ETV Bharat / state

प्रदीप यादव ने निशिकांत दुबे पर साधा निशाना, कहा- राहुल गांधी द्वारा पूजा के दौरान नारे लगने की घटना राजनीतिक साजिश - Nyay Yatra in Baba Dham

Rahul Gandhi Nyay Yatra in Baba Dham. बाबा धाम में राहुल गांधी द्वारा पूजा करने के दौरान मोदी-मोदी के नारे लगाने पर प्रदीप यादव ने गोड्डा सांसद पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि इससे बाबा धाम की छवि खराब होती है.

Modi slogans raised during Rahul Gandhi Nyaya Yatra
Modi slogans raised during Rahul Gandhi Nyaya Yatra
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Feb 5, 2024, 4:28 PM IST

राहुल गांधी की न्याय यात्रा पर प्रदीप यादव का बयान

गोड्डा: कांग्रेस विधायक दल के उपनेता प्रदीप यादव ने राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा के समापन पर बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि बाबा धाम देवघर में इतने बड़े नेता की पूजा के दौरान कुछ चंद लोगों ने जो आचरण किया, वह दुर्भाग्यपूर्ण है. इससे बाबा धाम की छवि खराब होती है. उन्होंने कहा कि यह सब एक व्यक्ति के इशारे पर राजनीति के तहत हुआ है. इसके बावजूद वह राहुल गांधी की परिपक्वता के प्रशंसक हैं कि उन्होंने इस मुद्दे पर कुछ नहीं कहा.

हालांकि प्रदीप यादव ने सीधे तौर पर किसी का नाम नहीं लिया, लेकिन उनका इशारा गोड्डा लोकसभा सांसद निशिकांत दुबे की ओर था. गौरतलब है कि बाबाधाम में पूजा के दौरान कुछ लोगों ने मोदी नाम के नारे लगाये थे.

राहुल गांधी के दौरे पर प्रदीप यादव ने कहा कि राहुल गांधी ने अपने दौरे के दौरान जनता के बुनियादी मुद्दों पर फोकस किया, जिसमें उन्होंने युवाओं की समस्या, बेरोजगारी पर बात की और रोजगार के साधन कैसे बढ़ाए जाएं, इस पर अपनी राय दी. वहीं सेना में चार साल की नौकरी वाली लागू अग्निवीर योजना पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार आने पर इसे खत्म कर दिया जायेगा. उन्होंने गोड्डा की स्थानीय समस्याओं, अडाणी पावर प्लांट के विस्थापितों की समस्या और युवाओं को रोजगार नहीं मिलने की समस्या पर बात की. उन्होंने यह भी कहा कि झारखंड और खासकर कांग्रेस को जो समर्थन मिला है, उससे पता चलता है कि आने वाले समय में यह झारखंड को एक नई दिशा देगा.

यह भी पढ़ें: रामगढ़ के चुटुपालू घाटी में रूके राहुल गांधी, शहीद शेख भिखारी और टिकैत उमराव सिंह को किया नमन

यह भी पढ़ें: कन्हैया ने पूछा- क्या मोदी भगवान हो गए?, राहुल गांधी द्वारा पूजा के दौरान लगे मोदी नारे को कांग्रेस ने बताया गोड्डा सांसद की साजिश

यह भी पढ़ें: देवघर में राहुल गांधी का दिखा शिवभक्त अवतार, मांथे पर चंदन और गुलाबी धोती पहन की पूजा अर्चना

राहुल गांधी की न्याय यात्रा पर प्रदीप यादव का बयान

गोड्डा: कांग्रेस विधायक दल के उपनेता प्रदीप यादव ने राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा के समापन पर बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि बाबा धाम देवघर में इतने बड़े नेता की पूजा के दौरान कुछ चंद लोगों ने जो आचरण किया, वह दुर्भाग्यपूर्ण है. इससे बाबा धाम की छवि खराब होती है. उन्होंने कहा कि यह सब एक व्यक्ति के इशारे पर राजनीति के तहत हुआ है. इसके बावजूद वह राहुल गांधी की परिपक्वता के प्रशंसक हैं कि उन्होंने इस मुद्दे पर कुछ नहीं कहा.

हालांकि प्रदीप यादव ने सीधे तौर पर किसी का नाम नहीं लिया, लेकिन उनका इशारा गोड्डा लोकसभा सांसद निशिकांत दुबे की ओर था. गौरतलब है कि बाबाधाम में पूजा के दौरान कुछ लोगों ने मोदी नाम के नारे लगाये थे.

राहुल गांधी के दौरे पर प्रदीप यादव ने कहा कि राहुल गांधी ने अपने दौरे के दौरान जनता के बुनियादी मुद्दों पर फोकस किया, जिसमें उन्होंने युवाओं की समस्या, बेरोजगारी पर बात की और रोजगार के साधन कैसे बढ़ाए जाएं, इस पर अपनी राय दी. वहीं सेना में चार साल की नौकरी वाली लागू अग्निवीर योजना पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार आने पर इसे खत्म कर दिया जायेगा. उन्होंने गोड्डा की स्थानीय समस्याओं, अडाणी पावर प्लांट के विस्थापितों की समस्या और युवाओं को रोजगार नहीं मिलने की समस्या पर बात की. उन्होंने यह भी कहा कि झारखंड और खासकर कांग्रेस को जो समर्थन मिला है, उससे पता चलता है कि आने वाले समय में यह झारखंड को एक नई दिशा देगा.

यह भी पढ़ें: रामगढ़ के चुटुपालू घाटी में रूके राहुल गांधी, शहीद शेख भिखारी और टिकैत उमराव सिंह को किया नमन

यह भी पढ़ें: कन्हैया ने पूछा- क्या मोदी भगवान हो गए?, राहुल गांधी द्वारा पूजा के दौरान लगे मोदी नारे को कांग्रेस ने बताया गोड्डा सांसद की साजिश

यह भी पढ़ें: देवघर में राहुल गांधी का दिखा शिवभक्त अवतार, मांथे पर चंदन और गुलाबी धोती पहन की पूजा अर्चना

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.