धनबाद: पहले आपराधिक छवि को लेकर विरोध हुआ और अब एक वायरल वीडियो ने बवाल मचा दिया है. धनबाद लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी ढुल्लू महतो के लिए लोकसभा की डगर मुश्किल होती जा रही है. एक ओर उनकी वायरल वीडियो को लेकर कांग्रेस के साथ ही इंडिया गठबंधन के तमाम कार्यकर्ता गदगद नजर आ रहे हैं. वहीं भाजपा कार्यकर्ताओं में इसे लेकर नाराजगी है. ढुल्लू महतो के समर्थकों द्वारा इस वीडियो को एडिटेड वीडियो बताया जा रहा है.
वीडियो एडिटेड या सही, ये तो जांच का विषय है, लेकिन इसपर राजनीति जरूर शुरू हो गई है. ढुल्लू राजपूत के समर्थक इस वीडियो को साजिश बता रहे हैं. उनका कहना है कि कांग्रेस को फायदा पहुंचाने के लिए ये वीडियो वायरल किया गया है.
वहीं वायरल वीडियो को लेकर कांग्रेस नेता ब्रजेंद्र सिंह ने कहा कि ढुल्लू महतो के इस बयान से कांग्रेस को फायदा होगा.
"ढुल्लू महतो ऐसा बयान तभी देते हैं, जब वह किसी को अपना विरोधी मानते हैं. उनके इस बयान से चुनाव में कांग्रेस को फायदा मिलने वाला है. इस वीडियो की वजह से कांग्रेस पार्टी के वोटों में काफी इजाफा होगा." - ब्रजेंद्र सिंह, कांग्रेस नेता
वहीं बीजेपी समर्थक चुन्ना सिंह ने इस वीडियो को लेकर अपनी ही पार्टी के प्रत्याशी पर सवाल खड़े किए हैं.
"आखिर ढुल्लू महतो ने चुनाव में किस मंशा से यह आरोप लगाया है. उनके इस आरोप से सांसद भी हतप्रभ हैं और यहां की जनता भी हैरान है. आजतक विपक्ष भी धनबाद के भाजपा सांसद और विधायक पर आरोप नहीं लगा सके. अगर अपनी ही पार्टी का विधायक और प्रत्याशी, ऐसे आरोप लगा रहा है तो यह चिंता का विषय है. इस बयान से हम लोगों में गुस्सा और रोष है, लेकिन हमलोग क्या ही कर सकते हैं? चुनाव में इसका असर देखने मिलेगा. ढुल्लू महतो ने इस बयान से कांग्रेस को चुनाव में फायदा पहुंचाया है. जो कांग्रेस यहां मृत समान थी. आज वह जिंदा हो गई है." - चुन्ना सिंह, बीजेपी समर्थक
"यह वायरल वीडियो एडिटेड है. विपक्षी पार्टी ने वोट हासिल करने की साजिश के तहत यह वीडियो वायरल किया है." - विजय प्रताप सिंह, ढुल्लू महतो समर्थक
आपको बता दें कि चुनावी कार्यक्रम के दौरान भाजपा सांसद ढुल्लू महतो का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में उन्होंने धनबाद के सांसद और विधायक पर अपराधियों से सांठगांठ का आरोप लगाया है. फिलहाल इस चुनावी मौसम में वायरल वीडियो से कांग्रेस खुश है. कांग्रेस खेमे में वीडियो को लेकर उत्साह है. लेकिन इस वीडियो का कितना असर होगा, यह तो चुनाव नतीजे आने के बाद ही पता चलेगा.