ETV Bharat / state

उत्तराखंड में DGP के बयान पर मचा बवाल, हरीश रावत ने घेरा, त्रिवेंद्र ने दिखाया 'दायरा', जानिये क्या है मामला - Politics on DGP statement

author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : 23 hours ago

Trivendra on DGP Abhinav Kumar, Uttarakhand Law And Order, Harish Rawat on Abhinav Kumar: उत्तराखंड में इन दिनों बिगड़ती कानून व्यवस्था पॉलिटिक्स का सेंटर प्वाइंट बनी हुई है. पक्ष और विपक्ष दोनों के ही नेता इस मामले को लेकर सरकार पर सवालिया निशान लगा रहे हैं. वहीं, अब इस मामले में डीजीपी अभिनव कुमार के बयान के बाद नेताओं की बयानबाजी का दौर भी शुरू हो गया है.

Trivendra on DGP Abhinav Kumar
लॉ एंड ऑर्डर को लेकर पॉलिटिक्स हाई (ETV BHARAT)

देहरादून: हरिद्वार ज्वेलरी शोरूम लूट मामले का खुलासा करते हुए उत्तराखंड के डीजीपी अभिनव कुमार ने बीते दिनों बिगड़ती कानून व्यवस्था पर नेताओं के बयानों पर प्रतिक्रिया दी थी. अब डीजीपी अभिनव कुमार की प्रतिक्रिया पर पॉलिटिक्स हाई हो गई है. प्रदेश के वीआईपी नेता अभिनव कुमार के बयान पर कटाक्ष कर रहे हैं. इसी कड़ी में पूर्व मुख्यमंत्री व हरिद्वार सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने डीजीपी को अपने दायरे में रहने तक की सलाह दे डाली.

उत्तराखंड में लॉ एंड ऑर्डर को लेकर पॉलिटिक्स हाई (ETV BHARAT)

बता दें कि, उत्तराखंड में लगातार बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर बीते दिनों पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत, पूर्व मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कानून व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े किये थे. इन नेताओं ने कहा था कि प्रदेश में पुलिस अपना काम ठीक से नहीं कर रही है. पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता त्रिवेंद्र रावत ने तो यहां तक कह दिया था कि पुलिस का जो अपना काम है उसकी जगह पुलिस कुछ और कामों में ही लगी हुई है. यह प्रदेश के पुलिस महकमें को लेकर बेहद गंभीर सवाल थे.

प्रदेश के तीन-तीन मुख्यमंत्रीयों ने कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े किए जाने के बाद डीजीपी अभिनव कुमार ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रदेश के वरिष्ठ नेताओं को इस तरह का बयान नहीं देने की बात कही. उत्तराखंड डीजीपी ने कहा कि उनकी चिंता व आलोचना का सम्मान है, लेकिन उन्हें अपनी पुलिस व सरकार पर भरोसा रखना चाहिए. सभी की चिंता को दूर करने का प्रयास किया जाएगा.

उधर, डीजीपी अभिनव कुमार के इस बयान के बाद फिर से बयानबाजियों का दौर शुरू हो गया है. कांग्रेस नेता हरीश रावत ने कहा कि डीजीपी के बयान के बाद उनको लगता है कि रिटायरमेंट के बाद वो डीजीपी को कांग्रेस में इनरोल करना चाहेंगे. वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि डीजीपी को अपनी हद में रहना चाहिए.

पढे़ं- सीएम के बाद अपराधियों को उत्तराखंड DGP का अल्टीमेटम, अब गोलियों से बात करेगी पुलिस

देहरादून: हरिद्वार ज्वेलरी शोरूम लूट मामले का खुलासा करते हुए उत्तराखंड के डीजीपी अभिनव कुमार ने बीते दिनों बिगड़ती कानून व्यवस्था पर नेताओं के बयानों पर प्रतिक्रिया दी थी. अब डीजीपी अभिनव कुमार की प्रतिक्रिया पर पॉलिटिक्स हाई हो गई है. प्रदेश के वीआईपी नेता अभिनव कुमार के बयान पर कटाक्ष कर रहे हैं. इसी कड़ी में पूर्व मुख्यमंत्री व हरिद्वार सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने डीजीपी को अपने दायरे में रहने तक की सलाह दे डाली.

उत्तराखंड में लॉ एंड ऑर्डर को लेकर पॉलिटिक्स हाई (ETV BHARAT)

बता दें कि, उत्तराखंड में लगातार बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर बीते दिनों पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत, पूर्व मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कानून व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े किये थे. इन नेताओं ने कहा था कि प्रदेश में पुलिस अपना काम ठीक से नहीं कर रही है. पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता त्रिवेंद्र रावत ने तो यहां तक कह दिया था कि पुलिस का जो अपना काम है उसकी जगह पुलिस कुछ और कामों में ही लगी हुई है. यह प्रदेश के पुलिस महकमें को लेकर बेहद गंभीर सवाल थे.

प्रदेश के तीन-तीन मुख्यमंत्रीयों ने कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े किए जाने के बाद डीजीपी अभिनव कुमार ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रदेश के वरिष्ठ नेताओं को इस तरह का बयान नहीं देने की बात कही. उत्तराखंड डीजीपी ने कहा कि उनकी चिंता व आलोचना का सम्मान है, लेकिन उन्हें अपनी पुलिस व सरकार पर भरोसा रखना चाहिए. सभी की चिंता को दूर करने का प्रयास किया जाएगा.

उधर, डीजीपी अभिनव कुमार के इस बयान के बाद फिर से बयानबाजियों का दौर शुरू हो गया है. कांग्रेस नेता हरीश रावत ने कहा कि डीजीपी के बयान के बाद उनको लगता है कि रिटायरमेंट के बाद वो डीजीपी को कांग्रेस में इनरोल करना चाहेंगे. वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि डीजीपी को अपनी हद में रहना चाहिए.

पढे़ं- सीएम के बाद अपराधियों को उत्तराखंड DGP का अल्टीमेटम, अब गोलियों से बात करेगी पुलिस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.