ETV Bharat / state

OBC का आरक्षण विशेष वर्ग को देना चाहती है कांग्रेस, प्रहलाद पटेल का आरोप - sironj Preparations for Nadda rally

मध्यप्रदेश के कैबिनेट मंत्री प्रहलाद पटेल ने आरोप लगाया कि पिछड़ा वर्ग के अधिकारों में कटौती करके वर्ग विशेष को लाभ पहुंचाना चाहती है कांग्रेस. प्रहलाद पटेल विदिशा जिले के सिरोंज में मीडिया से बात कर रहे थे.

Prahlad Patel alleges Congress
ओबीसी का आरक्षण विशेष वर्ग को देना चाहती है कांग्रेस
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Apr 30, 2024, 12:57 PM IST

प्रहलाद पटेल का कांग्रेस पर आरोप

विदिशा। सागर लोकसभा सीट के सिरोंज क्षेत्र में पहुंचकर कैबिनेट मंत्री प्रहलाद पटेल कार्यकर्ताओं में जोश भरा. लोकसभा चुनाव की संचालन टोली के साथ पटेल ने बैठक की. बता दें कि 2 मई को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की चुनावी सभा की तैयारियों का जायजा लेने के लिए प्रहलाद पटेल यहां पहुंचे. भाजपा के संसदीय चुनाव कार्यालय पहुंचकर उन्होंने चुनाव संचालन टोली के साथ बैठक की. दो मई को भाजपा प्रत्याशी लता वानखेड़े के पक्ष में चुनावी सभा होनी है.

बीजेपी पदाधिकारियों से मिले प्रहलाद पटेल

इससे पहले प्रहलाद पटेल भाजपा के स्थानीय विधायक उमाकांत शर्मा के निवास पर पहुंचे. लटेरी रोड स्थित सागर लोकसभा सीट के चुनावी कार्यालय में प्रहलाद पटेल पदाधिकारियों से रूबरू हुए. उन्होंने कहा "यह इस क्षेत्र का सौभाग्य है कि केंद्रीय नेतृत्व ने हमारे क्षेत्र को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष की सभा प्रदान की है. अब यह हमारा कर्तव्य है कि आगामी दो दिन में हम सभी कार्यकर्ता एक-एक गांव के घर-घर पहुंचकर जनसभा में मतदाताओं ओर कार्यकर्ताओं को बुलाने का निमंत्रण दें."

ये खबरें भी पढ़ें...

बीजेपी के मंत्री का अजीब बयान, मतदान कम होने की बताई ये वजह

क्या मध्यप्रदेश में भी लागू होगा यूनिफॉर्म सिविल कोड, जानिए मंत्री प्रहलाद पटेल ने क्या जवाब दिया

पीले चावल देकर मतदान के लिए प्रेरित करें

प्रहलाद पटेल का कहना है "पीले चावल बांटकर शत-प्रतिशत मतदान करने का आह्वान कार्यकर्ता करेंगे. भाजपा सरकार ने गरीबों के कल्याण के लिए प्रधानमंत्री आवास, लाड़ली बहना, किसान सम्मान निधि, उज्ज्वला व आयुष्मान योजना सहित अनेक योजनाओं को धरातल पर साकार किया है. जिनका लाभ समाज के सभी वर्गों को समानता के साथ मिला है. हमें बहुसंख्यकों के साथ अल्पसंख्यकों को भी भाजपा में मतदान करने के लिए प्रेरित करना है." उन्होंने संचालन टोली से मंडल के मतदान केंद्रों पर सक्रिय रहने को कहा.

प्रहलाद पटेल का कांग्रेस पर आरोप

विदिशा। सागर लोकसभा सीट के सिरोंज क्षेत्र में पहुंचकर कैबिनेट मंत्री प्रहलाद पटेल कार्यकर्ताओं में जोश भरा. लोकसभा चुनाव की संचालन टोली के साथ पटेल ने बैठक की. बता दें कि 2 मई को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की चुनावी सभा की तैयारियों का जायजा लेने के लिए प्रहलाद पटेल यहां पहुंचे. भाजपा के संसदीय चुनाव कार्यालय पहुंचकर उन्होंने चुनाव संचालन टोली के साथ बैठक की. दो मई को भाजपा प्रत्याशी लता वानखेड़े के पक्ष में चुनावी सभा होनी है.

बीजेपी पदाधिकारियों से मिले प्रहलाद पटेल

इससे पहले प्रहलाद पटेल भाजपा के स्थानीय विधायक उमाकांत शर्मा के निवास पर पहुंचे. लटेरी रोड स्थित सागर लोकसभा सीट के चुनावी कार्यालय में प्रहलाद पटेल पदाधिकारियों से रूबरू हुए. उन्होंने कहा "यह इस क्षेत्र का सौभाग्य है कि केंद्रीय नेतृत्व ने हमारे क्षेत्र को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष की सभा प्रदान की है. अब यह हमारा कर्तव्य है कि आगामी दो दिन में हम सभी कार्यकर्ता एक-एक गांव के घर-घर पहुंचकर जनसभा में मतदाताओं ओर कार्यकर्ताओं को बुलाने का निमंत्रण दें."

ये खबरें भी पढ़ें...

बीजेपी के मंत्री का अजीब बयान, मतदान कम होने की बताई ये वजह

क्या मध्यप्रदेश में भी लागू होगा यूनिफॉर्म सिविल कोड, जानिए मंत्री प्रहलाद पटेल ने क्या जवाब दिया

पीले चावल देकर मतदान के लिए प्रेरित करें

प्रहलाद पटेल का कहना है "पीले चावल बांटकर शत-प्रतिशत मतदान करने का आह्वान कार्यकर्ता करेंगे. भाजपा सरकार ने गरीबों के कल्याण के लिए प्रधानमंत्री आवास, लाड़ली बहना, किसान सम्मान निधि, उज्ज्वला व आयुष्मान योजना सहित अनेक योजनाओं को धरातल पर साकार किया है. जिनका लाभ समाज के सभी वर्गों को समानता के साथ मिला है. हमें बहुसंख्यकों के साथ अल्पसंख्यकों को भी भाजपा में मतदान करने के लिए प्रेरित करना है." उन्होंने संचालन टोली से मंडल के मतदान केंद्रों पर सक्रिय रहने को कहा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.