ETV Bharat / state

प्रशांत किशोर के जनसुराज में जीतने का दम या 'खेल' बिगाड़ने का माद्दा? उपचुनाव से पता चलेगा PK पावर - PRASHANT KISHOR

बिहार विधानसभा की 4 सीटों पर उपचुनाव हैं. ऐसे में प्रशांत किशोर जनसुराज के साथ मैदान में उतरेंगे. ये चुनाव 2025 की झलक दिखानेवाला होगा.

जनसुराज की अग्नि परीक्षा
जनसुराज की अग्नि परीक्षा (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 15, 2024, 10:50 PM IST

पटना : बिहार में सत्ता का सेमीफाइनल होने जा रहा है. बिहार विधानसभा के चार सीटों पर उपचुनाव होने जा रहे हैं. उपचुनाव में तमाम राजनीतिक दल दो-दो हाथ के लिए तैयार हैं. चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर तीसरा कोण बनाने की कोशिश में है.

जनसुराज की अग्नि परीक्षा : बिहार में होने वाले उप चुनाव पर पूरे देश की निगाहें टिकी होंगी. खास बात यह है कि उपचुनाव में एनडीए और महागठबंधन को चुनौती देने के लिए प्रशांत किशोर जंग के मैदान में कूद चुके हैं. प्रशांत किशोर ने जनसुरज राजनीतिक दल का गठन किया है. जनसुराज की पहली अग्नि परीक्षा होने जा रही है.

दोनों गठबंधन को PK करेंगे डेंट? (ETV Bharat)

पहले PK करेंगे उम्मीदवारों की घोषणा : चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने 2 अक्टूबर को राजनीतिक दल का गठन किया है. दल के गठन के मौके पर ही प्रशांत किशोर ने उपचुनाव में उम्मीदवार उतारने की घोषणा कर दी थी. प्रशांत किशोर सबसे पहले बुधवार को उम्मीदवारों की घोषणा भी करने जा रहे हैं.

दोनों गठबंधन को डेंट करने की तैयारी : प्रशांत किशोर इमामगंज, बेलागंज, तरारी और रामगढ़ चारों सीटों पर उम्मीदवार तय कर चुके हैं. सबसे पहले ऐलान की तैयारी है. मिल रही जानकारी के मुताबिक प्रशांत किशोर दोनों ही गठबंधन को डेंट करने की तैयारी में है. बेलागंज विधानसभा सीट पर अल्पसंख्यक उम्मीदवार उतारने की तैयारी है. वहीं, तरारी सीट पर अगड़ी जाति से उम्मीदवार उतारा जा सकता है. रामगढ़ विधानसभा सीट पर नॉन राजपूत उम्मीदवार पर दाव लगाने की तैयारी है.

उपचुनाव में दिखेगी 2025 की झलक : जनसुराज पार्टी के वरिष्ठ नेता और प्रवक्ता संजय ठाकुर ने कहा है कि चारों सीटों पर हम मजबूती के साथ चुनाव लड़ने जा रहे हैं. विधानसभा चुनाव से पहले हम अपनी ताकत का एहसास विरोधियों को कर देंगे.

''जो लोग मुझे वोट काटने वाला बता रहे हैं उन्हें राजनीतिक हैसियत का अंदाजा लग जाएगा. हम चारों सीटों पर चुनाव जीतने जा रहे हैं. प्रशांत किशोर जी ने चारों सीटों को जीतने के लिए एक्शन प्लान तैयार कर दिया है. तमाम पार्टी के कार्यकर्ता चारों विधानसभा क्षेत्र में कैंप कर रहे हैं.''- संजय ठाकुर, प्रवक्ता, जनसुराज पार्टी

वरिष्ठ पत्रकार और राजनीतिक विश्लेषक अरुण पांडे का कहना है कि ''उपचुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन, महागठबंधन और प्रशांत किशोर तीनों की अग्नि परीक्षा होने वाली है. चुनाव में जीत और हार 2025 के विधानसभा चुनाव को प्रभावित करेगा. प्रशांत किशोर भी मजबूत उपस्थिति दर्ज करने की कोशिश कर रहे हैं. जो संकेत मिल रहे हैं, उसके मुताबिक प्रशांत किशोर इंडिया और महागठबंधन दोनों को डेंट करने जा रहे हैं. खिलाड़ी मैदान में उतर चुका है, लेकिन कितना रन बनाएगा यह तो चुनाव के नतीजे के बाद पता चलेगा.''

