ETV Bharat / state

म्यांमार में फंसे विधान के परिजनों से मिले प्रेमचंद अग्रवाल, हर संभव मदद का दिलाया भरोसा - Vidhan trapped in Myanmar - VIDHAN TRAPPED IN MYANMAR

Vidhan Gautam trapped in Myanmar रायवाला का एक युवक म्यांमार में फंस गया है. जिसकी जानकारी मिलते ही प्रेमचंद अग्रवाल पीड़ित परिजनों से मिलने पहुंचे. जहां पहुंचकर उन्होंने परिवार को हर संभव मदद का भरोसा दिलाया.

Etv Bharat
म्यांमार में फंसे विधान के परिजनों से मिले प्रेमचंद (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : May 31, 2024, 4:35 PM IST

ऋषिकेश: कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने प्रतीतनगर रायवाला के 22 वर्षीय युवक के म्यामांर में फंसने को लेकर एसएसपी देहरादून से बातचीत की है. उन्होंने युवक की सकुशल वापसी तथा विदेश भेजने के नाम पर धोखाधड़ी करने वालें के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.

मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने युवक के म्यामांर में फंसने की सूचना मिलते ही परिजनों से मिलने इंद्रा कॉलोनी प्रतीतनगर रायवाला पहुंचे. यहां रंजीता गौतम ने बताया उनके बेटा 22 वर्षीय बेटा विधान गौतम 21 मई को एक कंपनी के माध्यम से काम के लिए थाइलैंड निकला था. युवक थाइलैंड न पहुंचकर म्यामांर पहुंच गया. उन्होंने बताया यह जानकारी स्वयं विधान गौतम ने फोन पर ऑडियों के माध्यम से परिजनों को दी.

रंजीता ने बताया उनके बेटे विधान के साथ धोखाधड़ी हुई है. उसके साथ देहरादून, खटीमा के युवक के अलावा देश के अन्य जगहों से भी युवक वहां फंसे हैं. युवक ने ऑडियों के जरिये बताया कि म्यामांर में उन पर अत्याचार किया जा रहा है.

प्रेमचंद अग्रवाल ने परिजनों की बातों को गंभीरता से लेते हुए तुरंत मौके से ही एसएसपी देहरादून को फोन किया. जिसमें उन्होंने सख्त निर्देशित करते हुए कहा कि युवक के साथ जिस कंपनी के लोगों ने धोखाधड़ी कर म्यांमार बॉर्डर पर भेजा, उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाए. साथ ही युवक की सकुशल वापसी के लिए रास्ता निकालने के लिए भी कहा गया है.

पढे़ं- चिनूक से केदारनाथ धाम पहुंची महिंद्रा थार कार, पुजारियों ने की पूजा अर्चना, जानें कौन करेंगे एसयूवी की सवारी - Mahindra Thar Car In Kedarnath Dham

ऋषिकेश: कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने प्रतीतनगर रायवाला के 22 वर्षीय युवक के म्यामांर में फंसने को लेकर एसएसपी देहरादून से बातचीत की है. उन्होंने युवक की सकुशल वापसी तथा विदेश भेजने के नाम पर धोखाधड़ी करने वालें के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.

मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने युवक के म्यामांर में फंसने की सूचना मिलते ही परिजनों से मिलने इंद्रा कॉलोनी प्रतीतनगर रायवाला पहुंचे. यहां रंजीता गौतम ने बताया उनके बेटा 22 वर्षीय बेटा विधान गौतम 21 मई को एक कंपनी के माध्यम से काम के लिए थाइलैंड निकला था. युवक थाइलैंड न पहुंचकर म्यामांर पहुंच गया. उन्होंने बताया यह जानकारी स्वयं विधान गौतम ने फोन पर ऑडियों के माध्यम से परिजनों को दी.

रंजीता ने बताया उनके बेटे विधान के साथ धोखाधड़ी हुई है. उसके साथ देहरादून, खटीमा के युवक के अलावा देश के अन्य जगहों से भी युवक वहां फंसे हैं. युवक ने ऑडियों के जरिये बताया कि म्यामांर में उन पर अत्याचार किया जा रहा है.

प्रेमचंद अग्रवाल ने परिजनों की बातों को गंभीरता से लेते हुए तुरंत मौके से ही एसएसपी देहरादून को फोन किया. जिसमें उन्होंने सख्त निर्देशित करते हुए कहा कि युवक के साथ जिस कंपनी के लोगों ने धोखाधड़ी कर म्यांमार बॉर्डर पर भेजा, उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाए. साथ ही युवक की सकुशल वापसी के लिए रास्ता निकालने के लिए भी कहा गया है.

पढे़ं- चिनूक से केदारनाथ धाम पहुंची महिंद्रा थार कार, पुजारियों ने की पूजा अर्चना, जानें कौन करेंगे एसयूवी की सवारी - Mahindra Thar Car In Kedarnath Dham

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.