रांची: झारखंड विधानसभा चुनाव में प्रचंड जीत के बाद गुरुवार 28 नवंबर को इंडिया ब्लॉक के नेता के रूप में कार्यवाहक मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने फिर एक बार राज्य के 14वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली. रांची के मोरहाबादी मैदान में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने हेमंत सोरेन को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई.
हेमंत सोरेन के शपथ ग्रहण समारोह में राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे, सीएम ममता बनर्जी, तेजस्वी यादव, अखिलेश यादव, शिबू सोरेन की उपस्थिति रही. इसके साथ ही इंडिया गठबंधन के कई दिग्गज नेता भी हेमंत सोरेन शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए. हेमंत सोरेन के शपथ ग्रहण को लेकर प्रदेश के राजनीतिक दलों के नेताओं ने भी अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं.
अब जनता से किये वादे पूरी करें हेमंत- भाजपा
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता अजय साह ने कहा कि जनता ने जो विश्वास और भरोसा हेमंत सोरेन और उनके गठबंधन पर जताया है उसके लिए उन्हें शुभकामनाएं हैं. भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि अब राज्य के मुख्यमंत्री के रूप में वह अपने उन वादों को पूरा करें जिसके भरोसे वह सत्ता में आये हैं.
जल्द कराएं निकाय चुनाव कराएं, खाली पड़े आयोग को भरा जाए- भाजपा
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि राज्य में महिला आयोग, सूचना आयोग सहित कई आयोग और बोर्ड निगम खाली पड़े हैं. राज्य में नगर निकाय चुनाव लंबित है उसे जल्दी कराया जाए.
अगले पांच वर्ष झारखंड और यहां की जनता के लिए काम करेगी सरकार- झामुमो
झामुमो के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन के चौथी बार झारखंड के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली है. इसको लेकर अपनी प्रतिक्रिया में झामुमो के केंद्रीय प्रवक्ता मनोज पांडेय और कांग्रेस के प्रदेश मीडिया प्रभारी राकेश सिन्हा ने कहा कि राज्य की जनता के आशीर्वाद से बनी सरकार अगले पांच वर्ष तक राज्य की जनता के लिए काम करेगी. राज्य की जनता से किये हर वादे को हेमंत सोरेन पूरा करेंगे. इसके लिए भाजपा को चिंतित होने की जरूरत नहीं है.
इसे भी पढ़ें- हेमंत सोरेन ने ली मुख्यमंत्री पद की शपथ, बने झारखंड के 14वें सीएम
इसे भी पढ़ें- राहुल, ममता का ढोल नगाड़ों के साथ स्वागत, तेजस्वी बोले- हेमंत के नेतृत्व में पांच साल सरकार चलाएंगे
इसे भी पढ़ें- हेमंत सोरेन के शपथ ग्रहण समारोह को लेकर लोगों में उत्साह, इंडिया गठबंधन के कई दिग्गज होंगे शामिल