ETV Bharat / state

'9 साल में बिहार के विकास के लिए PM ने एक भी बैठक नहीं की', PK ने मोदी पर साधा निशाना - Prashant Kishor - PRASHANT KISHOR

Prashant Kishor: चुनावी राजनीतिकार प्रशांत किशोर ने बिहार के विकास को लेकर पीएम मोदी पर हमला किया है. उन्होंने कहा है कि पिछले 9 साल में पीएम मोदी ने बिहार के विकास के लिए एक भी बैठक नहीं की. फिर भी लोग कहते हैं कि मोदी जी से ही देश का कल्याण होगा.

Prashant Kishor
प्रशांत किशोर ने पीएम मोदी पर साधा निशाना (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : May 18, 2024, 2:58 PM IST

पटना: देशभर में चार चरणों में लोकसभा चुनाव हो चुका है. बिहार में पांचवें चरण में पांच लोकसभा सीटों के लिए 20 मई को चुनाव होंगे. इस बीच लोकसभा चुनाव को साधने के लिए राजनीतिक दलों ने पूरी ताकत झोंक रखी है. ऐसे में चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर भले ही लोकसभा चुनाव नहीं लड़ रहे हैं, लेकिन राजनीतिक दलों पर उनका हमला लगातार जारी है. इस बार प्रशांत किशोर ने पीएम मोदी पर बिहार के विकास को लेकर हमला किया है.

बिहार विकास के दौड़ में पीछे: दरअसल, बिहार विकास के दौड़ में पीछे रह गया है और इस पर सियासत भी होती रही है. चुनावी राजनीतिकार प्रशांत किशोर ने बिहार के पिछड़ेपन को लेकर सवाल खड़े किए हैं. प्रशांत किशोर ने कहा कि बिहार में डबल इंजन की सरकार थी, बावजूद इसके बिहार तरक्की के पथ पर क्यों नहीं आ पाया.

'मोदी को नहीं जानते थे': प्रशांत किशोर ने कहा कि लोकसभा चुनाव के बीच प्रधानमंत्री मोदी कई बार बिहार आ चुकें है. इसी बीच बिहार की जनता के हितों को लेकर अपनी स्पष्ट राय रख रहे जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने कहा कि आज लोग मुझसे कहते हैं कि मोदी आ जाएंगे तो बिहार सुधर जाएगा. लेकिन 2014 तक आधा से ज़्यादा बिहार मोदी को नहीं जानता था.

"आज के समय में जितने भी मोदी समर्थक हैं उन सबको मैं खुली चुनौती देता हूं कि पिछले 9 सालों में मोदी ने अगर बिहार के लिए एक भी बैठक की है तो उस बैठक की खबर दिखा दीजिए. हम आज से ही मोदी का झंडा लेकर चल देंगे. पिछले 9 सालों में मोदी ने बिहार के लिए एक बैठक तक नहीं की है. आज फिर भी हम लोग जाकर भाजपा को वोट दे रहे हैं तो बिहार की दुर्दशा कहां से सुधरेगी." - प्रशांत किशोर, चुनावी रणनीतिकार

'मोदी जी से ही देश का कल्याण होगा': उन्होंने कहा कि मैंने ही मोदी का प्रचार किया था. आज सब मोदी के भक्त हो गए हैं. उनको वोट देते हैं और हम से कहते हैं कि आपको पता है मोदी जी से ही देश का कल्याण होगा. मैं आपको बताने आया हूं मोदी ने बिहार का विकास किया या नहीं किया ये बात छोड़ दीजिए. मोदी के आने से बिहार को फायदा हुआ या नहीं हुआ ये भी छोड़ दीजिए. मोदी के आने से घरेलू गैस सिलेंडर 1250 रुपए और पैट्रोल 100 रुपये प्रति लीटर हो गया, ये बात पता है ना.

इसे भी पढ़े- '32 साल से लालटेन को वोट दे रहे हैं..', बोले PK- 'लालू ने किसी मुसलामान को क्यों नहीं बना दिया डिप्टी सीएम - Lok Sabha Election 2024

पटना: देशभर में चार चरणों में लोकसभा चुनाव हो चुका है. बिहार में पांचवें चरण में पांच लोकसभा सीटों के लिए 20 मई को चुनाव होंगे. इस बीच लोकसभा चुनाव को साधने के लिए राजनीतिक दलों ने पूरी ताकत झोंक रखी है. ऐसे में चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर भले ही लोकसभा चुनाव नहीं लड़ रहे हैं, लेकिन राजनीतिक दलों पर उनका हमला लगातार जारी है. इस बार प्रशांत किशोर ने पीएम मोदी पर बिहार के विकास को लेकर हमला किया है.

बिहार विकास के दौड़ में पीछे: दरअसल, बिहार विकास के दौड़ में पीछे रह गया है और इस पर सियासत भी होती रही है. चुनावी राजनीतिकार प्रशांत किशोर ने बिहार के पिछड़ेपन को लेकर सवाल खड़े किए हैं. प्रशांत किशोर ने कहा कि बिहार में डबल इंजन की सरकार थी, बावजूद इसके बिहार तरक्की के पथ पर क्यों नहीं आ पाया.

'मोदी को नहीं जानते थे': प्रशांत किशोर ने कहा कि लोकसभा चुनाव के बीच प्रधानमंत्री मोदी कई बार बिहार आ चुकें है. इसी बीच बिहार की जनता के हितों को लेकर अपनी स्पष्ट राय रख रहे जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने कहा कि आज लोग मुझसे कहते हैं कि मोदी आ जाएंगे तो बिहार सुधर जाएगा. लेकिन 2014 तक आधा से ज़्यादा बिहार मोदी को नहीं जानता था.

"आज के समय में जितने भी मोदी समर्थक हैं उन सबको मैं खुली चुनौती देता हूं कि पिछले 9 सालों में मोदी ने अगर बिहार के लिए एक भी बैठक की है तो उस बैठक की खबर दिखा दीजिए. हम आज से ही मोदी का झंडा लेकर चल देंगे. पिछले 9 सालों में मोदी ने बिहार के लिए एक बैठक तक नहीं की है. आज फिर भी हम लोग जाकर भाजपा को वोट दे रहे हैं तो बिहार की दुर्दशा कहां से सुधरेगी." - प्रशांत किशोर, चुनावी रणनीतिकार

'मोदी जी से ही देश का कल्याण होगा': उन्होंने कहा कि मैंने ही मोदी का प्रचार किया था. आज सब मोदी के भक्त हो गए हैं. उनको वोट देते हैं और हम से कहते हैं कि आपको पता है मोदी जी से ही देश का कल्याण होगा. मैं आपको बताने आया हूं मोदी ने बिहार का विकास किया या नहीं किया ये बात छोड़ दीजिए. मोदी के आने से बिहार को फायदा हुआ या नहीं हुआ ये भी छोड़ दीजिए. मोदी के आने से घरेलू गैस सिलेंडर 1250 रुपए और पैट्रोल 100 रुपये प्रति लीटर हो गया, ये बात पता है ना.

इसे भी पढ़े- '32 साल से लालटेन को वोट दे रहे हैं..', बोले PK- 'लालू ने किसी मुसलामान को क्यों नहीं बना दिया डिप्टी सीएम - Lok Sabha Election 2024

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.