ETV Bharat / state

प्रयागराज महाकुंभ; किस तरह चल रहीं मेले की तैयारियां?, योगी सरकार के इन 7 अफसरों ने पीएम मोदी को बताया - PM MODI PRAYAGRAJ VISIT

संगम नगरी में 13 जनवरी से होगी महाकुंभ की शुरुआत. तैयारियों का जायजा लेने के लिए शहर पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी.

पीएम मोदी ने लिया महाकुंभ की तैयारियों का जायजा.
पीएम मोदी ने लिया महाकुंभ की तैयारियों का जायजा. (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : 2 hours ago

प्रयागराज : अगले साल 13 जनवरी से महाकुंभ की शुरुआत हो रही है. उससे ठीक एक महीने पहले पीएम नरेंद्र मोदी शुक्रवार को संगम नगरी पहुंचे. यहां उन्होंने अफसरों से दुनिया के सबसे बड़े धार्मिक आयोजन से जुड़ी तमाम कार्य योजनाओं की जानकारी ली. 8 अफसरों की टीम ने पीएम को स्वस्थ और डिजिटल महाकुंभ के बारे में विस्तार से अवगत कराया. इन 8 अफसरों में 7 अधिकारी उत्तर प्रदेश सरकार के थे, जबकि एक अफसर रेलवे के थे.

सीएम योगी और राज्यपाल के साथ महाकुंभ प्रदर्शनी में पहुंचे पीएम मोदी को अलग-अलग विभागों के 8 शीर्ष अफसरों ने फोटों के जरिए सरकार के इंतजामों की जानकारी दी. पीएम मोदी ने श्रद्धालुओं की सुरक्षा, स्वच्छता और सुविधाओं के बारे में पूछा.

मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने 45 दिन तक चलने वाले आयोजन की पूरी जानकारी दी. सबसे पहले मुख्य सचिव ने पीएम नरेंद्र मोदी को बताया कि किस तरह से महाकुम्भ को लेकर सरकार की तैयारी है. प्रमुख स्नान पर्व के साथ ही अन्य तैयारियों के संबंध में पीएम को बताया.

पर्यटन विभाग के प्रमुख सचिव मुकेश मेश्राम ने पर्यटन से जुड़ी विकास परियोजनाओं के बारे के पीएम को विस्तार से बताया. उनके बाद प्रमुख सचिव नगर विकास अमृत अभिजात ने भी पीएम मोदी को उनके विभाग की तरफ से किए जा रहे कार्यों के बारे में विस्तृत जानकारी दी.

पीडब्ल्यूडी के प्रमुख सचिव अजय चौहान ने पीएम को लोकनिर्माण विभाग की तरफ से कराए जा रहे कार्यों के साथ ही अब तक पूरे हो चुके कार्यों की जानकारी दी. वहीं पांचवें स्थान पर प्रयागराज के मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत ने पीएम मोदी को विकास कार्यों से जुड़ी सभी जानकारी दी. नई योजनाओं के बारे में भी बताया. स्वच्छता और सुविधाओं के बारे में पीएम को जानकारी दी.

इसके बाद महाकुम्भ मेला की विशेष कार्याधिकारी आकांक्षा राना ने स्वच्छ महाकुम्भ को लेकर प्रयागराज मेला प्राधिकरण की तरफ से चलाई जा रही योजनाओं के बारे में बताया. इसके साथ ही उन्होंने श्रद्धालुओं की सहूलियत के लिए किए जाने वाले उपायों की जानकारी भी दी.

प्रयागराज जोन के एडीजी भानु भास्कर ने भी पीएम को श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए किए जा रहे व्यवस्थाओं और उपायों के बारे में बताया. एडीजी जोन ने महाकुम्भ के दौरान किसी भी प्रकार की आपात स्थितियों में पुलिस की तैयारियों क्या रहेंगी उसके बारे में भी पीएम नरेंद्र मोदी को विस्तार से जानकारी दी.

अंत में रेलवे बोर्ड के चेयरमैन सतीश कुमार ने महाकुम्भ को देखते हुए रेल मंत्रालय की तरफ से श्रद्धालुओं को दी जाने वाली सभी प्रकार की सुविधाओं के विषय में विस्तार से जानकारी दी. पीएम ने भी सवाल कर कई जानकारियां लीं. इस दौरान यूपी की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, बृजेश पाठक भी मौजूद थे.

