देवघर: जिले के धामनी गांव स्थित प्रज्ञा केंद्र से एक अजीबोगरीब घटना सामने आई है. जहां मामूली कहासुनी में प्रज्ञा केंद्र संचालक ने महिला ग्राहक के बेटे सद्दाम पर कैंची चलाकर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया. दो पक्षों की ओर से पुलिस को शिकायत की गई है. जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
घटना के संबंध में पीड़ित सद्दाम के दोस्त मोहम्मद शहरयाद आलम ने बताया कि पिछले कई दिनों से सद्दाम की मां अपना आधार कार्ड सही कराने के लिए प्रज्ञा केंद्र जा रही थी, लेकिन प्रज्ञा केंद्र संचालक ग्यास खान सद्दाम की मां को बिना काम किए ही वापस भेज दे रहा था.
जब सद्दाम को इस बात की जानकारी हुई तो उसने प्रज्ञा केंद्र संचालक ग्यास खान से पूछा कि वह उसकी मां को बार-बार वापस क्यों भेज रहा है. जबकि उसकी मां नियमानुसार सभी कागजात के साथ अपना आधार कार्ड सही कराने के लिए प्रज्ञा केंद्र पहुंच रही है, फिर उसे वापस भेजने का क्या कारण है?
इस पर प्रज्ञा केंद्र संचालक ने गुस्से में जवाब दिया. जिसके बाद सद्दाम ने संचालक को धक्का दे दिया. इससे आक्रोशित होकर प्रज्ञा केंद्र संचालक ग्यास खान ने काउंटर पर रखे कागज काटने वाले कैंची से सद्दाम के पेट पर वार कर दिया, जिससे सद्दाम बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़ा.
घायल होने के बाद सद्दाम को आनन-फानन में सदर अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टर द्वारा उसका इलाज किया जा रहा है. पीड़ित के दोस्त शहरयाद खान ने बताया कि पूरी घटना की सूचना बुढ़ई थाने को दे दी गई है. उनके द्वारा मामला भी दर्ज करा दिया गया है.
पूरी घटना के संबंध में बुढ़ई थाना प्रभारी संतोष कुमार ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस जांच में जुट गई है. दोनों पक्षों की ओर से शिकायत दर्ज कराई गई है. जांच में जो भी दोषी साबित होगा, उसके खिलाफ नियमानुसार कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें:
सनकी ने अपनी भाभी और पड़ोस के बच्चे को तलवार से काटा, महिला की मौत - Murder in Palamu