ETV Bharat / state

यूपी में पोस्टर वार : कानपुर के परमट आनंदेश्वर मंदिर में लगा बंटोगे तो कटोगे वाला बैनर

Poster War in Kanpur : पुजारी ने कहा कि बैनर किसी श्रद्धालु द्वारा लगाया गया है. मंदिर कमेटी से इसका कोई लेना देना नहीं है.

कानपुर के आनंदेश्वर मंदिर में लगा बैनर.
कानपुर के आनंदेश्वर मंदिर में लगा बैनर. (Photo Credit : ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 8, 2024, 1:20 PM IST

कानपुर : यूपी उपचुनाव के बीच भाजपा के राजनीतिक नारे बंटोगे तो कटोगे का प्रभाव राजनीतिक गलियारों से निकल कर मठ मंदिरों और संत सम्मेलनों में पहुंच गया है. मिनी काशी के नाम से मशहूर परमट आनंदेश्वर मंदिर में ऐसा ही बैनर लगा दिया गया है. हालांकि मंदिर के पुजारी ने कमेटी स्तर से ऐसा बैनर लगाने से इनकार किया है. पुजारी का कहना है कि यह बैनर किसी श्रद्धालु द्वारा ही लगाया गया है. बहरहाल श्रद्धालु भी इसे राजनीतिक पैंतरे के रूप में देख रहे हैं. फिलहाल मंदिर के बाहर लगे इस बैनर का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

कानपुर के परमट आनंदेश्वर मंदिर में लगे पोस्टर. (Video Credit : Social Media)

बता दें, यूपी में उपचुनाव के बीच दो प्रमुख राजनीतिक दलों के बीच पोस्टर वार छिड़ा हुआ है. कुछ दिनों पहले सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ द्वारा दिए गए संबोधन बंटोगे तो कटोगे को एक दल ने अपना शगल बना लिया है. अब यही नारा बैनरों पोस्टरों के जरिए यूपी के अलग अलग शहरों में दिखाई दे रहा है. 20 नवंबर को कानपुर की सबसे चर्चित और हॉटस्पॉट सीट कही जाने वाली सीसामऊ विधानसभा के लिए मतदान होना है. इसी सीट पर जीत के लिए हथकंडे आजमाए जा रहे हैं. इसी कड़ी में कानपुर के आनंदेश्वर मंदिर में ऐसे कई बैनर लगाए गए हैं. हालांकि पुजारी ने इसमें मंदिर की भूमिका से इनकार किया है. पुजारी का कहना है कि यह किसी श्रद्धालु की ओर से लगवाए गए हैं.

बहरहाल मंदिर में लगे इन बैनरों के बाबत एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि मंदिर के अंदर परिसर में कई अलग-अलग जगह पर भगवा रंग के कट आउट लगाए गए हैं. हालांकि ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है. वहीं मंदिर परिसर में लगे इन बैनर को लेकर लोग सोशल मीडिया पर कई तरह के प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.

यह भी पढ़ें : कानपुर आनंदेश्वर मंदिर के कॉरिडोर में बनेंगे 3 भव्य सिंह द्वार, 61 दुकानदारों को हटाया जाएगा

यह भी पढ़ें : हरियाणा में काम कर गया सीएम योगी का नारा, 'बंटोगे तो कटोगे' नारे का दिखा असर, 60 फीसदी रहा स्ट्राइक रेट

कानपुर : यूपी उपचुनाव के बीच भाजपा के राजनीतिक नारे बंटोगे तो कटोगे का प्रभाव राजनीतिक गलियारों से निकल कर मठ मंदिरों और संत सम्मेलनों में पहुंच गया है. मिनी काशी के नाम से मशहूर परमट आनंदेश्वर मंदिर में ऐसा ही बैनर लगा दिया गया है. हालांकि मंदिर के पुजारी ने कमेटी स्तर से ऐसा बैनर लगाने से इनकार किया है. पुजारी का कहना है कि यह बैनर किसी श्रद्धालु द्वारा ही लगाया गया है. बहरहाल श्रद्धालु भी इसे राजनीतिक पैंतरे के रूप में देख रहे हैं. फिलहाल मंदिर के बाहर लगे इस बैनर का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

कानपुर के परमट आनंदेश्वर मंदिर में लगे पोस्टर. (Video Credit : Social Media)

बता दें, यूपी में उपचुनाव के बीच दो प्रमुख राजनीतिक दलों के बीच पोस्टर वार छिड़ा हुआ है. कुछ दिनों पहले सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ द्वारा दिए गए संबोधन बंटोगे तो कटोगे को एक दल ने अपना शगल बना लिया है. अब यही नारा बैनरों पोस्टरों के जरिए यूपी के अलग अलग शहरों में दिखाई दे रहा है. 20 नवंबर को कानपुर की सबसे चर्चित और हॉटस्पॉट सीट कही जाने वाली सीसामऊ विधानसभा के लिए मतदान होना है. इसी सीट पर जीत के लिए हथकंडे आजमाए जा रहे हैं. इसी कड़ी में कानपुर के आनंदेश्वर मंदिर में ऐसे कई बैनर लगाए गए हैं. हालांकि पुजारी ने इसमें मंदिर की भूमिका से इनकार किया है. पुजारी का कहना है कि यह किसी श्रद्धालु की ओर से लगवाए गए हैं.

बहरहाल मंदिर में लगे इन बैनरों के बाबत एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि मंदिर के अंदर परिसर में कई अलग-अलग जगह पर भगवा रंग के कट आउट लगाए गए हैं. हालांकि ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है. वहीं मंदिर परिसर में लगे इन बैनर को लेकर लोग सोशल मीडिया पर कई तरह के प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.

यह भी पढ़ें : कानपुर आनंदेश्वर मंदिर के कॉरिडोर में बनेंगे 3 भव्य सिंह द्वार, 61 दुकानदारों को हटाया जाएगा

यह भी पढ़ें : हरियाणा में काम कर गया सीएम योगी का नारा, 'बंटोगे तो कटोगे' नारे का दिखा असर, 60 फीसदी रहा स्ट्राइक रेट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.