ETV Bharat / state

"जिसने पति की शहादत देश के लिए दी, उस पर सवाल उठाना शर्मनाक है" जीतू पटवारी का वीडी शर्मा पर पलटवार - politics on mangalsootra - POLITICS ON MANGALSOOTRA

बुरहानपुर में कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी ने बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा के मंगलसूत्र वाले बयान पर पलटवार किया. जीतू पटवारी ने कहा "वीडी शर्मा क्या जानें मंगलसूत्र का महत्व. जिसने अपने पति की शहादत देश के लिए दी, उस पर सवाल उठाना शर्मनाक है."

Jitu Patwari attack VD Sharma
बुरहानपुर में कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Apr 27, 2024, 11:49 AM IST

जीतू पटवारी का वीडी शर्मा पर पलटवार

बुरहानपुर। कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल होने के लिए प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी, पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव और अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष शेख अलीम बुरहानपुर पहुंचे. इन नेताओं ने एक निजी होटल में प्रेस वार्ता को संबोधित किया. इस दौरान कांग्रेस नेताओं ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा. इसके अलावा सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी पर भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा द्वारा दिए गए बयान को लेकर भी निंदा की.

पुलवामा के शहीदों की पत्नियों का मंगलसूत्र याद करें

कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा "वीडी शर्मा को पुलवामा के शहीदों की पत्नियों का मंगलसूत्र याद तो है ना, उनके मन में इस तरह के विचार आने से पहले गांधी परिवार की शहादत याद नहीं आई. कोविड में जो एक करोड़ से ज्यादा बहनें विधवा हुईं, उनके मंगलसूत्र का महत्व तो जानते होंगे. उन्हें इस भावना को व्यक्त करने से पहले मन में यह विचार नहीं आया कि जिस परिवार ने देश की अखंडता के लिए बलिदान दिया है, उस परिवार पर लांछन लगा रहे हैं. सोनिया जी ने अपने पति की शहादत दी है. वीडी शर्मा उस परिवार की बहू के मंगलसूत्र पर सवाल उठा रहे हैं. वे जिस स्कूल में पढ़े हैं, वहां नफ़रत का पाठ पढ़ाया जाता है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत को चीन जैसा देश बनाना चाहते हैं."

ये खबरें भी पढ़ें...

राहुल की राह पर जीतू पटवारी, कहा- 'मोदी सरकार ने उद्योगपतियों के लोन माफ किए, कांग्रेस ये राशि गरीबों को बांटेगी

मंदसौर में कांग्रेस ने दिखाई ताकत, सचिन पायलट ने पीएम मोदी को बोला झूठ की मशीन, जीतू पटवारी ने किया ये दावा

दो फेस की वोटिंग कांग्रेस के पक्ष में

वहीं, सुप्रीम कोर्ट का ईवीएम को लेकर आए फैसले पर अरुण यादव ने कन्नी काटते हुए कहा "इस पर हमारी पार्टी के आला नेता और सीनियर वकील बयान देंगे." अरुण यादव ने कहा "अब तक दो चरणों में जो मतदान हुआ है, उससे ऐसा जाहिर होता है कि बीजेपी की हालत खराब है. जो रुझान आ रहे वे इंडिया गठबंधन के पक्ष में हैं." केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह ने बयान दिया है कि जिस तरह डायनासोर विलुप्त हो गया है, वैसे ही इंडिया गठबंधन भी विलुप्त हो जाएगा, इस पर अरुण यादव ने कहा "ये रावण की भाषा बोल रहे हैं. मुंगेरीलाल के हसीन सपने की तरह बीजेपी के नेता सपने देख रहे हैं."

जीतू पटवारी का वीडी शर्मा पर पलटवार

बुरहानपुर। कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल होने के लिए प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी, पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव और अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष शेख अलीम बुरहानपुर पहुंचे. इन नेताओं ने एक निजी होटल में प्रेस वार्ता को संबोधित किया. इस दौरान कांग्रेस नेताओं ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा. इसके अलावा सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी पर भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा द्वारा दिए गए बयान को लेकर भी निंदा की.

पुलवामा के शहीदों की पत्नियों का मंगलसूत्र याद करें

कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा "वीडी शर्मा को पुलवामा के शहीदों की पत्नियों का मंगलसूत्र याद तो है ना, उनके मन में इस तरह के विचार आने से पहले गांधी परिवार की शहादत याद नहीं आई. कोविड में जो एक करोड़ से ज्यादा बहनें विधवा हुईं, उनके मंगलसूत्र का महत्व तो जानते होंगे. उन्हें इस भावना को व्यक्त करने से पहले मन में यह विचार नहीं आया कि जिस परिवार ने देश की अखंडता के लिए बलिदान दिया है, उस परिवार पर लांछन लगा रहे हैं. सोनिया जी ने अपने पति की शहादत दी है. वीडी शर्मा उस परिवार की बहू के मंगलसूत्र पर सवाल उठा रहे हैं. वे जिस स्कूल में पढ़े हैं, वहां नफ़रत का पाठ पढ़ाया जाता है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत को चीन जैसा देश बनाना चाहते हैं."

ये खबरें भी पढ़ें...

राहुल की राह पर जीतू पटवारी, कहा- 'मोदी सरकार ने उद्योगपतियों के लोन माफ किए, कांग्रेस ये राशि गरीबों को बांटेगी

मंदसौर में कांग्रेस ने दिखाई ताकत, सचिन पायलट ने पीएम मोदी को बोला झूठ की मशीन, जीतू पटवारी ने किया ये दावा

दो फेस की वोटिंग कांग्रेस के पक्ष में

वहीं, सुप्रीम कोर्ट का ईवीएम को लेकर आए फैसले पर अरुण यादव ने कन्नी काटते हुए कहा "इस पर हमारी पार्टी के आला नेता और सीनियर वकील बयान देंगे." अरुण यादव ने कहा "अब तक दो चरणों में जो मतदान हुआ है, उससे ऐसा जाहिर होता है कि बीजेपी की हालत खराब है. जो रुझान आ रहे वे इंडिया गठबंधन के पक्ष में हैं." केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह ने बयान दिया है कि जिस तरह डायनासोर विलुप्त हो गया है, वैसे ही इंडिया गठबंधन भी विलुप्त हो जाएगा, इस पर अरुण यादव ने कहा "ये रावण की भाषा बोल रहे हैं. मुंगेरीलाल के हसीन सपने की तरह बीजेपी के नेता सपने देख रहे हैं."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.