ETV Bharat / state

प्रेमिका की हत्या के बाद लाश के पास पांच घंटे बैठा रहा युवक, फिर थाने जाकर कही ऐसी बात - Girlfriend murdered in Prayagraj - GIRLFRIEND MURDERED IN PRAYAGRAJ

प्रयागराज में प्रेमी ने शादीशुदा प्रेमिका को होटल में बुलाकर गला दबाकर हत्या (Girlfriend Murdered in Prayagraj) कर दी. इसके बाद पांच घंटे तक शव के पास बैठा रहा और बाद में थाने पहुंच कर सरेंडर दिया. पढ़िए पूरी...

प्रयागराज में युवती की हत्या.
प्रयागराज में युवती की हत्या. (Photo Credit: ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 16, 2024, 4:52 PM IST

प्रयागराज : प्रयागराज में शादीशुदा युवती के हत्या की सनसनीखेज वारदात सामने आई है. युवक ने अपनी शादीशुदा प्रेमिका को होटल में बुलाकर उसकी गला दबाकर हत्या कर दी. इसके बाद पांच घंटे तक लाश के पास बैठा रहा, फिर वह थाने पहुंचा और पुलिस वालों से कहा- मुझे गिरफ्तार कर लो. मैंने अपनी प्रेमिका को मार डाला है. उसकी लाश होटल के कमरे में पड़ी है.

मामला सोरांव के उसरही गांव के सामने रामजानकी गेस्ट हाउस का है. इस गेस्ट हाउस में ओयो होटल संचालित है. यहीं रविवार रात एक युवक विवेक अपने प्रेमिका के साथ पहुंचा था. दोनों ने एक कमरा बुक कराया था. होटल संचालक की मानें तो विवेक शाम को पांच लगभग बजे के करीब निकला. फिर रात के 8 बजे पुलिस आई और कमरे से शव बरामद किया गया.

सोरांव इंस्पेक्टर बृजेश कुमार तिवारी ने बताया कि रविवार शाम एक युवक थाने पहुंचा था. उसने कहा कि मैंने अपनी प्रेमिका को गला दबाकर मार डाला है. उसकी लाश उसरही गांव के सामने ओयो होटल में लाश पड़ी है. युवक ने अपना नाम विवेक और सराय गोपाल भदरी गांव का निवासी बताया. उसने कहा कि मेरा रिलेशनशिप एक युवती से करीब सात वर्ष पुराना था, लेकिन अब वो बदल गई थी और मुझे ब्लैकमेल कर रही थी. युवती पांच लाख रुपये देने का दबाव बना रही थी और झूठी रिपोर्ट लिखाने की धमकी दे रही थी. इंस्पेक्टर बृजेश कुमार तिवारी के अलावा एसीपी जंग बहादुर यादव क्राइम स्पॉट पर पहुंचे थे. शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है.




प्रयागराज : प्रयागराज में शादीशुदा युवती के हत्या की सनसनीखेज वारदात सामने आई है. युवक ने अपनी शादीशुदा प्रेमिका को होटल में बुलाकर उसकी गला दबाकर हत्या कर दी. इसके बाद पांच घंटे तक लाश के पास बैठा रहा, फिर वह थाने पहुंचा और पुलिस वालों से कहा- मुझे गिरफ्तार कर लो. मैंने अपनी प्रेमिका को मार डाला है. उसकी लाश होटल के कमरे में पड़ी है.

मामला सोरांव के उसरही गांव के सामने रामजानकी गेस्ट हाउस का है. इस गेस्ट हाउस में ओयो होटल संचालित है. यहीं रविवार रात एक युवक विवेक अपने प्रेमिका के साथ पहुंचा था. दोनों ने एक कमरा बुक कराया था. होटल संचालक की मानें तो विवेक शाम को पांच लगभग बजे के करीब निकला. फिर रात के 8 बजे पुलिस आई और कमरे से शव बरामद किया गया.

सोरांव इंस्पेक्टर बृजेश कुमार तिवारी ने बताया कि रविवार शाम एक युवक थाने पहुंचा था. उसने कहा कि मैंने अपनी प्रेमिका को गला दबाकर मार डाला है. उसकी लाश उसरही गांव के सामने ओयो होटल में लाश पड़ी है. युवक ने अपना नाम विवेक और सराय गोपाल भदरी गांव का निवासी बताया. उसने कहा कि मेरा रिलेशनशिप एक युवती से करीब सात वर्ष पुराना था, लेकिन अब वो बदल गई थी और मुझे ब्लैकमेल कर रही थी. युवती पांच लाख रुपये देने का दबाव बना रही थी और झूठी रिपोर्ट लिखाने की धमकी दे रही थी. इंस्पेक्टर बृजेश कुमार तिवारी के अलावा एसीपी जंग बहादुर यादव क्राइम स्पॉट पर पहुंचे थे. शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है.




यह भी पढ़ें : लिवइन में रह रही प्रेमिका की संदिग्ध मौत, परिजनों ने प्रेमी पर लगाया गला दबाकर हत्या करने का आरोप

यह भी पढ़ें : पिता से बदला लेने के लिए की मासूम की हत्या, शव को सूखे तालाब में फेंका, परिजनों के साथ बच्ची को तलाश रहा था आरोपी - Innocent child murdered

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.