ETV Bharat / state

17% मुस्लिम वोट के लिए बिहार में जोर आजमाइश, क्या प्रशांत किशोर की गुगली में फंस जाएंगे लालू-तेजस्वी और औवेसी? - Muslim Vote Bank - MUSLIM VOTE BANK

Muslim Politics In Bihar: बिहार में 6 लोकसभा सीट और 36 विधानसभा सीट पर तमाम सियासी दलों की नजर है. ये तमाम सीटें इसलिए हॉट सीट हैं, क्योंकि मुसलमान इन सीटों पर निर्णायक भूमिका निभाते हैं. प्रशांत किशोर की रणनीति ने राजनीतिक दलों को उलझा दिया है. हालांकि आरजेडी और एआईएमआईएम का दावा है कि मुस्लिम समाज किसी भी झांसे में नहीं आएंगे.

Prashant Kishor
बिहार में मुस्लिम वोट बैंक पर सियासत (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 3, 2024, 7:38 AM IST

बिहार में मुस्लिम वोट बैंक को लेकर सियासत (ETV Bharat)

पटना: चुनावी राजनीतिकार से राजनेता बने प्रशांत किशोर ने बिहार की राजनीति के ठहरे हुए पानी में कंकड़ मारकर राजनीतिक दलों के बीच हलचल पैदा कर दी है. दरअसल अल्पसंख्यक सम्मेलन के दौरान प्रशांत किशोर के एक बयान से राजनीतिक दल पशोपेश में है. 17 फीसदी अल्पसंख्यक वोटर को साधने के लिए बिहार में राजनीतिक दलों के बीच खींचतान जारी है. अल्पसंख्यक सम्मेलन के जरिए पीके ने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव में वह कम से कम 40 मुस्लिम कैंडिडेट उतारेंगे.

मुस्लिम विधायकों की संख्या में कमी: अल्पसंख्यकों को लेकर प्रशांत किशोर ने कहा कि बिहार के अंदर अल्पसंख्यकों की भागीदारी लगातार घट रही है. राष्ट्रीय जनता दल के लालटेन में तेल मुसलमान डाल रहे हैं लेकिन रोशनी कहीं और फैल रही है. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय जनता दल की नीतियों की वजह से मुसलमानों की भागीदारी नहीं बढ़ी.

Muslim Politics In Bihar
मुस्लिम नेताओं के साथ कार्यक्रम में प्रशांत किशोर (ETV Bharat)

आरजेडी को खुला ऑफर: प्रशांत किशोर ने कहा कि जहां पर भी आरजेडी के लोग अल्पसंख्यक समुदाय से लोगों को टिकट देंगे, वहां जन सुराज उम्मीदवार नहीं देगा. राष्ट्रीय जनता दल के 19 विधायक के खिलाफ हम उम्मीदवार नहीं देंगे लेकिन उन्हें भी यह विश्वास दिलाना चाहिए कि जहां मुसलमानों की भागीदारी है, वहां पर उनको भी वोटों का बंटवारा नहीं करना होगा.

"हम 25 लोगों की कमेटी बनाने जा रहे हैं. जिसमें चार से पांच नेता मुस्लिम समुदाय से होंगे. हमारी पार्टी से 40 मुस्लिम उम्मीदवार विधानसभा का चुनाव लड़ेंगे. अगर राष्ट्रीय जनता दल मुस्लिम उम्मीदवार को टिकट देता है तो मैं वहां से उम्मीदवार नहीं दूंगा. मेरी इस चुनौती को तेजस्वी यादव स्वीकार करें, अगर उनमें हिम्मत है."- प्रशांत किशोर, संयोजक, जन सुराज

Muslim Politics In Bihar
आरजेडी की बैठक में तेजस्वी (ETV Bharat)

असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ने किया प्रतिवाद: असदुद्दीन ओवैसी को लेकर भी प्रशांत किशोर ने एआइएमआइएम को उलझन में डालने की कोशिश की है. प्रशांत किशोर ने कहा है कि असदुद्दीन ओवैसी सिर्फ मुसलमान की बात करते हैं और उनके वोट बैंक की राजनीति करते हैं लेकिन मैं मुसलमान के साथ हिंदुओं को भी जोड़ना चाहता हूं. प्रशांत किशोर के बयान को एआईएमआईएम ने खारिज कर दिया है.

