बीजापुर: सिकल सेल नामक खतरनाक बीमारी से जूझ रही छात्रा की मौत हो गई. छात्रा को बेहतर इलाज के लिए जगदलपुर के डिमारापाल अस्पताल भेजा गया था. अस्पताल पहुंचने से पहले ही छात्रा की मौत हो गई. राजीव गांधी शिक्षा मिशन के डीएमसी कमल दास झाड़ी ने बताया कि विमला कवासी सिकल नाम की बीमारी से पीड़ित थी. छात्रा नेमेड में चल चल रहे कन्या रेसेडेंशियल स्कूल में दसवीं की छात्रा थी.
सिकल सेल से पोटा केबिन के छात्रा की मौत: शिक्षकों के मुताबिक 28 नवंबर को छात्रा का स्वास्थ्य खराब होने के बाद उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. इलाज के बाद छात्रा के स्वास्थ्य में काफी सुधार भी हुआ. छात्रा के परिजन उसे अपने साथ दुपेली लेकर चले गए. वहां जाते ही फिर छात्रा की तबीयत बिगड़ गई. फिर से छात्रा को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. इलाज के दौरान डॉक्टरों ने बताया कि छात्रा की तबीयत काफी खराब है इसे जगदलपुर रेफर कर रहे हैं.
छात्रा की तबीयत काफी खराब हो चुकी थी. जिला अस्पताल में पहले भर्ती कराया गया था. छात्रा के शरीर में सिर्फ तीन ग्राम खून बचा था. इलाज के लिए छात्रा को डिमरापाल रेफर किया गया. रास्ते में छात्रा की मौत हो गई. :डॉ बी आर पुजारी, मुख्य चिकित्सा एंव स्वास्थ्य अधिकारी
डिमरापाल डॉक्टरों ने किया था रेफर: बुधवार को परिजन छात्रा को लेकर डिमरापाल अस्पताल के लिए रवाना हुए. रास्ते में ही छात्रा की तबीयत काफी बिगड़ गई. छात्रा अस्पताल पहुंच पाती उससे पहले ही उसकी मौत हो गई.