प्रयागराज : उत्तर प्रदेश लोक सेवा की तरफ से 27 अक्टूबर को प्रस्तावित पीसीएस 2024 की प्रारंभिक परीक्षा को स्थगित करने का आदेश जारी कर दिया है. यूपी लोक सेवा आयोग के परीक्षा नियंत्रक हर्ष देव पांडेय की तरफ से जारी विज्ञप्ति के जरिये बताया गया है कि अक्टूबर माह की 27 तारीख को होने वाली पीएसीएस 2024 की प्रारंभिक परीक्षा को स्थगित किया जाता है और उसकी जगह अब ये परीक्षा दिसम्बर माह के मध्य में करवाने की संभावना जताई गई है. फिलहाल इस परीक्षा को स्थगित करने के पीछे मुख्य कारण परीक्षा केंद्रों का तय न हो पाना बताया गया है.
यूपी लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित पीसीएस 2024 की प्रारंभिक परीक्षा को प्रदेश के अलग अलग जिलों से मानक के अनुसार परीक्षा केंद्र मिलने के बाद परीक्षा को करवाने की तारीख घोषित कर दी जाएगी. हालांकि इस विज्ञप्ति में यह संभावना जरूर जताई गई है कि दिसम्बर माह के मध्य में पीसीएस प्री परीक्षा आयोजित करवायी जा सकती है. परीक्षा केंद्र का निर्धारण होने के बाद परीक्षा की तारीख तय कर छात्रों को उसकी सूचना विज्ञप्ति के माध्यम से दी जाएगी. यूपी लोक सेवा आयोग की तरफ से जारी विज्ञप्ति में यह कहा गया है कि लोक सेवा आयोग (प्रक्रिया का विनमयन) अधिनियम 1985 में संशोधन के दृष्टिगत आयोग के परीक्षा कैलेंडर डेट 3 जून 2024 के अनुसार 27 अक्टूबर 2024 को आयोजित होने वाली सम्मिलित राज्य/ प्रवर अधीनस्थ सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2024 स्थगित की जाती है. अब उक्त परीक्षा आगामी दिसंबर माह के मध्य तक आयोजित किया जाना संभावित है.
छात्रों ने आयोग की मंशा पर उठाए सवाल
प्रतियोगी छात्र संघर्ष समिति के मीडिया प्रभारी प्रशांत पांडेय का कहना है कि आयोग ने जब पहले से तय तारीख पर होने वाली परीक्षा को स्थगित किया है तो उसके साथ ही परीक्षा की अगली तारीख भी घोषित करना चाहिए था. परीक्षा की तारीख अभी ना घोषित करना आयोग की मंशा पर सवाल खड़े कर रहा है. उनका कहना है कि आयोग इस परीक्षा को करने को लेकर गंभीर नहीं दिख रहा है. जिसका नतीजा है कि पीसीएस 2024 की प्रारंभिक परीक्षा कब होगी इसकी तारीख अभी तक तय नहीं हो सकी है. कुछ इसी तरह की बातें प्रतियोगी छात्र आशुतोष पांडेय ने भी कही है. उनका कहना है कि साल खत्म होने वाला है, लेकिन अभी तक पीसीएस प्री की परीक्षा की तारीख घोषित नहीं की जा सकी है. इसी के साथ आशुतोष पांडेय ने पिछले साल की तर्ज पर ही परीक्षा करवाने की मांग भी की है.