रुद्रप्रयाग: केदारनाथ विधानसभा सीट पर उपचुनाव को लेकर कल यानी बुधवार को वोट डाले जाएंगे. जिसके लिए पोलिंग पार्टियां रवाना हो गए है. बीती कल दूरस्थ पोलिंग बूथ के लिए कल ही 7 पोलिंग पार्टियां रवाना हो गई थी. जबकि, आज अगस्त्यमुनि क्रीड़ा मैदान से 166 पोलिंग पार्टियां रवाना हुई. वहीं, वोटिंग को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजामात कर लिए गए हैं.
रुद्रप्रयाग जिला निर्वाचन अधिकारी सौरभ गहवार ने बताया कि केदारनाथ विधानसभा में तैनात कार्मिकों के लिए पोस्टल बैलेट की सुविधा उपलब्ध कराई गई है. निर्वाचन आयोग की ओर से जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार विधानसभा में दिव्यांग बूथ समेत बुजुर्ग, युवा और यूनिक बूथ तैयार किए गए हैं, जिसमें संबंधित क्षेत्र या गांव के मतदाताओं से कल होने वाले मतदान में अनिवार्य रूप से मतदान करने की अपील की गई है.
केदारनाथ विधानसभा उपचुनाव हेतु कुल 173 बूथों में से आज 166 पोलिंग बूथों पर पोलिंग पार्टियों को क्रीड़ा मैदान अगस्त्यमुनि से रवाना किया जा रहा है। दूरस्थ P-2 श्रेणी की 7 पोलिंग पार्टियां कल ही अपने निर्धारित गंतव्य पर पहुँच चुकी हैं।#kedarnathByeElection #CeoUttarakhand pic.twitter.com/gltc2p0b1i
— CEO Uttarakhand (@UttarakhandCEO) November 19, 2024
केदारनाथ उपचुनाव में वोटिंग को लेकर बनाए गए 173 पोलिंग बूथ: उन्होंने बताया कि केदारनाथ उपचुनाव में वोटिंग को लेकर कुल 173 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं. जिसमें बीते सोमवार को 7 पोलिंग पार्टियों को उनके गंतव्य के लिए रवाना कर दिया गया था. इसके साथ ही आज सभी पोलिंग बूथों के लिए पोलिंग पार्टियां रवाना कर दी गई हैं.
डीएम गहवार ने बताया कि आज सुबह 7 बजे से ही पोलिंग पार्टियों को निर्वाचन संबंधी आदेश और सामग्री उपलब्ध करा दी गई थी. परीक्षण के बाद रूट प्लान के अनुसार सभी पोलिंग पार्टियों को अपने गंतव्यों के लिए रवाना कर दिया गया. सुरक्षा के मद्देनजर पोलिंग पार्टियों के साथ पुलिस बल तैनात है. साथ ही जिन स्थानों में वन क्षेत्र हैं, वहां स्थानीय वन रेंजर भी तैनात किए गए हैं.
📍केदारनाथ उपचुनाव
— CEO Uttarakhand (@UttarakhandCEO) November 19, 2024
घर बैठे वोटर लिस्ट में अपना नाम व पोलिंग बूथ चेक करें।
डाउनलोड करें वोटर हेल्पलाइन ऐप#voterhelplineapp#CEOUttarakhand #onlinevoterlist #uttarakhand pic.twitter.com/zASlSvvkrB
90,875 वोटर लिखेंगे प्रत्याशियों की किस्मत: वहीं, मुख्य विकास अधिकारी जीएस खाती ने बताया कि केदारनाथ विधानसभा में इस बार 90,875 मतदाता हैं. जिनमें 44,919 पुरुष और 45,956 महिला मतदाता शामिल हैं. केदारनाथ विधानसभा को दो जोनल एवं 27 सेक्टर में बांटा गया है. सुरक्षा के मद्देनजर वन क्षेत्र में क्षेत्रीय वन अधिकारी और संवेदनशील बूथों पर सीपीएफ टीम भेजी गई है.
130 पोलिंग बूथों पर वेबकास्टिंग की व्यवस्था: इसके अलावा 130 पोलिंग बूथों पर वेबकास्टिंग की व्यवस्था की गई है. इसके अलावा संबंधित क्षेत्र के राजस्व उप निरीक्षक, ग्राम विकास अधिकारी, बीएलओ को भी तैनात किए गए हैं. ताकि, मतदाताओं को आने-जाने और निर्वाचन संबंधी अन्य व्यवस्थाओं में किसी तरह की कोई परेशानी न हो.
ये भी पढ़ें-