जयपुर: प्रदेश के सभी विद्यालयों में कक्षा 1 से 8 के विद्यार्थियों में रीडिंग स्किल और उसकी समझ विकसित करने के लिए प्रखर राजस्थान अभियान आयोजित किया जाएगा. अभियान की शुरुआत आज यानी 9 सितंबर से होगी और ये गांधी जयंती यानी 2 अक्टूबर तक चलेगा. अभियान के दौरान निदेशालय प्रारंभिक, माध्यमिक, समग्र शिक्षा, आरएससीईआरटी, डाइट के अधिकारी विद्यालयों का अवलोकन भी करेंगे.
छात्रों में पढ़ने-लिखने के बेसिक ऑपरेशन को विकसित करने और अपनी कक्षा के स्तर के अनुरूप लाने के लिए प्रदेश के सभी विद्यालयों में प्रखर राजस्थान अभियान की शुरुआत की जाएगी. इस संबंध में शिक्षा विभाग के शासन सचिव कृष्ण कुणाल ने अधिकारियों को कहा कि प्रखर राजस्थान अभियान का संचालन विद्यालय में विद्यार्थियों के लिए उपलब्ध सभी सामग्री का पूर्ण उपयोग करते हुए किया जाएगा. अभियान के दौरान विभागीय अधिकारी भी विद्यालयों का अवलोकन करेंगे.
उन्होंने बताया कि प्रदेश के सभी विद्यालयों में कक्षा 1 से 8 के विद्यार्थियों में रीडिंग स्किल फ्लुएंसी और समझ विकसित करने के लिए 9 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक प्रखर राजस्थान अभियान आयोजित किया जा रहा है. शिविरा पंचांग में कक्षा 1 से 8 के विद्यार्थियों के लिए विद्यालयी समय सारणी में प्रत्येक दिवस के सातवें कालांश को रीडिंग पीरियड के रूप में निर्धारित किया गया है. इससे अभियान को एकरूपता भी मिलेगी.
छात्रों के लिए इस अभियान को शुरू करने का उद्देश्य :
- विद्यार्थियों में रीडिंग स्किल फ्लुएंसी डवलप करना
- रीडिंग स्किल के माध्यम से अवधारणाओं पर समझ विकसित करना
- रीडिंग स्किल के कॉन्सेप्ट समझने के लिए मोटिवेशनल साबित होगा ये अभियान
- अनुकूल वातावरण का निर्माण करना
- रीडिंग स्किल के लिए उपलब्ध पुस्तकों, संसाधनों के अधिकतम उपयोग के अवसर प्रदान करना
- स्थानीय भाषा में रोचक कहानियां, गीत आदि को क्लासरूम एक्टिविटी में शामिल करने के अवसर प्रदान करना