ETV Bharat / state

प्रयागराज गंगा दशहरा के अवसर पर शुरू हुई गंगा आरती, कुंभ में होगा खास आयोजन - Ganga Aarti in Prayagraj - GANGA AARTI IN PRAYAGRAJ

प्रयागराज में गंगा दशहरा के अवसर गंगा आरती (GANGA AARTI IN PRAYAGRAJ) का शुभारंभ किया गया है. संगम महाआरती समिति का दावा है कि गंगा आरती कन्याएं ही करेंगी जो विश्व में पहली बार हो रहा है.

प्रयागराज में गंगा आरती.
प्रयागराज में गंगा आरती. (Photo Credit-Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jun 17, 2024, 10:16 AM IST

प्रयागराज में गंगा आरती. (Video Credit-Etv Bharat)

प्रयागराज : गंगा दशहरा के अवसर पर संगम नगरी प्रयागराज में गंगा आरती की नई परंपरा शुरू की गई है. खास बात यह है कि गंगा आरती कन्याओं के माध्यम से सम्पन्न कराई जाएगी. संगम महाआरती समिति के दावा है कि ऐसी गंगा आरती विश्व में पहली बार शुरू की गई है. महाआरती की ओर से कुंभ 2025 के अवसर पर भी भव्य कार्यक्रम आयोजित करने की तैयारी चल रही है.



सनातन मान्यता के अनुसार गंगा अवतरण के दिन प्रयागराज में गंगा दशहरा मनाया जाता है. आस्था है कि इस दिन गंगा में स्नान करने से सभी पापों से मुक्ति मिल जाती है और मोक्ष की प्राप्ति होती है. संगम महाआरती समिति, जिला प्रशासन और माघ मेला प्राधिकरण के साथ सहयोगी संस्था जय त्रिवेणी जय प्रयाग समिति के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को गंगा दशहरा गंगा आरती के साथ ही संपन्न हो गया.

खास रही कन्याओं की गंगा आरती : संगम महाआरती समिति की ओर से इस साल से गंगा आरती की नई परंपरा शुरू की गई. गंगा आरती अभी तक बटुक ब्राह्मण करते रहे हैं, लेकिन इस बार गंगा दशहरा के अवसर पर कन्याओं द्वारा आरती पूजन और वैदिक अनुष्ठान किया गया है. संगम महाआरती समिति के अध्यक्ष प्रदीप पांडेय के अनुसार अब गंगा आरती कन्याएं ही सम्मपन्न कराएंगी. यह हम सबके लिए सौभाग्य की बात है कि गंगा आरती की ऐसी परंपरा विश्व में पहली बार हो रही है. इस बार कुंभ के आयोजन में भी कन्याओं और महिलाओं की खास भूमिका होगी.

यह भी पढ़ें : आगरा में गंगा दशहरा की शाम यमुना की रेत से हुआ रॉयल सैंड बाथ

यह भी पढ़ें : Ganga Dussehra Today : गंगा दशहरा आज, स्नान, पूजा-पाठ और दान से मिलती है पापों से मुक्ति, जानें महत्व

प्रयागराज में गंगा आरती. (Video Credit-Etv Bharat)

प्रयागराज : गंगा दशहरा के अवसर पर संगम नगरी प्रयागराज में गंगा आरती की नई परंपरा शुरू की गई है. खास बात यह है कि गंगा आरती कन्याओं के माध्यम से सम्पन्न कराई जाएगी. संगम महाआरती समिति के दावा है कि ऐसी गंगा आरती विश्व में पहली बार शुरू की गई है. महाआरती की ओर से कुंभ 2025 के अवसर पर भी भव्य कार्यक्रम आयोजित करने की तैयारी चल रही है.



सनातन मान्यता के अनुसार गंगा अवतरण के दिन प्रयागराज में गंगा दशहरा मनाया जाता है. आस्था है कि इस दिन गंगा में स्नान करने से सभी पापों से मुक्ति मिल जाती है और मोक्ष की प्राप्ति होती है. संगम महाआरती समिति, जिला प्रशासन और माघ मेला प्राधिकरण के साथ सहयोगी संस्था जय त्रिवेणी जय प्रयाग समिति के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को गंगा दशहरा गंगा आरती के साथ ही संपन्न हो गया.

खास रही कन्याओं की गंगा आरती : संगम महाआरती समिति की ओर से इस साल से गंगा आरती की नई परंपरा शुरू की गई. गंगा आरती अभी तक बटुक ब्राह्मण करते रहे हैं, लेकिन इस बार गंगा दशहरा के अवसर पर कन्याओं द्वारा आरती पूजन और वैदिक अनुष्ठान किया गया है. संगम महाआरती समिति के अध्यक्ष प्रदीप पांडेय के अनुसार अब गंगा आरती कन्याएं ही सम्मपन्न कराएंगी. यह हम सबके लिए सौभाग्य की बात है कि गंगा आरती की ऐसी परंपरा विश्व में पहली बार हो रही है. इस बार कुंभ के आयोजन में भी कन्याओं और महिलाओं की खास भूमिका होगी.

यह भी पढ़ें : आगरा में गंगा दशहरा की शाम यमुना की रेत से हुआ रॉयल सैंड बाथ

यह भी पढ़ें : Ganga Dussehra Today : गंगा दशहरा आज, स्नान, पूजा-पाठ और दान से मिलती है पापों से मुक्ति, जानें महत्व

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.