"प्रशांत किशोर गलत बयानी कर रहे हैं. ऐसा नहीं है कि हम सिर्फ मुसलमान की राजनीति करते हैं. लोकसभा चुनाव के दौरान हमने 8 में से 4 टिकट गैर मुस्लिम अर्थात हिंदुओं को दिया. जहां तक उनके ऑफर का सवाल है तो उनके ऑफर से हमें कोई ताल्लुक नहीं है, हम स्वतंत्र रूप से अपना निर्णय लेते हैं."- इंजीनियर आफताब अहमद, महासचिव, एआईएमआईएम

Muslim Politics In Bihar
तेजस्वी यादव और लालू यादव (ETV Bharat)

आरजेडी के 12 अल्पसंख्यक विधायक: राष्ट्रीय जनता दल 'एमवाई यानी माय' समीकरण की राजनीति करता है, वहीं असदुद्दीन ओवैसी भी सीमांचल की सियासत में मजबूत दखल रखते हैं. 2020 के विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी के 5 विधायक चुनाव जीते थे. हालांकि बाद में 4 विधायकों ने पाला बदल लिया. फिलहाल ओवैसी की पार्टी के एक ही विधायक है. फिलहाल विधानसभा में 19 अल्पसंख्यक विधायक हैं. जिनमें राष्ट्रीय जनता दल के 12 अल्पसंख्यक विधायक हैं.

Muslim Politics In Bihar
मुस्लिम नेता के साथ लालू यादव (ETV Bharat)

आरजेडी का प्रशांत किशोर पर हमला: राष्ट्रीय जनता दल के प्रवक्ता एजाज अहमद ने कहा कि प्रशांत किशोर राजनीति में कदम बढ़ा रहे हैं. वह किस दल की 'बी' टीम है, यह सब को पता है. प्रशांत किशोर अपनी पहचान की लड़ाई लड़ रहे हैं. अभी पार्टी बनी नहीं है लेकिन ढोल बजा रहे हैं.

"हमारी पार्टी की नीति क्या होगी यह प्रशांत किशोर नहीं तय करेंगे. हम उम्मीदवार सामाजिक समीकरण और अन्य चीजों को देखते हुए तय करते हैं. जहां तक प्रशांत किशोर की बात है तो बिहार की जनता जानती है कि वह किसकी बी टीम हैं."- एजाज अहमद, प्रवक्ता, राष्ट्रीय जनता दल

Muslim Politics In Bihar
जन सुराज का मुस्लिम सम्मेलन (ETV Bharat)

क्या कहते हैं जानकार?: वरिष्ठ पत्रकार और राजनीतिक विश्लेषक अरुण कुमार के मुताबिक प्रशांत किशोर ने सम्मेलन आयोजित कर राजनीतिक दलों के बीच बेचैनी पैदा कर दी है. उन्होंने ने जो ऑफर दिया है, वह पूरे तौर पर राजनीतिक स्टंट है. इसका कितना फायदा उन्हें मिलेगा, यह तो भविष्य के गर्भ में है लेकिन इतना तो तय है कि सेकुलर सियासत करने वाले राजनीतिक दलों के अंदर बेचैनी बढ़ गई है.

ये भी पढ़ें:

'अगर RJD आपके समाज से किसी को टिकट देगा तो हम उस समुदाय का प्रत्याशी नहीं उतारेंगे, लेकिन..' मुस्लिमों से PK का वादा - Prashant Kishor

'महात्मा गांधी की विचारधारा को पुनर्जीवित करने का प्रयास है जन सुराज'..अल्पसंख्यक सम्मेलन में पीके ने बताया विनिंग फॉर्मूला - PRASHANT KISHOR

अल्पसंख्यकों को विकल्प की तलाश, प्रशांत किशोर ने यहीं मारा हथौड़ा - Prashant Kishor

