बगहा: वाल्मीकिनगर लोकसभा सीट पर छठे चरण में 25 मई को होने वाले मतदान के लिए कुल 1828 बूथों पर मतदान कर्मी चुनाव सामग्रियों के साथ पहुंचने लगे हैं. सभी मतदान कर्मी को ईवीएम और वीवीपैट के साथ मतदान केंद्रों के लिए रवाना कर दिया गया है. सभी बूथों पर सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं.
EVM और VVPAT के साथ मतदानकर्मी रवाना: जिला निवार्चन पदाधिकारी दिनेश कुमार राय ने व्रजगृह में बताया कि मतदान के लेकर सभी मतदानकर्मियों को ईवीएम और वीवीपैट के साथ भेज दिया गया है. सुरक्षा के मद्देनजर सभी बूथों पर अर्धसैनिक बलों के साथ पैरा मिलिट्री फोर्स की तैनाती की गई है. पुलिस जिला को नक्सल मुक्त घोषित कर दिया गया है.
'ECI के निर्देशानुसार सारी तैयारियां पूरी कर ली गईं हैं. सभी मतदान केंद्रों पर मतदान कर्मी और अधिकारी पहुंच रहें हैं. इसके साथ ही सभी बूथों पर CCTV कैमरों के साथ ड्रोन कैमरे से कड़ी निगरानी होगी.'- दिनेश कुमार राय, डीएम
पारा मिलिट्री फोर्स और महिला जवानों की टुकड़ी तैनात: वहीं एसपी सुशांत सरोज ने कहा है की सुरक्षा को लेकर जिला पुलिस के साथ पारा मिलिट्री फोर्स समेत महिला जवानों की टुकड़ी तैनात की गईं है.गड़बड़ी करने वालों पर सख्ती से निपटने को प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है. उन्होंने बताया की 24 कम्पनी, 1 प्लाटून CAPF, 2000 SPF फोर्स तैनात किए गए हैं.
बगहा नक्सल मुक्त जिला घोषित: एसपी ने यह भी बताया कि प्रत्येक बूथ पर पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था के अलावा सेक्टर, जोन और सुपर जोन बनाकर सभी SDPO को निगरानी के निर्देश दिये गए हैं. उन्होंने कहा कि वाल्मीकिनगर लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत बगहा पुलिस जिला नक्सल मुक्त जिला घोषित कर दिया गया है. लिहाजा अपील है कि मतदाता निर्भीक होकर शांतिपूर्ण तरीके से वोटिंग करें.
जेडीयू और आरजेडी में सीधा मुकाबला: वाल्मीकिनगर लोकसभा सीट पर कुल 10 उम्मीदवार चुनावी मैदान में अपनी किस्मत आजमा रहें हैं. जिनके भाग्य का फैसला 18 लाख 15 हजार मतदाता शनिवार को करेंगें. यहां एनडीए के जेडीयू प्रत्याशी सुनील कुमार और महागठबंधन के RJD प्रत्याशी दीपक यादव के बीच सीधा मुकाबला है. इस चुनाव के मद्देनजर सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं.
ये भी पढ़ें
वैशाली में 60% बूथों से होगी लाइव वेबकास्टिंग, मेडिकल टीम भी रहेगी अलर्ट - Vaishali Lok Sabha Seat