी है. जिसके तहत 22 सितंबर को लाइट एंड साउंड शो का ट्रायल रन होगा.

यह भी पढ़ें : 5 साल के बच्चे की हत्या का खुलासा; रिश्ते की दादी ने फिरौती के लिए भाई संग किया अगवा, नींद की गोलियों के ओवरडोज से बेहोश हुआ तो बोरे में भरकर रजवाह में फेंका - Child murder revealed

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.