ETV Bharat / state

प्रयागराज महाकुंभ; बनारस आने वाले श्रद्धालुओं को कैंट रेलवे स्टेशन पर मिलेगा शाकाहारी भोजन, ठहरने की भी मिलेगी सुविधा - BANARAS CANTT STATION FACILITY

बिना लहसुन और प्याज के स्टेशन पर ही तैयार किया जाएगा खाना. रुकने के लिए तैयार कराए जा रहे 2 आश्रय हॉल.

महाकुंभ के श्रद्धालुओं को स्टेशन पर मिलेगा शुद्ध खाना.
महाकुंभ के श्रद्धालुओं को स्टेशन पर मिलेगा शुद्ध खाना. (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 30, 2024, 7:46 AM IST

वाराणसी/मिर्जापुर : महाकुंभ की तैयारियों में यूपी सरकार के साथ रेलवे ने पूरी ताकत झोंक दी है. यात्रियों के सुविधाओं से संबंधित सभी चीजों पर ध्यान दिया जा रहा है. वाराणसी कैंट स्टेशन पर भी विशेष इंतजाम किए जा रहे हैं. अब अतिरिक्त फोर्स की तैनाती के साथ स्टेशन परिसर में मेले के दौरान श्रद्धालुओं को पूरी तरह से शाकाहारी भोजन और फल मिल सकेगा. बिना लहसुन और प्याज वाले ये भोजन स्टेशन पर ही तैयार किए जाएंगे. यात्रियों के ठहरने के लिए 2 बड़े यात्री आश्रालय की भी व्यवस्था की गई है. यात्रियों के रुकने के लिए अब इधर-उधर भटकना नहीं पड़ेगा. वहीं मिर्जापुर के स्टेशनों पर भी महाकुंभ को लेकर बड़े पैमाने पर तैयारियां चल रहीं हैं.

यात्रियों के लिए कैंट स्टेशन पर बढ़ाई जा रहीं सुविधाएं. (Video Credit; ETV Bharat)

दरअसल, महाकुंभ के दौरान लोग वाराणसी भी पहुंचेंगे. ऐसे में कैंट रेलवे स्टेशन ने महाकुंभ को लेकर तैयारियां कर ली हैं. श्रद्धालुओं के भीड़ को देखते हुए स्टेशन पर अतिरिक्त जीआरपी के जवान, आरपीएफ के जवान के साथ अन्य स्टाफ की मौजूदगी रहेगी. इसके साथ ही सीसीटीवी कैमरे से पूरा परिसर लैश होगा, यही नहीं ठहरने के लिए भी यात्रियों के उत्तम व्यवस्था की जा रही है.

खाने-पीने की चीजों में शुद्धता पर जोर.
खाने-पीने की चीजों में शुद्धता पर जोर. (Photo Credit; ETV Bharat)

कैंट रेलवे स्टेशन पर मिलेगा शुद्ध खाना : एडीआरएम एसएम शर्मा ने बताया कि, महाकुंभ के मद्देनजर स्टेशन पर 100 आरपीएफ के जवानों के साथ साथ अतिरिक्त कमर्शियल स्टाफ पूरे महाकुंभ के दौरान ड्यूटी पर तैनात होंगे. इसके अलावा दो आश्रय हॉल भी बनाया जा रहा है. यहां यात्रियों को सारी सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी. इसके अलावा महाकुंभ से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए स्टेशन परिसर पूरी तरह से शाकाहारी भोजन का इंतजाम रहेगा. वेंडर को निर्देशित करते हुए विशेष शुद्धता रखने की हिदायत दी गई है. शुद्ध पानी और फल प्लेटफार्म पर उपलब्ध होंगे. इसके साथ ही स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर बिना लहसुन-प्याज की भी भोजन की व्यवस्था की गई है.

