मऊ : अपने बयानों से लगातार चर्चा में रहने वाले यूपी सरकार में कैबिनेट मंत्री और सुभासपा अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर के बयान से एक बार फिर सियासत गरमा गई है. घोसी लोकसभा सीट पर चुनाव प्रचार के दौरान रविवार को वह मोहम्मदाबाद में एक चुनावी चौपाल को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान ओमप्रकाश राजभर ने वोट खरीदने वालों का पैसा लूटने की बात कही.
सभा को संबोधित करने के बाद ओमप्रकाश राजभर ने मीडिया से बातचीत की. कहा कि लड़ाई कहीं है ही नहीं. सपा और कांग्रेस दो नंबर पर आने के लिए लड़ रही हैं. पैसा लूटने के बयान पर कहा कि बाबा साहब आंबेडकर ने संविधान में व्यवस्था की है कि पैसे से वोट नहीं खरीदा जाएगा. अगर कोई पैसा बांटने आए या वोट बेचने या खरीदने आता है तो 10 लोग इकट्ठा होकर उसको घेर लेना. सलाई की कांटी से उसके टायर की हवा निकाल देना. एक तरफ टायर की हवा निकलेगी दूसरी तरफ उसका पैसा निकाल लेना. अगर 5 लाख निकले या 10 लाख निकले तो दरोगा जी को एक लाख बताना, बाकी 9 लाख खुद रख लेना और छानना-घोटना. लेकिन वोट छड़ी को ही देना. पैसा बांटने वाला वहां से भाग जाएगा.
राजभर ने कहा कि पूरे देश में नरेंद्र मोदी के नाम पर जनता चुनाव लड़ रही है. कोसी लोकसभा सीट पर सपा और बसपा के लोग दूसरे नंबर के लिए लड़ रहे हैं. 2024 में मोदी प्रधानमंत्री बनेंगे. किसी की औकात नहीं है जो उन्हें रोक ले. उन्होंने मोदी सरकार की योजनाओं का बखान बखान किया और जमकर तारीफ की. बता दें कि ओमप्रकाश राजभर के बड़े बेटे अरविंद राजभर एनडीए प्रत्याशी के रूप में घोसी लोकसभा से चुनाव लड़ रहे हैं.
यह भी पढ़ें :लोकसभा प्रत्याशी अरविंद राजभर ने घुटने टेक कार्यकर्ताओं से मांगी माफी, देखें VIDEO - Arvind Rajbhar On Knees