फर्रुखाबाद: यूपी के फर्रुखाबाद के कायमगंज इलाके के भगौतीपुर में दो दलित युवतियों के शव आम के बाग में मिलने से इलाके में सनसनी फैली हुई है. दोनों युवतियां श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर मंदिर आयोजित कार्यक्रम देखने गई थीं.
एक युवती के पिता का आरोप है कि दोनों बेटियों की हत्या कर शवों को पेड़ से लटकाया गया है. जबकी सीएमओ का कहना है कि, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में दोनों के शरीर पर चोट के निशान नहीं हैं.
वहीं इस मामले में राजनीति भी शुरू हो गई है. सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव और कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा व राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉम एक्स पर लिखकर कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए योगी सरकार पर हमला बोला है.
इतनी भयावह घटना के बाद एक पिता को ये सवाल क्यों उठाने पड़ रहे हैं? क्या एक पीड़ित पिता का ये भी हक नहीं कि उसे अपनी बेटी के साथ हुए सुलूक का सच पता चल सके? आखिर प्रशासन बच्चियों के शवों को जलाने की जल्दबाजी क्यों दिखा रहा है?
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) August 28, 2024
फर्रुखाबाद में दो दलित लड़कियों के साथ घटी घटना पर… pic.twitter.com/7sbPBhrYud
प्रिंयका बोलीं, प्रशासन का रवैया खड़े कर रहा सवाल: प्रियंका गांधी ने एक्स पर लिखा कि, 'इतनी भयावह घटना के बाद एक पिता को ये सवाल क्यों उठाने पड़ रहे हैं? क्या एक पीड़ित पिता का ये भी हक नहीं कि उसे अपनी बेटी के साथ हुए सुलूक का सच पता चल सके? आखिर प्रशासन बच्चियों के शवों को जलाने की जल्दबाजी क्यों दिखा रहा है? फर्रुखाबाद में दो दलित लड़कियों के साथ घटी घटना पर प्रशासन का रवैया कई तरह के सवाल खड़े कर रहा है. हाथरस हो, उन्नाव हो या फर्रुखाबाद - सब जगह वही क्रूर कहानी दोहराई जाती है. तो क्या अब दलित, पिछड़े, वंचित, गरीब, महिलाएं, या जो भी कमजोर हैं, वे न्याय की आशा छोड़ दें?'
फ़र्रूख़ाबाद में दो बालिकाओं की संदिग्ध मौत के मामले में भाजपा सरकार की चुप्पी विचलित करनेवाली है। शायद इसकी दोहरी वजह है, एक तो भाजपा का स्त्री विरोधी कुविचार व रवैया और दूसरा उनका दलित होना।
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) August 28, 2024
समाजवादी पार्टी इस संदर्भ में एक प्रतिनिधिमंडल भेजकर सांत्वना के साथ-साथ इंसाफ़ के… pic.twitter.com/eU2Yz7TkQr
अखिलेश ने लिखा-भाजपा सरकार की चुप्पी विचलित कर रही: अखिलेश यादव ने लिखा है कि, 'फर्रुखाबाद में दो बालिकाओं की मौत के मामले में भाजपा सरकार की चुप्पी विचलित करने वाली है. शायद इसकी दोहरी वजह है, एक तो भाजपा का स्त्री विरोधी कुविचार और रवैया और दूसरा उनका दलित होना. समाजवादी पार्टी इस संदर्भ में एक प्रतिनिधिमंडल भेजकर सांत्वना के साथ-साथ इंसाफ के लिए आवाज उठाएगी. भाजपा सरकार से जनता को कोई भी उम्मीद शेष नहीं बची है. भाजपा जब भी महिलाओं के मुद्दे उठाती है तो उसके पीछे केवल और केवल राजनीतिक फायदा होता है. इसीलिए वो विपक्ष शासित राज्यों में आवाज़ उठाती है लेकिन भाजपा शासित राज्यों में महिला-अपराधों के मामले में मुंह, आंख, कान और नैतिकता के सभी दरवाजे बंद करके बैठ जाती है'.
भाजपा सरकार में ‘न्याय की उम्मीद’ करना भी गुनाह है!
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) August 28, 2024
कमज़ोरों और वंचितों के खिलाफ गंभीर से गंभीर घटनाओं में भी जिनकी प्राथमिकता न्याय नहीं अपराध छिपाना हो, उनसे कोई क्या ही उम्मीद करे?
फ़र्रुख़ाबाद में हुई घटना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है, पीड़ित परिवार के साथ प्रशासन का ऐसा रवैया… pic.twitter.com/XEMX4IsIDs
राहुल गांधी ने लिखा- योगी सरकार में न्याय की उम्मीद करना गुनाह: राहुल गांधी ने पोस्ट में लिखा है कि भाजपा सरकार में ‘न्याय की उम्मीद’ करना भी गुनाह है! कमजोरों और वंचितों के खिलाफ गंभीर से गंभीर घटनाओं में भी जिनकी प्राथमिकता न्याय नहीं अपराध छिपाना हो, उनसे कोई क्या ही उम्मीद करे? फर्रुखाबाद में हुई घटना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है, पीड़ित परिवार के साथ प्रशासन का ऐसा रवैया किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जा सकता. आखिर यह सब कब तक सहन किया जा सकता है? एक समाज के रूप में हमारे सामने ये बहुत बड़ा सवाल है! सुरक्षा भारत की हर बेटी का अधिकार है और न्याय हर पीड़ित परिवार का हक.
युवती के पिता ने बताया सच: कोतवाली कायमगंज क्षेत्रान्तर्गत ग्राम भगौतीपुर में हुई घटना के संबंध में युवती के पिता ने बताया कि अंतिम संस्कार बिना किसी के दबाव के हम परिजनों किया था. मामले में एफआईआर के लिए अभी कोई प्रार्थना पत्र पुलिस को उनकी तरफ से नहीं दिया गया है. लेकिन, पोस्टमार्टम के लिए उनकी तरफ से पुलिस को प्रार्थना पत्र दिया गया था. जिसके आधार पर पुलिस ने पोस्टमॉर्टम कराया है. सोशल मीडिया में जो खबरें चल रही हैं वह सब भ्रामक हैं और उसमें तनिक भी सच्चाई नहीं है.
एसपी आलोक प्रियदर्शी ने बताया कि, कायमगंज के भगौतीपुर गांव से दो लड़कियों के शव मिलने की सूचना मिली. दोनों सहेलियां थीं. मौके से एक फोन और सिम बरामद हुआ है. मामले की जांच की जा रही है. पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने भी मौके पर जाकर जायजा लिया. वहीं फोरेंसिक टीम ने सबूत इकट्ठा किए.
सीएमओ डॉ. अवनींद्र कुमार ने बताया दोनों सहेलियों का पैनल से पोस्टमार्टम कराया गया. वीडियोग्राफी कराई गई. दोनों के शरीर पर चोट के निशान नहीं हैं. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में दोनों सहेलियों की मौत का कारण हैंगिंग आया है. बताया कि परिजन पुलिस की कार्रवाई से संतुष्ट हैं.
ये भी पढ़े: फर्रुखाबाद में दो सहेलियों के शव फंदे से लटके मिले, हत्या का आरोप, जांच में जुटी पुलिस