लखनऊ: अयोध्या में रेप कांड के बाद यूपी की राजधानी में पोस्टर वॉर जारी है. एक दिन पहले बीजेपी नेत्री श्वेता सिंह ने सपा सुप्रीमों पर तंज कसते हुए पोस्टर लगाया था. अब विपक्ष के किसी नेता ने योगी सरकार को लेकर पोस्टर लगाया है. इस पोस्टर में समाचार पत्रों की कटिंग के अलावा उन्नाव रेप केस आरोपी कुलदीप सिंह सेंगर समेत कई आरोपियों की तस्वीर लगाई गई है. इसके अलावा तीन सवाल भी पूछे गए है.
सोमवार को राजधानी के 1090 चौराहे पर लगाए गए पोस्टर पर तीन सवाल पूछे गए है. इसमें पहला सवाल है, कि बाबा का बुल्डोजर कहां है? दूसरा सवाल बलात्कारियों को संरक्षण और पीड़िता पर राजनीति करना बंद करो ? और तीसरा गोरखपुर, उन्नाव, बनारस में कब चलेगा बुलडोजर?
लखनऊ में लगाए गए पोस्टर पर एनसीआरबी के आंकड़े भी लिखे गए हैं, जिसके द्वारा भारतीय जनता पार्टी पर हमला किया गया है. अयोध्या, मणिपुर, वाराणसी समेत कई जिलों और राज्यों में हुए रेप के मामलों, महिला अपराध को दर्शाया गया है. पोस्टर में लिखा गया है 'भारत मे महिलाओं के खिलाफ अपराध में 4% बढे, UP में रेप और पॉक्सो के मामले बढ़े है. फिलहाल, पोस्टर लगने की सूचना मिलते ही पुलिस ने उन्हें हटवा दिया है.
यह भी पढ़े-अयोध्या रेप कांड; भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी बोले, एक खास समुदाय के अपराधी को बचाने में लगी है समाजवादी पार्टी - Bhupendra Singh Chaudhary Statement