यह भी पढ़ें : पीएम मोदी प्रयागराज दौरा; 5500 करोड़ की परियोजनाओं का किया लोकार्पण, बोले-कुंभ एकता का महायज्ञ

प्रयागराज : अगले साल 13 जनवरी से महाकुंभ की शुरुआत हो रही है. उससे ठीक एक महीने पहले पीएम नरेंद्र मोदी शुक्रवार को संगम नगरी पहुंचे. यहां उन्होंने अफसरों से दुनिया के सबसे बड़े धार्मिक आयोजन से जुड़ी तमाम कार्य योजनाओं की जानकारी ली. 8 अफसरों की टीम ने पीएम को स्वस्थ और डिजिटल महाकुंभ के बारे में विस्तार से अवगत कराया. इन 8 अफसरों में 7 अधिकारी उत्तर प्रदेश सरकार के थे, जबकि एक अफसर रेलवे के थे.

सीएम योगी और राज्यपाल के साथ महाकुंभ प्रदर्शनी में पहुंचे पीएम मोदी को अलग-अलग विभागों के 8 शीर्ष अफसरों ने फोटों के जरिए सरकार के इंतजामों की जानकारी दी. पीएम मोदी ने श्रद्धालुओं की सुरक्षा, स्वच्छता और सुविधाओं के बारे में पूछा.

मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने 45 दिन तक चलने वाले आयोजन की पूरी जानकारी दी. सबसे पहले मुख्य सचिव ने पीएम नरेंद्र मोदी को बताया कि किस तरह से महाकुम्भ को लेकर सरकार की तैयारी है. प्रमुख स्नान पर्व के साथ ही अन्य तैयारियों के संबंध में पीएम को बताया.

पर्यटन विभाग के प्रमुख सचिव मुकेश मेश्राम ने पर्यटन से जुड़ी विकास परियोजनाओं के बारे के पीएम को विस्तार से बताया. उनके बाद प्रमुख सचिव नगर विकास अमृत अभिजात ने भी पीएम मोदी को उनके विभाग की तरफ से किए जा रहे कार्यों के बारे में विस्तृत जानकारी दी.

पीडब्ल्यूडी के प्रमुख सचिव अजय चौहान ने पीएम को लोकनिर्माण विभाग की तरफ से कराए जा रहे कार्यों के साथ ही अब तक पूरे हो चुके कार्यों की जानकारी दी. वहीं पांचवें स्थान पर प्रयागराज के मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत ने पीएम मोदी को विकास कार्यों से जुड़ी सभी जानकारी दी. नई योजनाओं के बारे में भी बताया. स्वच्छता और सुविधाओं के बारे में पीएम को जानकारी दी.

इसके बाद महाकुम्भ मेला की विशेष कार्याधिकारी आकांक्षा राना ने स्वच्छ महाकुम्भ को लेकर प्रयागराज मेला प्राधिकरण की तरफ से चलाई जा रही योजनाओं के बारे में बताया. इसके साथ ही उन्होंने श्रद्धालुओं की सहूलियत के लिए किए जाने वाले उपायों की जानकारी भी दी.

प्रयागराज जोन के एडीजी भानु भास्कर ने भी पीएम को श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए किए जा रहे व्यवस्थाओं और उपायों के बारे में बताया. एडीजी जोन ने महाकुम्भ के दौरान किसी भी प्रकार की आपात स्थितियों में पुलिस की तैयारियों क्या रहेंगी उसके बारे में भी पीएम नरेंद्र मोदी को विस्तार से जानकारी दी.

अंत में रेलवे बोर्ड के चेयरमैन सतीश कुमार ने महाकुम्भ को देखते हुए रेल मंत्रालय की तरफ से श्रद्धालुओं को दी जाने वाली सभी प्रकार की सुविधाओं के विषय में विस्तार से जानकारी दी. पीएम ने भी सवाल कर कई जानकारियां लीं. इस दौरान यूपी की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, बृजेश पाठक भी मौजूद थे.

यह भी पढ़ें : पीएम मोदी प्रयागराज दौरा; 5500 करोड़ की परियोजनाओं का किया लोकार्पण, बोले-कुंभ एकता का महायज्ञ

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.