ETV Bharat / state

चैंपियन की फायरिंग से गरमाई उत्तराखंड की राजनीति, कांग्रेस ने भाजपा को घेरा, BJP भी सख्त - PRANAV CHAMPION FIRING CONTROVERSY

प्रणव चैंपियन फायरिंग विवाद के बाद उत्तराखंड में पॉलिटिक्स हाई, बीजेपी कांग्रेस ने इस मामले में घेरा

PRANAV CHAMPION FIRING CONTROVERSY
चैंपियन की फायरिंग से गरमाई उत्तराखंड की राजनीति (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jan 26, 2025, 8:15 PM IST

Updated : Jan 26, 2025, 10:39 PM IST

देहरादून: बीजेपी से पूर्व विधायक प्रणव चैंपियन एक बार फिर से सुर्खियों में हैं. इस बार प्रणव चैंपियन किसी बयान या भी गालीबाजी के लिए नहीं बल्कि फायरिंग को लेकर चर्चाओं में हैं. आज दोपहर कुंवर प्रणव चैंपियन अपने समर्थकों के साथ खानपुर विधायक उमेश कुमार के कैंप कार्यालय पहुंचे. जहां उन्होंने फायरिंग की. इसकी पुष्टि रुड़की पुलिस ने की. फायरिंग के बाद प्रणव चैंपियन देहरादून पहुंच गये. जहां से उनकी गिरफ्तारी हुई है. प्रणव चैंपियन फायरिंग मामले को लेकर उत्तराखंड में पॉलिटिकल पारा भी हाई हो गया है. बीजेपी और कांग्रेस ने इस मामले पर अलग अलग प्रतिक्रिया दी है.

मामले में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कड़ा रुख अपनाया है. उन्होंने इस मामले में अपनी ही सरकार से कड़ी कार्रवाई की मांग कर दी है. महेंद्र भट्ट ने कहा जिन लोगों के कंधों पर प्रदेश की सुरक्षा व्यवस्था को बनाने की जिम्मेदारी थी उन्होंने जिस तरह का रवैया दिखाया है वह शर्मिंदा करने वाला है. उन्होंने इस मामले में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से भी बात करते हुए इस पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है. उन्होंने कहा भारतीय जनता पार्टी भी इस पर विचार करने के बाद ठोस कार्रवाई करेगी.

चैंपियन की फायरिंग से गरमाई उत्तराखंड की राजनीति (ETV BHARAT)

कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन भाजपा से ताल्लुक रखते हैं, लिहाजा भारतीय जनता पार्टी पर अब चैंपियन के खिलाफ कार्रवाई करने का भारी दबाव है. जिस तरह की घटना तस्वीरों के जरिए सामने आई हैं उसने खानपुर समेत आसपास के इलाके में भी दहशत का माहौल है. बड़ी बात यह है कि यह तमाम घटनाएं दिन दहाड़े हुई है.

यह पूरा घटनाक्रम सामने आने के बाद प्रदेश भर से कई तरह की प्रतिक्रिया आ रही हैं. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा ने ईटीवी भारत से बात की. उन्होंने कहा जो घटना हुई है वह प्रदेश को शर्मसार करने वाली है. इस मामले में दोनों ही जनप्रतिनिधियों ने अपनी भूमिका को नहीं निभाया हैं. उन्होंने कहा हैरत की बात यह है कि सरकार अब तक इस मामले में मूक दर्शक बनी हुई है. उन्होंने कहा सरकार को इस पर फौरन कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए. उन्होंने इस मामले में पुलिस की भूमिका की तारीफ की है.

पढ़ें---

देहरादून: बीजेपी से पूर्व विधायक प्रणव चैंपियन एक बार फिर से सुर्खियों में हैं. इस बार प्रणव चैंपियन किसी बयान या भी गालीबाजी के लिए नहीं बल्कि फायरिंग को लेकर चर्चाओं में हैं. आज दोपहर कुंवर प्रणव चैंपियन अपने समर्थकों के साथ खानपुर विधायक उमेश कुमार के कैंप कार्यालय पहुंचे. जहां उन्होंने फायरिंग की. इसकी पुष्टि रुड़की पुलिस ने की. फायरिंग के बाद प्रणव चैंपियन देहरादून पहुंच गये. जहां से उनकी गिरफ्तारी हुई है. प्रणव चैंपियन फायरिंग मामले को लेकर उत्तराखंड में पॉलिटिकल पारा भी हाई हो गया है. बीजेपी और कांग्रेस ने इस मामले पर अलग अलग प्रतिक्रिया दी है.

मामले में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कड़ा रुख अपनाया है. उन्होंने इस मामले में अपनी ही सरकार से कड़ी कार्रवाई की मांग कर दी है. महेंद्र भट्ट ने कहा जिन लोगों के कंधों पर प्रदेश की सुरक्षा व्यवस्था को बनाने की जिम्मेदारी थी उन्होंने जिस तरह का रवैया दिखाया है वह शर्मिंदा करने वाला है. उन्होंने इस मामले में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से भी बात करते हुए इस पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है. उन्होंने कहा भारतीय जनता पार्टी भी इस पर विचार करने के बाद ठोस कार्रवाई करेगी.

चैंपियन की फायरिंग से गरमाई उत्तराखंड की राजनीति (ETV BHARAT)

कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन भाजपा से ताल्लुक रखते हैं, लिहाजा भारतीय जनता पार्टी पर अब चैंपियन के खिलाफ कार्रवाई करने का भारी दबाव है. जिस तरह की घटना तस्वीरों के जरिए सामने आई हैं उसने खानपुर समेत आसपास के इलाके में भी दहशत का माहौल है. बड़ी बात यह है कि यह तमाम घटनाएं दिन दहाड़े हुई है.

यह पूरा घटनाक्रम सामने आने के बाद प्रदेश भर से कई तरह की प्रतिक्रिया आ रही हैं. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा ने ईटीवी भारत से बात की. उन्होंने कहा जो घटना हुई है वह प्रदेश को शर्मसार करने वाली है. इस मामले में दोनों ही जनप्रतिनिधियों ने अपनी भूमिका को नहीं निभाया हैं. उन्होंने कहा हैरत की बात यह है कि सरकार अब तक इस मामले में मूक दर्शक बनी हुई है. उन्होंने कहा सरकार को इस पर फौरन कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए. उन्होंने इस मामले में पुलिस की भूमिका की तारीफ की है.

पढ़ें---

Last Updated : Jan 26, 2025, 10:39 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.