ETV Bharat / state

राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय से पीएचडी, जानिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया और अंतिम तारीख - PhD Rajarshi Tandon Open University - PHD RAJARSHI TANDON OPEN UNIVERSITY

उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्व विद्यालय प्रयागराज 14 विषयों में पीएचडी (PhD Rajarshi Tandon Open Universit) कराएगा. इसके लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया एक अक्टूबर से शुरू हो कर दी गई है. दाखिला प्रक्रिया के बाबत पीएचडी प्रवेश विवरणिका का विमोचन भी किया गया है. पढ़िए विस्तृत खबर...

पीएचडी प्रवेश विवरणिका का विमोचन करते कुलपति प्रोफेसर सत्यकाम व अन्य.
पीएचडी प्रवेश विवरणिका का विमोचन करते कुलपति प्रोफेसर सत्यकाम व अन्य. (Photo Credit: ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 1, 2024, 3:18 PM IST

प्रयागराज: पीएचडी के लिए उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्व विद्यालय में ऑनलाइन आवेदन शुरू हो गया है. राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय की तरफ से सूचना जारी कर बताया गया है कि 14 विषयों में 40 सीटों पर दाखिले के लिए इच्छुक अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. कुलपति प्रोफेसर सत्यकाम ने पीएचडी प्रवेश विवरणिका का विमोचन भी किया है. पीएचडी में ऑनलाइन आवेदन के लिए अभ्यर्थी मुक्त विश्वविद्यालय के आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

जानकारी देते कुलपति प्रोफेसर सत्यकाम. (Video Credit : ETV Bharat)


उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय प्रयागराज में सत्र 2024-25 के लिए पीएचडी में प्रवेश के सूचना विवरणिका का विमोचन किया गया. यूपी राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर सत्यकाम ने मंगलवार को विवरणिका का विमोचन किया है.यूजीसी द्वारा समय समय पर जारी जारी निर्देशों के मुताबिक पीएचडी में प्रवेश के लिए 1 अक्टूबर से ऑनलाइन आवेदन शुरू हो गया है. विश्वविद्यालय के प्रवेश परीक्षा समिति के संयोजक प्रो. पीके पांडेय ने बताया कि कंप्यूटर विज्ञान, न्यूट्रीशन फूड एंड डाइटेटिक्स, पत्रकारिता एवं जनसंचार, वाणिज्य, मध्ययुगीन और आधुनिक इतिहास, व्यवसाय प्रशासन और व्यवसाय प्रबंधन, शिक्षा शास्त्र, संस्कृत और प्राकृत भाषा, सांख्यिकी, हिंदी और आधुनिक भारतीय भाषाएं, भूगोल, प्राचीन भारतीय इतिहास एवं पुरातत्व, गणित तथा जंतु विज्ञान विषय में 40 सीटों पर प्रवेश होगा.

इन विषयों में पीएचडी करने के इच्छुक और अर्ह योग्यता रखने वाले अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. पीएचडी प्रवेश परीक्षा समिति के संयोजक प्रोफेसर पीके पांडेय ने बताया कि प्री पीएचडी प्रवेश परीक्षा में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन और प्रवेश परीक्षा शुल्क विश्वविद्यालय की वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन जमा कर सकते हैं. दाखिले के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, आवेदन और प्रवेश परीक्षा शुल्क जमा करने के लिए 26 अक्टूबर अंतिम तारीख तय किया गया है.

लेट फेस के साथ 27 अक्टूबर से 6 नवंबर तक ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है. ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरते समय हुई गड़बड़ियों में सुधार 7 नवम्बर से 12 नवम्बर तक किया जा सकेगा. जिसके बाद 18 नवम्बर को मुक्त विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर एडमिट कार्ड अपलोड कर दिए जाएंगे. जहां से अभ्यर्थी अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे.

यह भी पढ़ें : राजर्षि टंडन में पोस्ट ग्रेजुएशन और PHD में दाखिले को कल तक आवेदन का आखिरी मौका, जल्दी करें - Rajarshi Tandon Open University

यह भी पढ़ें : गोल्ड मेडल के साथ ही सास को खुश रहने के टिप्स भी राज्यपाल ने छात्राओं को दिए, RTOU को भी छात्रों की संख्या बढ़ाने की दी नसीहत - UPRTOP Convocation Prayagraj

प्रयागराज: पीएचडी के लिए उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्व विद्यालय में ऑनलाइन आवेदन शुरू हो गया है. राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय की तरफ से सूचना जारी कर बताया गया है कि 14 विषयों में 40 सीटों पर दाखिले के लिए इच्छुक अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. कुलपति प्रोफेसर सत्यकाम ने पीएचडी प्रवेश विवरणिका का विमोचन भी किया है. पीएचडी में ऑनलाइन आवेदन के लिए अभ्यर्थी मुक्त विश्वविद्यालय के आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

जानकारी देते कुलपति प्रोफेसर सत्यकाम. (Video Credit : ETV Bharat)


उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय प्रयागराज में सत्र 2024-25 के लिए पीएचडी में प्रवेश के सूचना विवरणिका का विमोचन किया गया. यूपी राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर सत्यकाम ने मंगलवार को विवरणिका का विमोचन किया है.यूजीसी द्वारा समय समय पर जारी जारी निर्देशों के मुताबिक पीएचडी में प्रवेश के लिए 1 अक्टूबर से ऑनलाइन आवेदन शुरू हो गया है. विश्वविद्यालय के प्रवेश परीक्षा समिति के संयोजक प्रो. पीके पांडेय ने बताया कि कंप्यूटर विज्ञान, न्यूट्रीशन फूड एंड डाइटेटिक्स, पत्रकारिता एवं जनसंचार, वाणिज्य, मध्ययुगीन और आधुनिक इतिहास, व्यवसाय प्रशासन और व्यवसाय प्रबंधन, शिक्षा शास्त्र, संस्कृत और प्राकृत भाषा, सांख्यिकी, हिंदी और आधुनिक भारतीय भाषाएं, भूगोल, प्राचीन भारतीय इतिहास एवं पुरातत्व, गणित तथा जंतु विज्ञान विषय में 40 सीटों पर प्रवेश होगा.

इन विषयों में पीएचडी करने के इच्छुक और अर्ह योग्यता रखने वाले अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. पीएचडी प्रवेश परीक्षा समिति के संयोजक प्रोफेसर पीके पांडेय ने बताया कि प्री पीएचडी प्रवेश परीक्षा में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन और प्रवेश परीक्षा शुल्क विश्वविद्यालय की वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन जमा कर सकते हैं. दाखिले के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, आवेदन और प्रवेश परीक्षा शुल्क जमा करने के लिए 26 अक्टूबर अंतिम तारीख तय किया गया है.

लेट फेस के साथ 27 अक्टूबर से 6 नवंबर तक ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है. ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरते समय हुई गड़बड़ियों में सुधार 7 नवम्बर से 12 नवम्बर तक किया जा सकेगा. जिसके बाद 18 नवम्बर को मुक्त विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर एडमिट कार्ड अपलोड कर दिए जाएंगे. जहां से अभ्यर्थी अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे.

यह भी पढ़ें : राजर्षि टंडन में पोस्ट ग्रेजुएशन और PHD में दाखिले को कल तक आवेदन का आखिरी मौका, जल्दी करें - Rajarshi Tandon Open University

यह भी पढ़ें : गोल्ड मेडल के साथ ही सास को खुश रहने के टिप्स भी राज्यपाल ने छात्राओं को दिए, RTOU को भी छात्रों की संख्या बढ़ाने की दी नसीहत - UPRTOP Convocation Prayagraj

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.