ETV Bharat / state

प्रयागराज महाकुंभ 2025; मेले में आने वाले श्रद्धालु करा सकेंगे एक्सरे-MRI समेत कई जांचें - PRAYAGRAJ MAHA KUMBH 2025

MAHA KUMBH MEDICAL SERVICE : श्रद्धालुओं के लिए बन रहा हाईटेक अस्पताल. 10 लाख ओपीडी की कराई जा रही व्यवस्था.

मेले में कई तरह की जांच की सुविधा भी मिल सकेगी.
मेले में कई तरह की जांच की सुविधा भी मिल सकेगी. (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 28, 2024, 8:24 AM IST

प्रयागराज : महाकुंभ 2025 में आने वाले श्रद्धालुओं को कई तरह की सुविधाएं मुहैया कराने के लिए बड़े पैमाने पर तैयारी चल रही है. योगी सरकार मेले में आने वाले लोगों की स्वास्थ्य की देखभाल के लिए भी पुख्ता इंतजाम कर रही है. विभागीय अफसरों को 15 दिसंबर तक सभी तैयारियां पूरी करने के निर्देश दिए गए हैं. मेले में श्रद्धालु एक्सरे, एमआरआई के अलावा विभिन्न तरह की जांचें भी करा सकेंगे. स्वास्थ्य विभाग ने 10 लाख ओपीडी और 10 हजार आईपीडी की तैयारी पूरी कर ली है.

महाकुंभ मेले में बेहतर चिकित्सा सेवाएं भी मिलेंगी. (Video Credit; ETV Bharat)

श्रद्धालुओं के स्वास्थ्य की जांच के लिए हाईटेक अस्थायी अस्पताल बनाए जा रहे हैं. इसमें रायबरेली एम्स के चिकित्सकों की टीम भी लोगों की देखभाल के लिए मौजूद रहेगी. महाकुंभ के लिए 77.5 करोड़ रुपए से ज्यादा के 43 प्रोजेक्ट पर काम किया जा रहा है. संयुक्त निदेशक (चिकित्सा स्वास्थ्य) प्रयागराज वीके मिश्र ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर महाकुंभ के दौरान स्वास्थ्य विभाग सभी इंतजाम पुख्ता करने में जुटा है.

संयुक्त निदेशक ने बताया कि मेले में आने वाले किसी भी श्रद्धालु को स्वास्थ्य संबंधी कोई समस्या ना आने पाए इसके लिए स्वास्थ्य विभाग के अफसरों की टीम दिन-रात काम में लगी है. इसके तहत 100 बेड का अस्पताल परेड ग्राउंड में तैयार किया जा रहा है. वहीं, महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए हर प्रकार की जांच की सुविधा मौजूद रहे, इसकी व्यवस्था बनाई जा रही है. इसके अलावा 10 लाख ओपीडी और 10 हजार आईपीडी तैयार रखने का लक्ष्य भी रखा गया है.

महाकुंभ को नव्य, भव्य और दिव्य बनाने को लेकर योगी सरकार ने विभागीय अधिकारियों को निर्धारित समय में इंतजाम पूरे रखने के निर्देश दिए हैं. इसके तहत बड़ी संख्या में आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न होने पाए, इसके लिए यहां के सभी प्रमुख अस्पतालों को अपग्रेड किया जा रहा है. संयुक्त निदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य के अनुसार महाकुंभ में एक भी श्रद्धालु को कोई परेशानी न होने पाए, इसके लिए विभागीय अधिकारियों की टीम दिन-रात काम में लगी है.

यह भी पढ़ें : महाकुंभ 2025 में श्रद्धालुओं को नहीं होगी दिक्कत, योगी सरकार ने की ये खास तैयारी

प्रयागराज : महाकुंभ 2025 में आने वाले श्रद्धालुओं को कई तरह की सुविधाएं मुहैया कराने के लिए बड़े पैमाने पर तैयारी चल रही है. योगी सरकार मेले में आने वाले लोगों की स्वास्थ्य की देखभाल के लिए भी पुख्ता इंतजाम कर रही है. विभागीय अफसरों को 15 दिसंबर तक सभी तैयारियां पूरी करने के निर्देश दिए गए हैं. मेले में श्रद्धालु एक्सरे, एमआरआई के अलावा विभिन्न तरह की जांचें भी करा सकेंगे. स्वास्थ्य विभाग ने 10 लाख ओपीडी और 10 हजार आईपीडी की तैयारी पूरी कर ली है.

महाकुंभ मेले में बेहतर चिकित्सा सेवाएं भी मिलेंगी. (Video Credit; ETV Bharat)

श्रद्धालुओं के स्वास्थ्य की जांच के लिए हाईटेक अस्थायी अस्पताल बनाए जा रहे हैं. इसमें रायबरेली एम्स के चिकित्सकों की टीम भी लोगों की देखभाल के लिए मौजूद रहेगी. महाकुंभ के लिए 77.5 करोड़ रुपए से ज्यादा के 43 प्रोजेक्ट पर काम किया जा रहा है. संयुक्त निदेशक (चिकित्सा स्वास्थ्य) प्रयागराज वीके मिश्र ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर महाकुंभ के दौरान स्वास्थ्य विभाग सभी इंतजाम पुख्ता करने में जुटा है.

संयुक्त निदेशक ने बताया कि मेले में आने वाले किसी भी श्रद्धालु को स्वास्थ्य संबंधी कोई समस्या ना आने पाए इसके लिए स्वास्थ्य विभाग के अफसरों की टीम दिन-रात काम में लगी है. इसके तहत 100 बेड का अस्पताल परेड ग्राउंड में तैयार किया जा रहा है. वहीं, महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए हर प्रकार की जांच की सुविधा मौजूद रहे, इसकी व्यवस्था बनाई जा रही है. इसके अलावा 10 लाख ओपीडी और 10 हजार आईपीडी तैयार रखने का लक्ष्य भी रखा गया है.

महाकुंभ को नव्य, भव्य और दिव्य बनाने को लेकर योगी सरकार ने विभागीय अधिकारियों को निर्धारित समय में इंतजाम पूरे रखने के निर्देश दिए हैं. इसके तहत बड़ी संख्या में आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न होने पाए, इसके लिए यहां के सभी प्रमुख अस्पतालों को अपग्रेड किया जा रहा है. संयुक्त निदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य के अनुसार महाकुंभ में एक भी श्रद्धालु को कोई परेशानी न होने पाए, इसके लिए विभागीय अधिकारियों की टीम दिन-रात काम में लगी है.

यह भी पढ़ें : महाकुंभ 2025 में श्रद्धालुओं को नहीं होगी दिक्कत, योगी सरकार ने की ये खास तैयारी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.