पलामूः जिला पुलिस ने चेकिंग अभियान के दौरान एक ट्रक से डोडा (अफीम का पाउडर) जब्त किया है, जब्त डोडा की कीमत लाखों रुपए है. डोडा जब्त करने के मामले में पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है. बरामद डोडा 687 किलो है, जिसकी बाजार में एक करोड़ तीन लाख रुपए कीमत है. पुलिस के अनुसार डोडा 15 हजार रुपये किलो के हिसाब से बाजार में बिकता है.
इस डोडा को उत्तर भारत की इलाके में तस्करी कर भेजा जा रहा था. पलामू पुलिस को सदर थाना क्षेत्र के जोरकट के इलाके में ट्रक को लावारिस के हालात में पकड़ा गया. ट्रक के नंबर की छानबीन की गई तो उस पर महाराष्ट्र का रजिस्ट्रेशन नंबर लिखा हुआ मिला. पुलिस ने जब रजिस्ट्रेशन नंबर की छानबीन की तो नंबर फर्जी निकला. पुलिस ने जब ट्रक इंजन नंबर की जांच किया तो पता चला कि यह गुजरात का ट्रक है. पुलिस ने ट्रक पर मौजूद सामग्री की जांच की तो पता चला कि उसके अंदर डोडा भरा हुआ है. ट्रक पर 40 बोरा डोडा लोड था और तस्करी कर उत्तर भारत के इलाके में भेजा जा रहा था. पुलिस ने डोडा को जब्त कर लिया हर मामले में आगे की छानबीन शुरू कर दी है.
इसको लेकर सदर एसडीपीओ मणिभूषण प्रसाद ने बताया कि पुलिस पूरे मामले में छानबीन कर रही है एफआईआर दर्ज कर रही है. सदर थाना प्रभारी उत्तम कुमार ने बताया कि ट्रक लावारिस हालत में बरामद हुआ था तस्कर इसे छोड़कर भाग गए थे. पुलिस ने ट्रक की जांच की तो पता चला कि इसका रजिस्ट्रेशन नंबर फर्जी है. ट्रक की अच्छे से जांच की गई तो उसके अंदर से डोडा बरामद हुआ है. पुलिस पर में मामले में तस्करों के खिलाफ छानबीन कर रही है. दरअसल झारखंड के इलाके से भारी मात्रा में डोडा तस्करी होकर उत्तर भारत के इलाके में जाती है. डोडा पोस्ता के पौधे से तैयार होता है, जिसकी कीमत बाजार में ढाई हजार रुपए प्रति किलो है.
इसे भी पढ़ें- खूंटी पुलिस ने तीन अपराधियों को दबोचा, अवैध अफीम और डोडा मामले में थे फरार
इसे भी पढ़ें- बाइक से हो रही थी डोडा की ढुलाई, ग्रामीणों के सहयोग से पुलिस ने एक को दबोचा - Doda smuggling in Ranchi