शिमला: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने एक बार फिर से मंडी से बीजेपी प्रत्याशी कंगना रनौत पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कंगना रनौत को चुनावी मैदान में उतारने से बीजेपी के कई नेता और आरएसएस में भारी रोष है. वहीं, उन्होंने कहा प्रदेश की चारों लोकसभा सीटों और विधानसभा की 6 सीटों पर होने वाले उपचुनाव में इस बार कांग्रेस को सफलता मिलेगी. प्रतिभा सिंह ने कांग्रेस की जीत की वजह सीएम सुक्खू के डेढ़ साल के कार्यों का हवाला दिया. उन्होंने कहा हिमाचल में कांग्रेस सरकार ने 15 माह के कार्यकाल में सराहनीय कार्य किए हैं.
"आपदा में प्रदेश सरकार ने किया सराहनीय कार्य"
प्रतिभा सिंह ने कहा कि हिमाचल में पिछले साल आई आपदा से प्रदेश में भारी नुकसान हुआ था. इस त्रासदी में कई लोगों के घर बह गए थे और अन्य संपत्तियों को नुकसान हुआ था. ऐसे समय में प्रदेश सरकार ने लोगों को घर और जमीन उपलब्ध करवाई. वहीं, क्षतिग्रस्त सड़कों को सुधारकर बागवानों के सेब को समय रहते मंडियों तक पहुंचाया.
"राज्य कर्मचारियों को मिला OPS का तोहफा"
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने पर कर्मचारियों की सबसे बड़ी मांग ओल्ड पेंशन स्कीम की थी, जिसे सरकार बनने पर पहली कैबिनेट बैठक में पूरा किया गया. वहीं, राजस्थान में भाजपा सरकार ने सत्ता में आते ही ओल्ड पेंशन स्कीम को वापस ले लिया.
"सुक्खू सरकार ने किया महिलाओं का सम्मान"
प्रतिभा सिंह ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने लाहौल-स्पीति में महिलाओं को प्रतिमाह 1500 रुपये पेंशन देना शुरू कर दिया है और जल्द ही इसे प्रदेश के अन्य जिलों में शुरू किया जाएगा. इस उपलब्धि को कांग्रेस 6 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव में लोगों के बीच रखेगी.
"कंगना को टिकट देने से बीजेपी नेताओं और RSS में रोष"
प्रतिभा सिंह ने कहा कि कंगना रनौत को मंडी संसदीय क्षेत्र से बीजेपी ने लोकसभा चुनाव में बिना सोच-विचार किए टिकट दिया है. इस फैसले से बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं व RSS में रोष है. उन्होंने कहा कि कंगना रनौत को टिकट देने से हिंदू आहत हैं. इसके अलावा उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी विक्रमादित्य को इस सीट से ज्यादा फेवरेट बताया.
ये भी पढ़ें: हवा में बातें करती हैं कंगना रनौत, एक महीने बाद वापस लौट जाएंगी मुंबई: विक्रमादित्य सिंह