श्रद्धालुओं को मिलेंगे शुद्ध फल.
श्रद्धालुओं को मिलेंगे शुद्ध फल. (Photo Credit; ETV Bharat)

40 अतिरिक्त कैमरे भी लगेंगे : वाराणसी कैंट स्टेशन मुख्य स्टेशन होने के कारण यहां प्रत्येक दिन एक लाख यात्रियों का आवागमन होता है. ऐसे में कुंभ के दौरान ये भीड़ दोगुने से ज्यादा होने की संभावना है. स्पेशल ट्रेन की सुविधाओं से लेकर बाकी सभी इंतजाम की सुविधा इस स्टेशन पर दिए जाने की तैयारी अब अंतिम चरण में है. स्टेशन डायरेक्टर अर्पित गुप्ता के अनुसार अतिरिक्त फोर्स के साथ जहां स्टेशन की सुरक्षा व्यवस्था को लैश किया जा रहा है तो इसके साथ ही 40 से ज्यादा अतिरिक्त सीसीटीवी कैमरे भी लगाए जा रहे हैं. इसके साथ ही डेमो के रूप में मुख्य अलग-अलग गेटों पर सुरक्षा कर्मी भी पूरे लाव लश्कर के साथ तैनात रहेंगे. लगातार अलग-अलग फेज में निरीक्षण व मॉक ड्रिल के जरिए परिसर की सुरक्षा व्यवस्था को और भी ज्यादा मजबूत किया जा रहा है.

रुकने के लिए बनाए जा रहे आश्रालय.
रुकने के लिए बनाए जा रहे आश्रालय. (Photo Credit; ETV Bharat)
कैंट रेलवे स्टेशन पर बढ़ रहीं सुविधाएं.
कैंट रेलवे स्टेशन पर बढ़ रहीं सुविधाएं. (Photo Credit; ETV Bharat)

मिर्जापुर में रेलवे स्टेशन का निरीक्षण : महाकुंभ मेला 2025 की तैयारियों की लेकर मिर्जापुर पहुंचे एडीजी जोन जीआरपी प्रकाश डी ने अफसरों के साथ विंध्याचल रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया. यात्रियों को मिलने वाली सुविधाओं को लेकर टिकट काउंटर, फुट ब्रिज, एस्केलेटर, खान-पान के स्टाल आदि को देखा. मीडिया से बातचीत में एडीजी जोन ने बताया कि महाकुंभ में करोड़ों की संख्या में दर्शनार्थियों का आवागमन रेल मार्ग से होने की संभावना के मद्देनजर मिर्जापुर और विंध्याचल रेलवे स्टेशन का महत्व काफी बढ़ जाता है. लिहाजा यहां यात्रियों की सुविधा का पूरा ध्यान रखा जा रहा है.

यह भी पढ़ें : महाकुंभ 2025: अखाड़े में आकर्षण का केंद्र बनीं धर्म ध्वजाएं, इनके बिना नहीं शुरू होता कोई शुभ काम

वाराणसी/मिर्जापुर : महाकुंभ की तैयारियों में यूपी सरकार के साथ रेलवे ने पूरी ताकत झोंक दी है. यात्रियों के सुविधाओं से संबंधित सभी चीजों पर ध्यान दिया जा रहा है. वाराणसी कैंट स्टेशन पर भी विशेष इंतजाम किए जा रहे हैं. अब अतिरिक्त फोर्स की तैनाती के साथ स्टेशन परिसर में मेले के दौरान श्रद्धालुओं को पूरी तरह से शाकाहारी भोजन और फल मिल सकेगा. बिना लहसुन और प्याज वाले ये भोजन स्टेशन पर ही तैयार किए जाएंगे. यात्रियों के ठहरने के लिए 2 बड़े यात्री आश्रालय की भी व्यवस्था की गई है. यात्रियों के रुकने के लिए अब इधर-उधर भटकना नहीं पड़ेगा. वहीं मिर्जापुर के स्टेशनों पर भी महाकुंभ को लेकर बड़े पैमाने पर तैयारियां चल रहीं हैं.

यात्रियों के लिए कैंट स्टेशन पर बढ़ाई जा रहीं सुविधाएं. (Video Credit; ETV Bharat)

दरअसल, महाकुंभ के दौरान लोग वाराणसी भी पहुंचेंगे. ऐसे में कैंट रेलवे स्टेशन ने महाकुंभ को लेकर तैयारियां कर ली हैं. श्रद्धालुओं के भीड़ को देखते हुए स्टेशन पर अतिरिक्त जीआरपी के जवान, आरपीएफ के जवान के साथ अन्य स्टाफ की मौजूदगी रहेगी. इसके साथ ही सीसीटीवी कैमरे से पूरा परिसर लैश होगा, यही नहीं ठहरने के लिए भी यात्रियों के उत्तम व्यवस्था की जा रही है.

