ETV Bharat / state

प्रयागराज महाकुंभ; यात्रियों की सुविधा के लिए इस बार चलेंगी 36 स्पेशल ट्रेनें, 3700 रेलवे कर्मचारी होंगे तैनात

MAHA KUMBH TRAIN FACILITY : मेले की तैयारियों को लेकर नॉर्दन रेलवे महाप्रबंधक अशोक कुमार वर्मा पहुंचे वाराणसी.

पिछली बार से इस बार 14 स्पेशल ट्रेनें ज्यादा चलाई जाएंगी.
पिछली बार से इस बार 14 स्पेशल ट्रेनें ज्यादा चलाई जाएंगी. (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 21, 2024, 9:36 AM IST

वाराणसी : महाकुंभ मेला की तैयारी का जायजा लेने के लिए नॉर्दर्न रेलवे के महाप्रबंधक अशोक कुमार वर्मा बुधवार की दोपहर वाराणसी पहुंचे. मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि मेले में आने-जाने के लिए हमेशा श्रद्धालु प्रयागराज जंक्शन का ही प्रयोग करते आए हैं, इस बार फाफामऊ स्टेशन का भी प्रयोग कर सकेंगे. पिछली बार कुंभ मेले के लिए 22 स्पेशल ट्रेनें चलाई गई थीं. इस बार 36 ट्रेनें चलाई जाएंगी. 3700 रेलवे कर्मचारी बढ़ाए जाएंगे. सुरक्षा की दृष्टि से आरपीएफ, जीआरपी, पुलिस प्रशासन की तैनाती भी रहेगी.

वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन पर एनआर रेलवे के महाप्रबंधक अशोक कुमार वर्मा ने बताया कि कुंभ मेले को देखते हुए तीन प्रमुख केंद्र वाराणसी, अयोध्या एवं प्रयागराज हैं. इसमें पिछले अनुभव को लेकर तैयारियां की जा रहीं हैं. हम लोगों के अनुसार इसमें यात्रियों की संख्या बढ़ेगी. उन्होंने बताया कि फाफामऊ एवं प्रयागराज जंक्शन से 36 स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी. इस दोनों जगहों पर 70 हजार लोगों की होल्डिंग की व्यवस्था की गई है.

महाप्रबंधक अशोक कुमार वर्मा पहुंचे वाराणसी.
महाप्रबंधक अशोक कुमार वर्मा पहुंचे वाराणसी. (Photo Credit; ETV Bharat)

महाप्रबंधक ने बताया कि स्नान करने के बाद लोग जब स्टेशन पहुंचेंगे तो उनको प्लेटफार्म पर नहीं छोड़ा जाएगा. ट्रेन जब आ जाएगी तो आरपीएफ के माध्यम से रस्सी के सहारे एक रास्ता बनाकर ट्रेन के हिसाब से लोगों को व्यवस्थित करके उसमें बैठाया जाएगा. इसमें महिलाओं बच्चों एवं बुजुर्ग सबसे पहले वरीयता देखकर बैठाया जाएगा. दोनों स्टेशनों में मेडिकल सेटअप किया गया है.

अशोक कुमार वर्मा ने आगे बताया कि इस भीड़ को मैनेज करने के 1700 आरपीएफ के जवान सहित 3700 लोगों तैनाती की जाएगी. कुंभ मेले के दौरान श्रद्धालुओं की भीड़ अयोध्या और काशी की तरफ भी आएगी. इसको देखकर रेलवे प्रशासन ने तैयारी कर रखी है. अयोध्या के लिए हम लोगों ने पहले से ही तैयारी कर रखी है.

महाप्रबंधक ने बताया कि इस बार हम लोग फाफामऊ से भी ट्रेन चलाएंगे. अयोध्या में जब लोग पहुंचेंगे तो उनके लिए होल्डिंग एरिया पहले से ही बनाई गई है. अशोक कुमार ने बताया कि स्टेशन की कैटेगरी होती है जिसमें एनएसजी वन, एनएसजी टू, एनएसजी थ्री शामिल है. उत्तर रेलवे के 4 स्टेशन है नई दिल्ली में है. दिल्ली के बाहर ये पहला स्टेशन है जो एनएसजी वन स्टेशन है.

