नई दिल्ली: दिल्ली के कनॉट प्लेस के प्रसिद्ध हनुमान मंदिर में भी हनुमान जन्मोत्सव को लेकर तैयारियां की गई. इस दौरान पूरे मंदिर को विभिन्न प्रकार के फूलों व लाइट्स से सजाया गया. मंदिर के महंत रामचंद्र शर्मा ने बताया कि हनुमान जी के दर्शन करने के लिए आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए दिल्ली पुलिस से जवानों की मंदिर में तैनाती होगी. साथ ही मंदिर के सेवादार भी यहां उपस्थित रहेंगे.
बताया गया कि श्रद्धालु तड़के पांच बजे से ही हनुमान जी के दर्शन कर सकेंगे. वहीं, दोपहर के समय प्रसाद वितरण भी किया जाएगा. साथ ही यह भी बताया गया कि इस बार उसी नक्षत्र में हनुमान जन्मोत्सव पड़ रहा है, जिसमें हनुमान जी का जन्म हुआ था. गौरतलब है कि इस मंदिर के बारे में मान्यता है कि यहां स्थापित भगवान हनुमान की स्थापना पांडवों ने की थी.
वहीं, तमाम इलाकों में हनुमान जन्मोत्सव पर शोभा-यात्रा व अन्य धार्मिक आयोजन के दौरान किसी प्रकार की अप्रिय घटना नहीं हो, इसे लेकर दिल्ली के सबसे ज्यादा संवेदनशील माने जाने वाले नॉर्थ ईस्ट जिले में सोमवार को हनुमान जन्मोत्सव पर शांति सौहार्द बनाए रखने को लेकर डीसीपी डॉ. जॉय टिर्की ने एडिशनल डीसीपी ने अधिकारियों के साथ अहम बैठक की.
मीटिंग में 'हनुमान जन्मोत्सव ' पर्व के मद्देनजर जिले में सुरक्षा से जुड़े सभी पुख्ता इंतजाम कराने के निर्देश दिए गए. साथ ही क्षेत्र की हर छोटी बड़ी गतिविधि पर पैनी नजर रखने को भी कहा गया. नॉर्थ-ईस्ट जिले के तमाम सहायक पुलिस आयुक्त. थानाध्यक्ष की तरफ से अमन कमेटी के सदस्यों और शोभायात्रा के आयोजकों के साथ बैठक की गईं. साथ ही लोगों की सुरक्षा और क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाए रखने के उपायों में साथ देने का आग्रह भी किया गया.
यह भी पढ़ें: 23 या 24 अप्रैल कब है हनुमान जयंती? जानें शुभ मुहूर्त और पूजन विधि
इससे पहले रामनवमी पर भी सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे. इस दौरान सीलमपुर, वेलकम, करावल नगर, दयालपुर, सोनिया विहार व अन्य इलाकों में सुरक्षा के सख्त इंतजाम किए गए थे. साथ ही जिला पुलिस के आग्रह पर कई इलाकों में पैरा मिलिट्री फोर्स के जवान भी तैनात किए गए थे. इसके बाद अब हनुमान जन्मोत्सव पर होने वाले धार्मिक आयोजनों को लेकर पुलिस पूरी तरह अलर्ट है.
यह भी पढ़ें- पहली बार कांग्रेस परिवार खुद को नहीं करेगा वोट’ कांग्रेस की स्थिति पर बोले PM मोदी