प्रयागराज : स्वरूप रानी नेहरू अस्पताल प्रयागराज के रेजिडेंट जूनियर डॉ. कार्तिकेय श्रीवास्तव की मौत के मामले पीड़ित के परिवारवालों की तहरीर पर केस दर्ज कर लिया गया है. डॉक्टर की बड़ी बहन ने तीन लोगों के खिलाफ नामजद तहरीर दी है. इसके बाद पुलिस ने दो जूनियर डॉक्टर और हड्डी विभाग के एक असिस्टेंट प्रोफेसर के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
बता दें, प्रयागराज के स्वरूप रानी नेहरू अस्पताल परिसर में शनिवार रात जूनियर डॉ. कार्तिकेय श्रीवास्तव अपनी कार के अंदर संदिग्ध अवस्था में मृत मिले थे. जिसके बाद परिचितों ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया, जहां डाॅक्टरों ने मौत की पुष्टि की. जिसके बाद डॉ. कार्तिकेय की बड़ी बहन अदिति श्रीवास्तव ने सोमवार को पुलिस को तीन लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज करवाया है. अदिति का आरोप है कि उनके भाई को साल भर से ज्यादा समय से परेशान किया जा रहा था. बिना आराम दिए लगातार ड्यूटी करवायी जाती थी. साथ ही हड्डी विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर ने जानबूझकर साल भर पहले की गई शिकायत पर जूनियर डॉ. शिवम गुप्ता के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की. शिकायत के बाद से डॉ. सचिन यादव जूनियर डॉ. शिवम गुप्ता के साथ मिलकर कार्तिकेय को परेशान कर रहे थे.
डीसीपी सिटी दीपक भूकर के अनुसार जूनियर डॉ. शिवम गुप्ता, डॉ. अनामिका और हड्डी विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. सचिन यादव के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. तहरीर में एक महिला जूनियर डॉक्टर का नाम भी शामिल है. तहरीर में बताया गया है कि महिला डाॅक्टर की दोस्ती कार्तिकेय से थी. कुछ दिनों पहले उनका ब्रेकअप हो चुका था. जिसके बाद दोनों एक दूसरे से संपर्क नहीं करते थे, लेकिन बाद में महिला डाॅक्टर की तरफ से कार्तिकेय को कॉल करके उसे परेशान किया जाने लगा था. डॉ. कार्तिकेय श्रीवास्तव की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत की वजह दम घुटना बताया गया है. साथ ही गले पर भी निशान मिले हैं. बिसरा प्रिजर्व कर लिया गया है.
यह भी पढ़ें : खौफनाक वारदात! डॉक्टर पत्नी की हत्या कर दहेज के संदूक में रखा शव, ऐसे खुला राज