ETV Bharat / state

भजनलाल सरकार में राजनीतिक नियुक्तियां शुरू, ओंकार सिंह लखावत राजस्थान धरोहर प्राधिकरण के अध्यक्ष नियुक्त

Rajasthan Heritage Authority, प्रदेश की भजनलाल सरकार ने राजनीतिक नियुक्ति करते हुए ओंकार सिंह लखावत को राजस्थान धरोहर प्राधिकरण अध्यक्ष नियुक्त किया है. कला, साहित्य, संस्कृति एवं पुरातत्व विभाग की ओर से बुधवार को ये आदेश जारी हुआ.

Omkar Singh Lakhawat Exclusive
Omkar Singh Lakhawat Exclusive
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 7, 2024, 2:15 PM IST

ओंकार सिंह लखावत से खास बातचीत

जयपुर. राजस्थान में नई सरकार के गठन के साथ ही अब राजनीतिक नियुक्तियां भी शुरू हो गई हैं. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के आदेश के पर राजस्थान धरोहर प्राधिकरण के अध्यक्ष पद पर एक बार फिर पूर्व राज्यसभा सांसद और भाजपा के वरिष्ठ नेता ओंकार सिंह लखावत की नियुक्ति की गई है. लखावत ने ईटीवी भारत से खास बात चीत में प्रदेश भाजपा संगठन और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का आभार जताते हुए जिम्मेदारी को पूरी निष्ठा और ईमानदारी से निभाने की बात की.

तीसरी बार मिली जिम्मेदारी : बता दें कि लखावत इससे पहले भी वसुंधरा सरकार में दो बार इसी पद रह चुके हैं. तीसरी बार लखावत को ये जिम्मेदारी मिली है. कला, साहित्य, संस्कृति एवं पुरातत्व विभाग के उप शासन सचिव नवीन यादव ओर से जारी आदेश में कहा गया कि राजस्थान धरोहर प्राधिकरण, जयपुर के विधान के अनुच्छेद 4(1) के तहत ओंकार सिंह लखावत को राजस्थान धरोहर प्रधिकरण, जयपुर का अध्यक्ष मनोनीत किया जाता है.

पढ़ें : संशोधित पीकेसी लिंक परियोजना पर उच्चतम न्यायालय का निर्णय स्वागत योग्य : सीएम भजनलाल

नियुक्ति के बाद ईटीवी भारत से खास बात करते हुए ओंकार सिंह लखावत ने बताया कि ऐतिहासिक धरहरों के संरक्षण को लेकर विशेषज्ञों, आमजन और अधिकारियों से विचार-विमर्श किया जाएगा. प्रदेश में धरोहर को लेकर अथाह संभावना है. इन पर सरकार के मार्गदर्शन के अनुसार बेहतर तरीके से काम करने का प्रयास करेंगे. लखावत ने अपनी नियुक्ति पर प्रदेश भाजपा संगठन और मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा का आभार जिताया.

उन्होंने कहा कि पार्टी नेतृत्व ने मुझ पर यह तीसरी बार भरोसा जाता है. मैं इससे पहले भी इस पद पर रह चुका हूं. कांग्रेस की सरकार ने क्या कुछ किया उसे पर हम ज्यादा बात न करके हम बेहतर तरीके से और किस तरह से कम कर सकते हैं, इस पर ध्यान देंगे. बता दें कि प्रदेश के गौरवमय अतीत से जुड़े ऐतिहासिक पुरुष, स्थल, स्मारक, भवन आदि के संरक्षण को लेकर ये प्राधिकरण काम करता है.

ओंकार सिंह लखावत से खास बातचीत

जयपुर. राजस्थान में नई सरकार के गठन के साथ ही अब राजनीतिक नियुक्तियां भी शुरू हो गई हैं. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के आदेश के पर राजस्थान धरोहर प्राधिकरण के अध्यक्ष पद पर एक बार फिर पूर्व राज्यसभा सांसद और भाजपा के वरिष्ठ नेता ओंकार सिंह लखावत की नियुक्ति की गई है. लखावत ने ईटीवी भारत से खास बात चीत में प्रदेश भाजपा संगठन और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का आभार जताते हुए जिम्मेदारी को पूरी निष्ठा और ईमानदारी से निभाने की बात की.

तीसरी बार मिली जिम्मेदारी : बता दें कि लखावत इससे पहले भी वसुंधरा सरकार में दो बार इसी पद रह चुके हैं. तीसरी बार लखावत को ये जिम्मेदारी मिली है. कला, साहित्य, संस्कृति एवं पुरातत्व विभाग के उप शासन सचिव नवीन यादव ओर से जारी आदेश में कहा गया कि राजस्थान धरोहर प्राधिकरण, जयपुर के विधान के अनुच्छेद 4(1) के तहत ओंकार सिंह लखावत को राजस्थान धरोहर प्रधिकरण, जयपुर का अध्यक्ष मनोनीत किया जाता है.

पढ़ें : संशोधित पीकेसी लिंक परियोजना पर उच्चतम न्यायालय का निर्णय स्वागत योग्य : सीएम भजनलाल

नियुक्ति के बाद ईटीवी भारत से खास बात करते हुए ओंकार सिंह लखावत ने बताया कि ऐतिहासिक धरहरों के संरक्षण को लेकर विशेषज्ञों, आमजन और अधिकारियों से विचार-विमर्श किया जाएगा. प्रदेश में धरोहर को लेकर अथाह संभावना है. इन पर सरकार के मार्गदर्शन के अनुसार बेहतर तरीके से काम करने का प्रयास करेंगे. लखावत ने अपनी नियुक्ति पर प्रदेश भाजपा संगठन और मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा का आभार जिताया.

उन्होंने कहा कि पार्टी नेतृत्व ने मुझ पर यह तीसरी बार भरोसा जाता है. मैं इससे पहले भी इस पद पर रह चुका हूं. कांग्रेस की सरकार ने क्या कुछ किया उसे पर हम ज्यादा बात न करके हम बेहतर तरीके से और किस तरह से कम कर सकते हैं, इस पर ध्यान देंगे. बता दें कि प्रदेश के गौरवमय अतीत से जुड़े ऐतिहासिक पुरुष, स्थल, स्मारक, भवन आदि के संरक्षण को लेकर ये प्राधिकरण काम करता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.