रांचीः लंबे समय के बाद झारखंड में मंत्रियों का सभी पद भरा जाएगा. चंपाई सरकार जल्द ही इस दिशा में कदम उठाने जा रही है. जिसके तहत अब तक खाली रहे दो मंत्री पद को कैबिनेट विस्तार के जरिए भरा जाएगा. कैबिनेट विस्तार के बाद झारखंड में मंत्रियों के सभी 12 बर्थ भर जाएगा.
बता दें कि रघुवर दास के कार्यकाल में भी मंत्री के एक पद खाली रह गए और उसके बाद हेमंत सोरेन के नेतृत्व में बनी सरकार में भी 11 ही मंत्री कैबिनेट में थे. इन सबके बीच कैबिनेट विस्तार का समय राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन के हैदराबाद दौरे से वापस आने के बाद तय होगा. शुक्रवार को राज्यपाल के वापस लौटने की संभावना है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक कांग्रेस और जेएमएम से एक-एक मंत्री बनाया जाएगा.
पिछले दिनों ऐन वक्त पर कैबिनेट मंत्री बनने से चूक गए बैद्यनाथ राम को जेएमएम कोटे से और आलमगीर आलम के स्थान पर इरफान अंसारी को मंत्री बनाए जाने की संभावना है. शपथ ग्रहण समारोह राजभवन में संक्षिप्त कार्यक्रम के जरिए संपन्न होगा जिसमें कुछ मंत्रियों के विभाग में भी फेरबदल होने की भी संभावना है. कला, संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री हफिजुल हसन के अनुसार जल्द ही कैबिनेट विस्तार होगा और नामों पर अंतिम मुहर लग रही है.
कैबिनेट विस्तार पर भाजपा का तंज- इरफान अंसारी जैसे लोग मंत्री बनेंगे तो लोकतंत्र का क्या होगा
चंपाई कैबिनेट विस्तार से पूर्व इसपर सियासत शुरू हो गई है. हाल के दिनों में चल रहे नाम की चर्चा पर कटाक्ष करते हुए बीजेपी विधायक सीपी सिंह ने कहा है कि कांग्रेस में एक से एक नमूने लोग हैं, जब इरफान अंसारी जैसे लोग मंत्री बनेंगे तो समझा जा सकता है कि क्या होगा. उन्होंने कांग्रेस पर तुष्टिकरण करने का आरोप लगाते हुए कहा कि चूंकि आलमगीर आलम जेल में है तो उनकी जगह पर किसी मुस्लिम को मंत्री बनाना है तो उस कोटे से इरफान अंसारी को बनाया जा रहा है.
बीजेपी द्वारा कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी पर की गई टिप्पणी पर कांग्रेस ने नाराजगी जताते हुए कहा है कि कैबिनेट विस्तार से बीजेपी को आखिर पेट में दर्द क्यों हो रहा है. प्रदेश कांग्रेस महासचिव राकेश सिन्हा ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है कांग्रेस किसे क्या जिम्मेदारी देगी वह पार्टी तय करेगी ना कि सीपी सिंह तय करेंगे.