यह भी पढ़ें : महाकुंभ 2025: साधु-संतों की मौजूदगी में सभी 13 अखाड़ों को भूमि आवंटन की प्रक्रिया पूरी

वाराणसी : महाकुंभ मेला की तैयारी का जायजा लेने के लिए नॉर्दर्न रेलवे के महाप्रबंधक अशोक कुमार वर्मा बुधवार की दोपहर वाराणसी पहुंचे. मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि मेले में आने-जाने के लिए हमेशा श्रद्धालु प्रयागराज जंक्शन का ही प्रयोग करते आए हैं, इस बार फाफामऊ स्टेशन का भी प्रयोग कर सकेंगे. पिछली बार कुंभ मेले के लिए 22 स्पेशल ट्रेनें चलाई गई थीं. इस बार 36 ट्रेनें चलाई जाएंगी. 3700 रेलवे कर्मचारी बढ़ाए जाएंगे. सुरक्षा की दृष्टि से आरपीएफ, जीआरपी, पुलिस प्रशासन की तैनाती भी रहेगी.

वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन पर एनआर रेलवे के महाप्रबंधक अशोक कुमार वर्मा ने बताया कि कुंभ मेले को देखते हुए तीन प्रमुख केंद्र वाराणसी, अयोध्या एवं प्रयागराज हैं. इसमें पिछले अनुभव को लेकर तैयारियां की जा रहीं हैं. हम लोगों के अनुसार इसमें यात्रियों की संख्या बढ़ेगी. उन्होंने बताया कि फाफामऊ एवं प्रयागराज जंक्शन से 36 स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी. इस दोनों जगहों पर 70 हजार लोगों की होल्डिंग की व्यवस्था की गई है.

महाप्रबंधक अशोक कुमार वर्मा पहुंचे वाराणसी.
महाप्रबंधक अशोक कुमार वर्मा पहुंचे वाराणसी. (Photo Credit; ETV Bharat)

महाप्रबंधक ने बताया कि स्नान करने के बाद लोग जब स्टेशन पहुंचेंगे तो उनको प्लेटफार्म पर नहीं छोड़ा जाएगा. ट्रेन जब आ जाएगी तो आरपीएफ के माध्यम से रस्सी के सहारे एक रास्ता बनाकर ट्रेन के हिसाब से लोगों को व्यवस्थित करके उसमें बैठाया जाएगा. इसमें महिलाओं बच्चों एवं बुजुर्ग सबसे पहले वरीयता देखकर बैठाया जाएगा. दोनों स्टेशनों में मेडिकल सेटअप किया गया है.

अशोक कुमार वर्मा ने आगे बताया कि इस भीड़ को मैनेज करने के 1700 आरपीएफ के जवान सहित 3700 लोगों तैनाती की जाएगी. कुंभ मेले के दौरान श्रद्धालुओं की भीड़ अयोध्या और काशी की तरफ भी आएगी. इसको देखकर रेलवे प्रशासन ने तैयारी कर रखी है. अयोध्या के लिए हम लोगों ने पहले से ही तैयारी कर रखी है.

महाप्रबंधक ने बताया कि इस बार हम लोग फाफामऊ से भी ट्रेन चलाएंगे. अयोध्या में जब लोग पहुंचेंगे तो उनके लिए होल्डिंग एरिया पहले से ही बनाई गई है. अशोक कुमार ने बताया कि स्टेशन की कैटेगरी होती है जिसमें एनएसजी वन, एनएसजी टू, एनएसजी थ्री शामिल है. उत्तर रेलवे के 4 स्टेशन है नई दिल्ली में है. दिल्ली के बाहर ये पहला स्टेशन है जो एनएसजी वन स्टेशन है.

यह भी पढ़ें : महाकुंभ 2025: साधु-संतों की मौजूदगी में सभी 13 अखाड़ों को भूमि आवंटन की प्रक्रिया पूरी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.