अल्मोड़ा: लोकसभा चुनाव में हर व्यक्ति मतदान करें, इसके लिए प्रशासन की ओर से कई कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं. इसी के तहत इस चुनाव में 85 वर्ष एवं इससे अधिक आयु के मतदाता तथा दिव्यांग मतदाता वोट देने से न छूटे, इसके लिए भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर जिले में 8 अप्रैल से मतदान कर्मी घर घर जाकर बुजुर्गों एवं दिव्यांग जनों से वोट कराएंगे.
जिला निर्वाचन अधिकारी विनीत तोमर ने बताया कि लोकसभा चुनाव में वरिष्ठ मतदाताओं एवं दिव्यांग मतदाताओं से मतदान करवाने की व्यवस्था की गई है. इसका उद्देश्य किसी को भी मतदान से वंचित नहीं रहने देने का है. मतदान के बाद सम्बन्धित मतदाताओं से प्राप्त डाक मतपत्रों को सहायक रिटर्निंग ऑफिसर पूर्ण सुरक्षा में रखेंगे. संग्रहण केन्द्रों में 24 घंटे के आधार पर ड्यूटी लगाई जा रही है. संग्रहण केन्द्र के कक्षों में सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं. मतदान प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद कोषागार, अल्मोड़ा, रानीखेत के द्वितालक में उप कोषागार, द्वाराहाट भिकियासैंण व तहसील भनोली में स्ट्रॉग रूम तैयार कर पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था के साथ रखने की कार्रवाई सभी सहायक रिटर्निंग अधिकारी कर रहे हैं.
उन्होंने बताया कि 48-द्वाराहाट विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के डाक मतपत्र उप कोषागार द्वाराहाट में, 49-सल्ट विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के डाक मतपत्र उप कोषागार भिकियासैंण में, 50-रानीखेत विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के डाक मतपत्र कोषागार रानीखेत में, 51 सोमेश्वर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के डाक मतपत्र एवं 52-अल्मोड़ा विधानसभा क्षेत्र के डाक मतपत्र कोषागार अल्मोड़ा एवं 53-जागेश्वर विधानसभा क्षेत्र के डाक मतपत्र तहसील कार्यालय भनोली स्ट्रॉग रूम में समुचित सुरक्षा व्यवस्था के साथ द्वितालक में रखे जाएंगे.
चमोली में दिव्यांग मतदाताओं की वोटिंग के लिए तैयारियां तेज: लोकसभा सामान्य निर्वाचन के अंतर्गत होम वोटिंग को सकुशल संपन्न कराने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी हिमांशु खुराना की उपस्थिति में शुक्रवार को मास्टर ट्रेनरों द्वारा पीजी कॉलेज गोपेश्वर में पोलिंग कार्मिकों को प्रशिक्षण दिया गया. जनपद चमोली में 8 अप्रैल को होम वोटिंग संपन्न कराई जाएगी. किसी कारण से जो लोग छूट जाएंगे, उनको 10 अप्रैल को मतदान का अंतिम अवसर दिया जाएगा. निर्वाचन आयोग ने दिव्यांग और 85 वर्ष से अधिक उम्र के वरिष्ठ नागरिक जो अपने बूथ पर जाने में सक्षम नहीं है, उनको होम वोटिंग की सुविधा दी है.
जनपद चमोली में 86 दिव्यांग और 259 वरिष्ठ नागरिकों सहित कुल 345 मतदाताओं ने होम वोटिंग के लिए अपना आवेदन किया है. जिसमें बदरीनाथ विधानसभा क्षेत्र में 111, थराली विधानसभा में 116 और कर्णप्रयाग विधानसभा में 118 मतदाता शामिल हैं. होम वोटिंग के लिए बदरीनाथ विधानसभा में 19, थराली विधानसभा के लिए 14 तथा कर्णप्रयाग विधानसभा के लिए 22 सहित कुल 55 पोलिंग पार्टियां बनाई गई हैं. प्रत्येक पोलिंग पार्टी में मतदान कार्मिक प्रथम और मतदान कार्मिक द्वितीय के साथ सेक्टर ऑफिसर, माइक्रो आब्जर्वर, वीडियोग्राफर और सुरक्षा गार्ड की तैनाती की गई है.