दौसा. मेहंदीपुर बालाजी में एक नवजात लावारिस अवस्था में मिली है. बुधवार को दोपहर डेढ़ बजे मेहंदीपुर बालाजी बाईपास पर खेतों में काम कर रहे मजदूरों ने बालाजी चौकी पुलिस को बच्ची के मिलने की सूचना दी थी. बालाजी चौकी प्रभारी सुरेश कुमार पुलिस जाप्ते के साथ मौके पर पहुंचे और नवजात बच्ची को टोडाभीम अस्पताल में भर्ती कराया. बच्ची की हालत सामान्य बताई गई है. डॉक्टरों की देखरेख में नवजात बच्ची का इलाज जारी है. फिलहाल बालाजी चौकी पुलिस लावारिस मिली बच्ची के परिजनों की तलाश में जुटी हुई है.
24 से 48 घंटे के बीच हुई है डिलिवरी : डॉक्टर अमर सिंह मीना ने बताया कि बालाजी चौकी इंचार्ज एक नवजात बच्ची को लेकर अस्पताल में आए थे. इस बच्ची की डिलीवरी 24 से 48 घंटे के बीच में हुई है. बच्ची की प्री-मेच्योर डिलीवरी हुई है. डॉक्टरों के अनुसार बच्ची का वजन 1600 ग्राम है और वो पूरी तरह स्वस्थ है. लगातार उसकी मॉनिटरिंग की जा रही है. नवजात बच्ची के पास मिले टैग के आधार पर अनुमान लगाया जा रहा है कि डिलीवरी किसी प्राइवेट अस्पताल में हुई है.
पढ़ें. बाल कल्याण समिति को सौंपा गया लावारिस मिला नवजात, 17 दिन तक इलाज चला
खेत में काम कर रहे मजदूरों को नजर आई नवजात : बालाजी चौकी इंचार्ज सुरेश कुमार ने बताया कि बालाजी बाईपास पर खेत में मजदूर काम कर रहे थे. धूप ज्यादा होने के कारण मजदूर पास में ही बनी एक समाधि पर आराम करने के लिए गए थे. इस दौरान उन्हें वहां कपड़ों में लिपटी हुई नवजात बच्ची नजर आई. मजदूर नवजात को देखकर चौंक गए और पुलिस को सूचित किया. फिलहाल नवजात के परिजनों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है.