चुनाव से पहले ही खाली हो गई प्रशांत किशोर की जेब! अब बिहार के हर शख्स से मांगेंगे 100 रुपये - PRASHANT KISHOR

'लालटेन से केरोसिन चूने लगा इस वजह से घबराहट है'.. प्रशांत किशोर का तेजस्वी पर अटैक - Prashant Kishor

उपचुनाव में भी दो दो हाथ को तैयार प्रशांत किशोर, बेलागंज और इमामगंज में उम्मीदवार उतारने का एलान - PRASHANT KISHOR

बिहार में मुस्लिम वोट बैंक को लेकर सियासत (ETV Bharat)

पटना: चुनावी राजनीतिकार से राजनेता बने प्रशांत किशोर ने बिहार की राजनीति के ठहरे हुए पानी में कंकड़ मारकर राजनीतिक दलों के बीच हलचल पैदा कर दी है. दरअसल अल्पसंख्यक सम्मेलन के दौरान प्रशांत किशोर के एक बयान से राजनीतिक दल पशोपेश में है. 17 फीसदी अल्पसंख्यक वोटर को साधने के लिए बिहार में राजनीतिक दलों के बीच खींचतान जारी है. अल्पसंख्यक सम्मेलन के जरिए पीके ने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव में वह कम से कम 40 मुस्लिम कैंडिडेट उतारेंगे.

मुस्लिम विधायकों की संख्या में कमी: अल्पसंख्यकों को लेकर प्रशांत किशोर ने कहा कि बिहार के अंदर अल्पसंख्यकों की भागीदारी लगातार घट रही है. राष्ट्रीय जनता दल के लालटेन में तेल मुसलमान डाल रहे हैं लेकिन रोशनी कहीं और फैल रही है. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय जनता दल की नीतियों की वजह से मुसलमानों की भागीदारी नहीं बढ़ी.

Muslim Politics In Bihar
मुस्लिम नेताओं के साथ कार्यक्रम में प्रशांत किशोर (ETV Bharat)

आरजेडी को खुला ऑफर: प्रशांत किशोर ने कहा कि जहां पर भी आरजेडी के लोग अल्पसंख्यक समुदाय से लोगों को टिकट देंगे, वहां जन सुराज उम्मीदवार नहीं देगा. राष्ट्रीय जनता दल के 19 विधायक के खिलाफ हम उम्मीदवार नहीं देंगे लेकिन उन्हें भी यह विश्वास दिलाना चाहिए कि जहां मुसलमानों की भागीदारी है, वहां पर उनको भी वोटों का बंटवारा नहीं करना होगा.

"हम 25 लोगों की कमेटी बनाने जा रहे हैं. जिसमें चार से पांच नेता मुस्लिम समुदाय से होंगे. हमारी पार्टी से 40 मुस्लिम उम्मीदवार विधानसभा का चुनाव लड़ेंगे. अगर राष्ट्रीय जनता दल मुस्लिम उम्मीदवार को टिकट देता है तो मैं वहां से उम्मीदवार नहीं दूंगा. मेरी इस चुनौती को तेजस्वी यादव स्वीकार करें, अगर उनमें हिम्मत है."- प्रशांत किशोर, संयोजक, जन सुराज

Muslim Politics In Bihar
आरजेडी की बैठक में तेजस्वी (ETV Bharat)

असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ने किया प्रतिवाद: असदुद्दीन ओवैसी को लेकर भी प्रशांत किशोर ने एआइएमआइएम को उलझन में डालने की कोशिश की है. प्रशांत किशोर ने कहा है कि असदुद्दीन ओवैसी सिर्फ मुसलमान की बात करते हैं और उनके वोट बैंक की राजनीति करते हैं लेकिन मैं मुसलमान के साथ हिंदुओं को भी जोड़ना चाहता हूं. प्रशांत किशोर के बयान को एआईएमआईएम ने खारिज कर दिया है.

