बलरामपुर : छत्तीसगढ़ की सरगुजा लोकसभा सीट पर सात मई को मतदान होना है. जिसके लिए बलरामपुर जिले में मतदान दलों को चुनाव सामग्री देकर रवाना किया गया. बलरामपुर के लाइवलीहुड कॉलेज में बनाए गए स्ट्रांग रूम से मतदान दलों को मतदान की सामग्री वितरण की गई. इसके बाद मतदान दल अपने-अपने मतदान केन्द्रों के लिए रवाना हुए.
स्ट्रांग रूम से मतदान सामग्री का वितरण : लोकसभा चुनाव के तहत संसदीय क्षेत्र सरगुजा के लिए बलरामपुर रामानुजगंज जिले के विधानसभा क्षेत्र रामानुजगंज, सामरी और प्रतापपुर के लिए मतदान संपन्न कराया जाएगा.जिसके लिए मतदान दलों को लाइवलीहुड कॉलेज परिसर में मतदान सामग्री वितरण किया गया.मतदान दल अपने-अपने पोलिंग बूथ के लिए सामग्री लेकर रवाना हुए. मतदानकर्मियों में इस दौरान गजब का उत्साह देखा गया.
मतदान दलों में उत्साह : लोकसभा चुनाव में मंगलवार को सरगुजा में मतदान होगा. मतदान सामग्री लेकर मतदान कराने के लिए जाने के दौरान मतदान दलों में उत्साह देखने को मिला. सुबह से ही लाइवलीहुड कॉलेज में मतदान ड्यूटी पर लगाए गए कर्मचारी पहुंचे.इसके बाद प्रशासन ने सभी को चुनाव सामग्रियां बांटी.
जिला निर्वाचन अधिकारी ने दिए निर्देश : इस दौरान कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी रिमिजियुस एक्का ने सभी मतदान दलों के साथ संगवारी मतदान केंद्रों के कर्मियों को सफल मतदान कराने के निर्देश दिए. इस दौरान प्रपत्रों को ध्यानपूर्वक भरने के लिए भी कहा है. साथ ही सफलता पूर्वक मतदान संपन्न कराने के निर्देश दिए.