जोधपुर. पाली लोकसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी ने पूर्व केंद्रीय मंत्री पीपी चौधरी पर तीसरी बार भरोसा जताते हुए उम्मीदवार बनाया है. उम्मीदवार घोषित होने के बाद सोमवार को दिल्ली से जोधपुर आए पीपी चौधरी ने ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए कहा कि पार्टी का प्रत्याशी कमल का फूल है. सभी नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस को कोई चुनौती नहीं मान रहा है, देश का माहौल बता रहा है कि कांग्रेस कहीं नहीं है.
गहलोत ने नहीं किया सहयोगः बातचीत के दौरान पीपी चौधरी ने कहा कि वसुंधरा राजे सरकार के दौरान पाली लोकसभा क्षेत्र में इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी इन्वेस्टमेंट रीजन सेंटर की डीपीआर बन चुकी थी, लेकिन अशोक गहलोत ने इसमें सहयोग नहीं किया. पूरे प्रोजेक्ट को आगे नहीं बढ़ाया. चौधरी ने कहा कि मेरा प्रयास है कि सरदार समन्द रोड के आसपास यह सेंटर डेवलप हो, जिससे हमारे क्षेत्र के लोगों को काम मिल सकेगा.
कांग्रेस चुनौती नहींः एक सवाल के जवाब में पीपी चौधरी ने कहा कि कांग्रेस को कोई चुनौती नहीं मान रहा है. उन्होंने कहा कि पूरे देश का माहौल बता रहा है कि कांग्रेस कहीं नहीं है. इस बार मोदी सरकार 400 पार आएगी. उम्मीदवार बनने के बाद पहली बार जोधपुर आने पर पी चौधरी का कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया. इस दौरान उनके लोकसभा क्षेत्र के विधायक भैराराम सियोल अर्जुन राम गर्ग, पूर्व विधायक कमसा मेघवाल सहित संगठन के पदाधिकारी मौजूद रहे.
मैने अपना रिपोर्ट कार्ड पेश किया हैः पीपी चौधरी ने बताया कि "दस साल से यहां का सासंद हूं. ऐसे में मेरा जनता के प्रति कर्तव्य बनता है कि मैं चुनाव में जा रहा हूं तो उनको बताउं कि मैंने उनके लिए क्या किया?. मैंने पूरे दस साल का रिपोर्ट कार्ड जनता के सामने सार्वजनिक किया है. कहां कितना काम हुआ एक एक जानकारी दी हैं. यह सभी काम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हुए हैं."
जीएसटी में लाएंगे पेट्रोल डीजल कोः कांग्रेस की ओर से राज्य सरकार के सत्ता में आने से पहले पेट्रोल डीजल सस्ता करने का वादा पूरा नही करने को मुदृदा बनाने के सवाल पर पीपी चौधरी ने कहा कि डबल इंजन की सरकार है. पीएम मोदी की गारंटी है, हर वादा पूरा हुआ हैं. उन्होंने कहा कि पेट्रोल डीजल को जीएसटी में लाने के लिए हम काम कर रहे हैं, चुनाव के बाद यह सवाल नहीं रहेगा.