नई दिल्ली: दिल्ली सरकार की मंत्री आतिशी के ईडी पर सवाल उठाने पर बीजेपी ने पलटवार किया है. बीजेपी नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि आखिर सीएम केजरीवाल के मोबाइल में कोई राज नहीं है तो मोबाइल देने और उसका पासवर्ड बताने में हर्ज ही क्या है. आतिशी प्रेस कांफ्रेंस करके यह कह रही हैं कि ईडी अरविंद केजरीवाल का अब वाला मोबाइल क्यों देखना चाहती है.
सिरसा का कहना है कि अरविंद केजरीवाल यह कहते हैं कि उनका पुराना फोन कहां है? उनको पता ही नहीं है. अभी वाले मोबाइल के बारे में कहते हैं कि इसका पासवर्ड ही नहीं दूंगा. आखिर उन्होंने अपने मोबाइल में क्या छिपा कर रखा हैं, जिसे दिखाना नहीं चाह रहे. अगर कुछ गलत नहीं है तो वह फिर डर क्यों रहे हैं.
सिरसा ने कहा कि इसके पीछे की सच्चाई यह है कि अरविंद केजरीवाल ने शराब घोटाले में सारा लेनदेन और सारी बातचीत फोन पर की है. इसलिए ईडी उनका उनका मोबाइल ढूंढ रही है. अरविंद केजरीवाल ने अपने मोबाइल से उन सभी लोगों को मैसेज दिया कि शराब घोटाले में अब आगे क्या करना है. अपना मोबाइल कैसे और कहां छुपाना है. ये अपने साथियों को सारा निर्देश दे रहे थे. साथ ही जिनके पास पैसे गए थे वह पैसे को छुपाने के लिए भी कह रहे थे और यह सारे सबूत अरविंद केजरीवाल के मोबाइल में है. इसलिए वह पहले वाले मोबाइल के बारे में जानकारी नहीं होने की बात कर रहे हैं.
जबकि, दूसरा मोबाइल वह देना नहीं चाह रहे. सिरसा ने केजरीवाल पर हमला करते हुए कहा कि अगर अरविंद केजरीवाल ने कुछ किया ही नहीं है और वह डरे हुए नहीं है तो फिर उन्हें मोबाइल का पासवर्ड या मोबाइल के बारे में जानकारी देने में क्यों परेशानी हो रही है.
ये भी पढ़ें : आज से 'केजरीवाल को आर्शीवाद' अभियान शुरू, सुनीता केजरीवाल ने जारी किया व्हॉट्सऐप नंबर - Sunita Kejriwal Press Confrence
सिरसा ने अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर वह मोबाइल का पासवर्ड नहीं बताना चाहते तो इसका मतलब साफ है कि उनके मोबाइल में शराब घोटाले से जुड़े तमाम राज छुपे हैं. यही वजह है कि वह मोबाइल का पासवर्ड बताने से डर रहे हैं. सिरसा का कहना है कि एक्साइज पॉलिसी को पहले बनाने और फिर खत्म करने की तमाम बातें भी उनके मोबाइल में है. तभी वह मोबाइल देना नहीं चाहते और उनको डर है कि अगर मोबाइल दे दिया तो सारे राज बाहर आ जाएंगे.