खाने-पीने की चीजों में शुद्धता पर जोर.
खाने-पीने की चीजों में शुद्धता पर जोर. (Photo Credit; ETV Bharat)

कैंट रेलवे स्टेशन पर मिलेगा शुद्ध खाना : एडीआरएम एसएम शर्मा ने बताया कि, महाकुंभ के मद्देनजर स्टेशन पर 100 आरपीएफ के जवानों के साथ साथ अतिरिक्त कमर्शियल स्टाफ पूरे महाकुंभ के दौरान ड्यूटी पर तैनात होंगे. इसके अलावा दो आश्रय हॉल भी बनाया जा रहा है. यहां यात्रियों को सारी सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी. इसके अलावा महाकुंभ से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए स्टेशन परिसर पूरी तरह से शाकाहारी भोजन का इंतजाम रहेगा. वेंडर को निर्देशित करते हुए विशेष शुद्धता रखने की हिदायत दी गई है. शुद्ध पानी और फल प्लेटफार्म पर उपलब्ध होंगे. इसके साथ ही स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर बिना लहसुन-प्याज की भी भोजन की व्यवस्था की गई है.

श्रद्धालुओं को मिलेंगे शुद्ध फल.
श्रद्धालुओं को मिलेंगे शुद्ध फल. (Photo Credit; ETV Bharat)

40 अतिरिक्त कैमरे भी लगेंगे : वाराणसी कैंट स्टेशन मुख्य स्टेशन होने के कारण यहां प्रत्येक दिन एक लाख यात्रियों का आवागमन होता है. ऐसे में कुंभ के दौरान ये भीड़ दोगुने से ज्यादा होने की संभावना है. स्पेशल ट्रेन की सुविधाओं से लेकर बाकी सभी इंतजाम की सुविधा इस स्टेशन पर दिए जाने की तैयारी अब अंतिम चरण में है. स्टेशन डायरेक्टर अर्पित गुप्ता के अनुसार अतिरिक्त फोर्स के साथ जहां स्टेशन की सुरक्षा व्यवस्था को लैश किया जा रहा है तो इसके साथ ही 40 से ज्यादा अतिरिक्त सीसीटीवी कैमरे भी लगाए जा रहे हैं. इसके साथ ही डेमो के रूप में मुख्य अलग-अलग गेटों पर सुरक्षा कर्मी भी पूरे लाव लश्कर के साथ तैनात रहेंगे. लगातार अलग-अलग फेज में निरीक्षण व मॉक ड्रिल के जरिए परिसर की सुरक्षा व्यवस्था को और भी ज्यादा मजबूत किया जा रहा है.

रुकने के लिए बनाए जा रहे आश्रालय.
रुकने के लिए बनाए जा रहे आश्रालय. (Photo Credit; ETV Bharat)
कैंट रेलवे स्टेशन पर बढ़ रहीं सुविधाएं.
कैंट रेलवे स्टेशन पर बढ़ रहीं सुविधाएं. (Photo Credit; ETV Bharat)

मिर्जापुर में रेलवे स्टेशन का निरीक्षण : महाकुंभ मेला 2025 की तैयारियों की लेकर मिर्जापुर पहुंचे एडीजी जोन जीआरपी प्रकाश डी ने अफसरों के साथ विंध्याचल रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया. यात्रियों को मिलने वाली सुविधाओं को लेकर टिकट काउंटर, फुट ब्रिज, एस्केलेटर, खान-पान के स्टाल आदि को देखा. मीडिया से बातचीत में एडीजी जोन ने बताया कि महाकुंभ में करोड़ों की संख्या में दर्शनार्थियों का आवागमन रेल मार्ग से होने की संभावना के मद्देनजर मिर्जापुर और विंध्याचल रेलवे स्टेशन का महत्व काफी बढ़ जाता है. लिहाजा यहां यात्रियों की सुविधा का पूरा ध्यान रखा जा रहा है.

यह भी पढ़ें : महाकुंभ 2025: अखाड़े में आकर्षण का केंद्र बनीं धर्म ध्वजाएं, इनके बिना नहीं शुरू होता कोई शुभ काम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.