चंडीगढ़: लोकसभा चुनाव 2024 से पहले दक्षिण हरियाणा यानी रेवाड़ी में नरेंद्र मोदी की रैली और योजनाओं का शिलान्यास उनके कार्यक्रम से साफ जाहिर है कि बीजेपी का फोकस इस क्षेत्र पर सबसे ज्यादा है. इसकी वजह है साल 2014 में हुए चुनाव. जहां बीजेपी पहली बार प्रदेश में सरकार बनाने में कामयाब हुई थी. वहीं 2019 में फिर से इस क्षेत्र से बढ़त बनाकर फिर गठबंधन सरकार बनाने में कामयाब हुई थी.
दक्षिण हरियाणा और बीजेपी: हरियाणा में दक्षिण हरियाणा के साथ जीटी रोड बेल्ट में बीजेपी का अच्छा खासा प्रभाव है. यही वजह है कि बीजेपी दक्षिण हरियाणा और जीटी रोड पर खास तौर पर फोकस कर रही है. दक्षिण हरियाणा में रेवाड़ी, महेंद्रगढ़, गुरुग्राम, मेवात, फरीदाबाद और पलवल की बात करें तो यहां पर 23 विधानसभा सीटें हैं. जिनमें रेवाड़ी में 3 में 2 बीजेपी, महेंद्रगढ़ 4 में से 3 बीजेपी, गुरुग्राम में चार में से 3 बीजेपी, मेवात 3 में बीजेपी की कोई नही, फरीदाबाद 6 में से बीजेपी 4 और पलवल 3 में से 2 बीजेपी के पास है. यानी यहां भी बीजेपी के पास 14 विधानसभा सीटें हैं. वहीं, जीटी रोड बेल्ट में आने वाले पंचकूला, अंबाला, कुरुक्षेत्र, यमुनानगर, करनाल और पानीपत के साथ-साथ कैथल में 27 विधानसभा सीट आती है. जिनमें से 14 सीटों पर बीजेपी को जीत मिली थी. जबकि 2014 में बीजेपी ने 22 सीटें जीती थी.
पीएम दौरे का बीजेपी को होगा फायदा?: ऐसे में सवाल यही है कि क्या बीजेपी फिर से दक्षिण के रास्ते चंडीगढ़ में सरकार बना बनाने की जुगत में है? क्या पीएम का रेवाड़ी दौरा दक्षिण हरियाणा को साधने में कामयाब हो पाएगा?. राजनीतिक मामलों के जानकार राजेश मोदगिल कहते हैं कि 'इसमें कोई दोराय नहीं है कि दक्षिण हरियाणा बीजेपी के लिए अहम क्षेत्र है. ऐसे में प्रधानमंत्री द्वारा करीब 10000 करोड़ की परियोजनाएं हरियाणा को देना निश्चित तौर पर ही बीजेपी को आने वाले चुनाव में फायदा देगा'.
विशेषज्ञ कहते हैं कि 'दक्षिण हरियाणा का रेवाड़ी और महेंद्रगढ़ पिछड़ा क्षेत्र के तौर में जाना जाता था. बीजेपी ने जब से सरकार आई है. इस क्षेत्र में विकास को प्राथमिकता दी है. ऐसे में एम्स का रेवाड़ी में स्थापित होना इसके क्षेत्र के विकास में अहम भूमिका निभाएगा. इसके साथ ही बीजेपी दक्षिण हरियाणा में पिछले दो विधानसभा चुनाव में बेहतर स्थिति में रही है. वहीं, अब पीएम के इस दौरे के बाद क्षेत्र में बीजेपी को कहीं ना कहीं इसका लाभ जरूर मिलेगा. अहीरवाल क्षेत्र में राव इंद्रजीत का साथ बीजेपी को इस क्षेत्र में फायदा देता रहा है'.
राजनीतिक मामलों के जानकार धीरेंद्र अवस्थी कहते हैं कि 'दक्षिणी हरियाणा और खास तौर पर अहिरवाल क्षेत्र में भाजपा पहले से ही मजबूत स्थिति में है. वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा करोड़ों की परियोजनाएं शुरू करने से निश्चित तौर पर ही बीजेपी को इस क्षेत्र में फायदा होगा'. वही वह कहते हैं कि 'पहले जहां अहिरवार क्षेत्र में राव इंद्रजीत कमजोर दिखाई दे रहे थे. प्रधानमंत्री के दौरे के बाद फिर से उनको बूस्टर डोज मिला है. इसी यह साफ हो गया है कि अहिरवाल क्षेत्र में राव इंद्रजीत बीजेपी के लिए अभी भी एक कद्दावर नेता हैं और बीजेपी इस क्षेत्र में उनका तो अभी तक नहीं निकल पाई है'.
ये भी पढ़ें: चंडीगढ़ मेयर चुनाव विवाद: कांग्रेस की याचिका पर HC से चंडीगढ़ प्रशासन को नोटिस जारी, 26 फरवरी को होगी सुनवाई
ये भी पढ़ें: पीएम मोदी ने किया रोहतक-महम-हांसी रेल लाइन का उद्घाटन, 20 KM दूरी होगी कम, जानें खासियत