"प्रशांत किशोर गलत बयानी कर रहे हैं. ऐसा नहीं है कि हम सिर्फ मुसलमान की राजनीति करते हैं. लोकसभा चुनाव के दौरान हमने 8 में से 4 टिकट गैर मुस्लिम अर्थात हिंदुओं को दिया. जहां तक उनके ऑफर का सवाल है तो उनके ऑफर से हमें कोई ताल्लुक नहीं है, हम स्वतंत्र रूप से अपना निर्णय लेते हैं."- इंजीनियर आफताब अहमद, महासचिव, एआईएमआईएम

Muslim Politics In Bihar
तेजस्वी यादव और लालू यादव (ETV Bharat)

आरजेडी के 12 अल्पसंख्यक विधायक: राष्ट्रीय जनता दल 'एमवाई यानी माय' समीकरण की राजनीति करता है, वहीं असदुद्दीन ओवैसी भी सीमांचल की सियासत में मजबूत दखल रखते हैं. 2020 के विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी के 5 विधायक चुनाव जीते थे. हालांकि बाद में 4 विधायकों ने पाला बदल लिया. फिलहाल ओवैसी की पार्टी के एक ही विधायक है. फिलहाल विधानसभा में 19 अल्पसंख्यक विधायक हैं. जिनमें राष्ट्रीय जनता दल के 12 अल्पसंख्यक विधायक हैं.

Muslim Politics In Bihar
मुस्लिम नेता के साथ लालू यादव (ETV Bharat)

आरजेडी का प्रशांत किशोर पर हमला: राष्ट्रीय जनता दल के प्रवक्ता एजाज अहमद ने कहा कि प्रशांत किशोर राजनीति में कदम बढ़ा रहे हैं. वह किस दल की 'बी' टीम है, यह सब को पता है. प्रशांत किशोर अपनी पहचान की लड़ाई लड़ रहे हैं. अभी पार्टी बनी नहीं है लेकिन ढोल बजा रहे हैं.

"हमारी पार्टी की नीति क्या होगी यह प्रशांत किशोर नहीं तय करेंगे. हम उम्मीदवार सामाजिक समीकरण और अन्य चीजों को देखते हुए तय करते हैं. जहां तक प्रशांत किशोर की बात है तो बिहार की जनता जानती है कि वह किसकी बी टीम हैं."- एजाज अहमद, प्रवक्ता, राष्ट्रीय जनता दल

Muslim Politics In Bihar
जन सुराज का मुस्लिम सम्मेलन (ETV Bharat)

क्या कहते हैं जानकार?: वरिष्ठ पत्रकार और राजनीतिक विश्लेषक अरुण कुमार के मुताबिक प्रशांत किशोर ने सम्मेलन आयोजित कर राजनीतिक दलों के बीच बेचैनी पैदा कर दी है. उन्होंने ने जो ऑफर दिया है, वह पूरे तौर पर राजनीतिक स्टंट है. इसका कितना फायदा उन्हें मिलेगा, यह तो भविष्य के गर्भ में है लेकिन इतना तो तय है कि सेकुलर सियासत करने वाले राजनीतिक दलों के अंदर बेचैनी बढ़ गई है.

ये भी पढ़ें:

'अगर RJD आपके समाज से किसी को टिकट देगा तो हम उस समुदाय का प्रत्याशी नहीं उतारेंगे, लेकिन..' मुस्लिमों से PK का वादा - Prashant Kishor

'महात्मा गांधी की विचारधारा को पुनर्जीवित करने का प्रयास है जन सुराज'..अल्पसंख्यक सम्मेलन में पीके ने बताया विनिंग फॉर्मूला - PRASHANT KISHOR

अल्पसंख्यकों को विकल्प की तलाश, प्रशांत किशोर ने यहीं मारा हथौड़ा - Prashant Kishor

चुनाव से पहले ही खाली हो गई प्रशांत किशोर की जेब! अब बिहार के हर शख्स से मांगेंगे 100 रुपये - PRASHANT KISHOR

'लालटेन से केरोसिन चूने लगा इस वजह से घबराहट है'.. प्रशांत किशोर का तेजस्वी पर अटैक - Prashant Kishor

उपचुनाव में भी दो दो हाथ को तैयार प्रशांत किशोर, बेलागंज और इमामगंज में उम्मीदवार उतारने का एलान - PRASHANT KISHOR

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.