ETV Bharat / state

बिहार के इन जिलों में तेज हवा के साथ बारिश के आसार, मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट - Bihar Weather Update

Yellow Alert for Rain In Bihar: बिहार के लगभग आधे दर्जन जिले में तेज हवा के साथ बारिश की संभावना जतायी गई है. इसको लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है. पूर्वानुमान के मुताबिक इस दौरान वज्रपात की भी संभावना व्यक्त की गई है. पढ़ें पूरी खबर.

बिहार में बारिश की संभवाना
बिहार में बारिश की संभवाना (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : May 13, 2024, 3:21 PM IST

Updated : May 13, 2024, 5:03 PM IST

पटनाः मौसम विज्ञान केंद्र पटना ने बिहार के कुछ जिलों में अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के मुताबिक इन जिलों में सोमवार दोपहर के बाद तेज हवा और गर्जन के साथ बारिश की संभावना जतायी गई है. पूर्वानुमान के मुताबिक 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चलने की संभावना व्यक्त की गई है.

इन जिलों में बारिश की संभावनाः मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार मुजफ्फरपुर, पटना, रोहतास, सारण, शेखपुरा, जहानाबाद, नालंदा, लखीसराय और जमुई जिले के कुछ भाग में दोपहर से शाम तक बारिश और वज्रपात की संभावना है. कुछ जिलों में ऑरेंज अलर्ट और कुछ जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है.

दो जिलों में ऑरेंज अलर्टः नालंदा और सारण में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. यानि इन दोनों जिलों में 40 से 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा. वज्रपात और गर्जन के साथ बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने लोगों को सावधान रहने की अपील की है.

6 जिलों में येलो अलर्टः इसके अलावे जहानाबाद, नालंदा, लखीसराय, जमुई, सारण और शेखपुरा जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है. इन जिलों में 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा, गर्जन और वज्रपात के साथ बारिश हो सकती है.

सतर्क रहने की अपीलः विभाग ने मौसम को देखते हुए लोगों को सतर्क रहने के लिए कहा है. तेज हवा, बारिश और गर्जन के दौरान खुले में, पेड़ और बिजली के पोल के पास रहने की मनाही की है. इस दौरान लोगों से पक्के मकान में शरण लेने के लिए कहा है. खासकर किसानों को लेकर अलर्ट जारी किया है जो बारिश के दौरान भी खेतों में काम करते रहते हैं.

यह भी पढ़ेंः गया में वज्रपात का कहर, 3 लोगों की मौत, कई मवेशी झुलसे - Lightning in Bihar

पटनाः मौसम विज्ञान केंद्र पटना ने बिहार के कुछ जिलों में अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के मुताबिक इन जिलों में सोमवार दोपहर के बाद तेज हवा और गर्जन के साथ बारिश की संभावना जतायी गई है. पूर्वानुमान के मुताबिक 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चलने की संभावना व्यक्त की गई है.

इन जिलों में बारिश की संभावनाः मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार मुजफ्फरपुर, पटना, रोहतास, सारण, शेखपुरा, जहानाबाद, नालंदा, लखीसराय और जमुई जिले के कुछ भाग में दोपहर से शाम तक बारिश और वज्रपात की संभावना है. कुछ जिलों में ऑरेंज अलर्ट और कुछ जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है.

दो जिलों में ऑरेंज अलर्टः नालंदा और सारण में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. यानि इन दोनों जिलों में 40 से 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा. वज्रपात और गर्जन के साथ बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने लोगों को सावधान रहने की अपील की है.

6 जिलों में येलो अलर्टः इसके अलावे जहानाबाद, नालंदा, लखीसराय, जमुई, सारण और शेखपुरा जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है. इन जिलों में 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा, गर्जन और वज्रपात के साथ बारिश हो सकती है.

सतर्क रहने की अपीलः विभाग ने मौसम को देखते हुए लोगों को सतर्क रहने के लिए कहा है. तेज हवा, बारिश और गर्जन के दौरान खुले में, पेड़ और बिजली के पोल के पास रहने की मनाही की है. इस दौरान लोगों से पक्के मकान में शरण लेने के लिए कहा है. खासकर किसानों को लेकर अलर्ट जारी किया है जो बारिश के दौरान भी खेतों में काम करते रहते हैं.

यह भी पढ़ेंः गया में वज्रपात का कहर, 3 लोगों की मौत, कई मवेशी झुलसे - Lightning in Bihar

Last Updated : May 13, 2024, 5:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.