ये भी पढ़ें-

पटना : बिहार में सत्ता का सेमीफाइनल होने जा रहा है. बिहार विधानसभा के चार सीटों पर उपचुनाव होने जा रहे हैं. उपचुनाव में तमाम राजनीतिक दल दो-दो हाथ के लिए तैयार हैं. चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर तीसरा कोण बनाने की कोशिश में है.

जनसुराज की अग्नि परीक्षा : बिहार में होने वाले उप चुनाव पर पूरे देश की निगाहें टिकी होंगी. खास बात यह है कि उपचुनाव में एनडीए और महागठबंधन को चुनौती देने के लिए प्रशांत किशोर जंग के मैदान में कूद चुके हैं. प्रशांत किशोर ने जनसुरज राजनीतिक दल का गठन किया है. जनसुराज की पहली अग्नि परीक्षा होने जा रही है.

दोनों गठबंधन को PK करेंगे डेंट? (ETV Bharat)

पहले PK करेंगे उम्मीदवारों की घोषणा : चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने 2 अक्टूबर को राजनीतिक दल का गठन किया है. दल के गठन के मौके पर ही प्रशांत किशोर ने उपचुनाव में उम्मीदवार उतारने की घोषणा कर दी थी. प्रशांत किशोर सबसे पहले बुधवार को उम्मीदवारों की घोषणा भी करने जा रहे हैं.

दोनों गठबंधन को डेंट करने की तैयारी : प्रशांत किशोर इमामगंज, बेलागंज, तरारी और रामगढ़ चारों सीटों पर उम्मीदवार तय कर चुके हैं. सबसे पहले ऐलान की तैयारी है. मिल रही जानकारी के मुताबिक प्रशांत किशोर दोनों ही गठबंधन को डेंट करने की तैयारी में है. बेलागंज विधानसभा सीट पर अल्पसंख्यक उम्मीदवार उतारने की तैयारी है. वहीं, तरारी सीट पर अगड़ी जाति से उम्मीदवार उतारा जा सकता है. रामगढ़ विधानसभा सीट पर नॉन राजपूत उम्मीदवार पर दाव लगाने की तैयारी है.

उपचुनाव में दिखेगी 2025 की झलक : जनसुराज पार्टी के वरिष्ठ नेता और प्रवक्ता संजय ठाकुर ने कहा है कि चारों सीटों पर हम मजबूती के साथ चुनाव लड़ने जा रहे हैं. विधानसभा चुनाव से पहले हम अपनी ताकत का एहसास विरोधियों को कर देंगे.

''जो लोग मुझे वोट काटने वाला बता रहे हैं उन्हें राजनीतिक हैसियत का अंदाजा लग जाएगा. हम चारों सीटों पर चुनाव जीतने जा रहे हैं. प्रशांत किशोर जी ने चारों सीटों को जीतने के लिए एक्शन प्लान तैयार कर दिया है. तमाम पार्टी के कार्यकर्ता चारों विधानसभा क्षेत्र में कैंप कर रहे हैं.''- संजय ठाकुर, प्रवक्ता, जनसुराज पार्टी

वरिष्ठ पत्रकार और राजनीतिक विश्लेषक अरुण पांडे का कहना है कि ''उपचुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन, महागठबंधन और प्रशांत किशोर तीनों की अग्नि परीक्षा होने वाली है. चुनाव में जीत और हार 2025 के विधानसभा चुनाव को प्रभावित करेगा. प्रशांत किशोर भी मजबूत उपस्थिति दर्ज करने की कोशिश कर रहे हैं. जो संकेत मिल रहे हैं, उसके मुताबिक प्रशांत किशोर इंडिया और महागठबंधन दोनों को डेंट करने जा रहे हैं. खिलाड़ी मैदान में उतर चुका है, लेकिन कितना रन बनाएगा यह तो चुनाव के नतीजे के बाद पता चलेगा.''

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.