ETV Bharat / state

झामुमो और कांग्रेस ने झारखंड को किया शर्मसार, ऐसा क्यों बोले नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी, पढ़ें रिपोर्ट - Himanta Biswa Sarma security

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jul 19, 2024, 6:05 PM IST

Politics on Himanta Biswa Sarma Security. असम के सीएम हिमंता बिस्वा सरमा के झारखंड दौरे पर उनकी सुरक्षा पर होने वाले खर्च का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. इस मामले में नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी की कहना है कि झामुमो और कांग्रेस ने नेताओं ने इस तरह का बयान देकर पूरे प्रदेश को शर्मसार किया है.

Politics on Himanta Biswa Sarma Security
हिमंता बिस्वा सरमा (IANS)

रांची: असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा की झारखंड दौरे के क्रम में सुरक्षा पर हो रहे खर्च का मसला अब राजनीतिक रंग ले चुका है. नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी ने झामुमो और कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि सत्ताधारी दलों ने झारखंड को शर्मसार किया है. सत्ताधारी दल के प्रवक्ताओं का यह कहना कि असम के सीएम हिमंता बिस्वा सरमा के झारखंड आने से उनकी सुरक्षा पर राज्य के पैसे खर्च हो रहे हैं, बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है.

नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी का बयान (ईटीवी भारत)

नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी ने कहा कि सीएम हिमंता बिस्वा सरमा को जेड प्लस सिक्योरिटी मिली हुई है. उन्हें सुरक्षा देना प्रोटोकॉल का हिस्सा है. झारखंड के सीएम भी दूसरे राज्यों में जाते हैं. वहां उन्हें सुरक्षा मिलती है. इसपर सवाल नहीं उठाया जाना चाहिए. लेकिन यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि ऐसी ओछी बात कहकर झामुमो और कांग्रेस के लोगों ने झारखंड को शर्मसार किया है. यह निम्न स्तर का राजनीतिक बयान है. नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि इस राज्य में हजारों करोड़ के घोटाले के आरोपी लोग साधारण प्रोटोकॉल को राजनीतिक चश्मे की वजह से निम्न कर रहे हैं. उन्होंने पूछा कि पूरे देश में इसका क्या मैसेज गया है. लोग यही कहेंगे कि झारखंड की सरकार एक राज्य के सीएम को प्रोटोकॉल की सुविधा नहीं दे सकती.

आपको बता दें कि झामुमो द्वारा इस मामले को उठाए जाने पर पिछले दिनों खुद असम के सीएम हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा था कि उन्हें राज्य सरकार की सुरक्षा की जरुरत नहीं है. उन्होंने कहा था कि पार्टी ने प्रदेश का चुनाव सह प्रभारी बनाया है. इसलिए उनका झारखंड आना-जाना लगा रहेगा. उन्होंने यहां तक कहा था कि उनकी सुरक्षा पर जो भी राशि खर्च हुई है, वह उसका भुगतान कर देंगे.

इसी बीच असम के एडीजी की ओर से झारखंड के डीजीपी को आधिकारिक पत्र भी आ गया है. इसमें कहा गया है कि एमएचए ने असम के सीएम को जेड प्लस सिक्योरिटी दी है. लिहाजा, झारखंड दौरे के क्रम में उनकी सुरक्षा पर जो भी राशि खर्च होगी, उसका बिल मिलने पर असम सरकार पेमेंट करेगी.

ये भी पढ़ें:

सीएम हिमंत बिस्वा सरमा के झारखंड दौरे पर सुरक्षा खर्च का भुगतान करेगी असम सरकार, क्या है मामला - CM Himanta Biswa Sarma

एक तरफ असम की जनता बाढ़ से त्रस्त, दूसरी तरफ उनके सीएम रीचार्ज होने आते हैं झारखंड: झामुमो - JMM on Himanta and Shivraj

रांची: असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा की झारखंड दौरे के क्रम में सुरक्षा पर हो रहे खर्च का मसला अब राजनीतिक रंग ले चुका है. नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी ने झामुमो और कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि सत्ताधारी दलों ने झारखंड को शर्मसार किया है. सत्ताधारी दल के प्रवक्ताओं का यह कहना कि असम के सीएम हिमंता बिस्वा सरमा के झारखंड आने से उनकी सुरक्षा पर राज्य के पैसे खर्च हो रहे हैं, बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है.

नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी का बयान (ईटीवी भारत)

नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी ने कहा कि सीएम हिमंता बिस्वा सरमा को जेड प्लस सिक्योरिटी मिली हुई है. उन्हें सुरक्षा देना प्रोटोकॉल का हिस्सा है. झारखंड के सीएम भी दूसरे राज्यों में जाते हैं. वहां उन्हें सुरक्षा मिलती है. इसपर सवाल नहीं उठाया जाना चाहिए. लेकिन यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि ऐसी ओछी बात कहकर झामुमो और कांग्रेस के लोगों ने झारखंड को शर्मसार किया है. यह निम्न स्तर का राजनीतिक बयान है. नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि इस राज्य में हजारों करोड़ के घोटाले के आरोपी लोग साधारण प्रोटोकॉल को राजनीतिक चश्मे की वजह से निम्न कर रहे हैं. उन्होंने पूछा कि पूरे देश में इसका क्या मैसेज गया है. लोग यही कहेंगे कि झारखंड की सरकार एक राज्य के सीएम को प्रोटोकॉल की सुविधा नहीं दे सकती.

आपको बता दें कि झामुमो द्वारा इस मामले को उठाए जाने पर पिछले दिनों खुद असम के सीएम हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा था कि उन्हें राज्य सरकार की सुरक्षा की जरुरत नहीं है. उन्होंने कहा था कि पार्टी ने प्रदेश का चुनाव सह प्रभारी बनाया है. इसलिए उनका झारखंड आना-जाना लगा रहेगा. उन्होंने यहां तक कहा था कि उनकी सुरक्षा पर जो भी राशि खर्च हुई है, वह उसका भुगतान कर देंगे.

इसी बीच असम के एडीजी की ओर से झारखंड के डीजीपी को आधिकारिक पत्र भी आ गया है. इसमें कहा गया है कि एमएचए ने असम के सीएम को जेड प्लस सिक्योरिटी दी है. लिहाजा, झारखंड दौरे के क्रम में उनकी सुरक्षा पर जो भी राशि खर्च होगी, उसका बिल मिलने पर असम सरकार पेमेंट करेगी.

ये भी पढ़ें:

सीएम हिमंत बिस्वा सरमा के झारखंड दौरे पर सुरक्षा खर्च का भुगतान करेगी असम सरकार, क्या है मामला - CM Himanta Biswa Sarma

एक तरफ असम की जनता बाढ़ से त्रस्त, दूसरी तरफ उनके सीएम रीचार्ज होने आते हैं झारखंड: झामुमो - JMM on Himanta and Shivraj

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.