ETV Bharat / state

CM के गृह क्षेत्र में बवाल! शराब माफियाओं का पुलिस टीम पर हमला, आक्रोशित ग्रामीणों ने JE को जमकर कूटा - Attack On Nalanda Police

Police Team Attacked In Nalanda: नालंदा में एक तरफ जहां शराब माफियाओं ने पुलिस टीम पर हमला कर थानाध्यक्ष समेत 6 पुलिसकर्मियों को घायल कर दिया. वहीं दूसरी तरफ छापेमारी करने गए बिजली विभाग के जेई सहित दो कर्मचारियों की ग्रामीणों ने जमकर पिटाई कर दी है. आगे पढ़ें पूरी खबर.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 10, 2024, 10:52 AM IST

Updated : Sep 10, 2024, 11:31 AM IST

नालंदा में पुलिस टीम पर हमला (ETV Bharat)

नालंदा: बिहार में शराबबंदी कानून लागू हुए 8 साल बीत चुके हैं, बावजूद इसके शराब धंधेबाजों के द्वारा शराब की तस्करी नहीं रुक पाई है. वहीं कार्रवाई करने पर पुलिस और उत्पाद विभाग को ही शराब तस्कर निशाना बना डालते हैं. ताजा मामला मुख्यमंत्री के गृह क्षेत्र नालंदा के हरनौत का है. जहां चेरो गांव में शराब माफियाओं ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया. इस हमले में थानाध्यक्ष समेत 6 पुलिसकर्मी घायल हो गए. वहीं दूसरी ओर बिजली चोरों पर कार्रवाई करने गए बिजली विभाग के जेई सहित दो कर्मी को गांव वालों ने जमकर पीट दिया.

थानाध्यक्ष समेत आधे दर्जन पुलिसकर्मी जख्मी: घटना के संबंध में मौके पर मौजूद एसआई भीम पासवान ने बताया कि थानाध्यक्ष विकाश कुमार को गुप्त सूचना मिली थी. इसके बाद पुलिस की टीम कार्रवाई करने के लिए चेरो गांव पहुंची थी. इस दौरान पुलिस शराब पीते तीन नशेड़ियों को पकड़कर पूछताछ कर रही थी, तभी नशेड़ीयो से कहासुनी शुरू हो गई. देकते ही देखते ग्रामीणों का हुजूम उमड़ पड़ा और उन्होंने पुलिस की टीम पर हमला बोलते हुए रोड़ेबाजी शुरू कर दी. इस हमले में थानाध्यक्ष, एसआई, चालक समेत आधे दर्जन पुलिसकर्मी जख्मी हुए हैं.

"इस हमले में एक पुलिसकर्मी का सिर फट गया है. सभी पुलिस कर्मियों को इलाज के लिए कल्याण बीघा रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां सभी का इलाज चल रहा है. घटना की जानकारी मिलने पर सदर एसडीपीओ 2 संजय कुमार जयसवाल समेत कई थाना की पुलिस की टीम चेरो गांव में छापेमारी कर रही है."- भीम पासवान, एसआई, चेरो ओपी, नालंदा

बिजली विभाग के अधिकारियों पर हमला: दूसरी घटना बिहार थाना क्षेत्र के नकटपुरा बायपास क्षेत्र की है, जहां बिजली चोरी रोकने गए बिजली विभाग के अधिकारियों पर स्थानीय लोगों ने ताबड़तोड़ हमला कर दिया. इस हमले में दो बिजली विभाग के कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हो गए. दरअसल बिजली विभाग के अधिकारियों को सूचना मिली थी कि कुछ लोग नकटपुरा बायपास के आस-पास बिजली चोरी कर बोरिंग चलाते हैं.

बिजली चोरी का है मामला: बिजली चोरी की जांच करने एसडीओ संदीप कुमार, जूनियर इंजीनियर नईसराय राम कुमार सिंह समेत कई और कर्मचारी मौके पर पहुंचे थे, ताकि बिजली चोरी को रोका जा सके. हालांकि जहां बिजली चोरी हो रही थी, वहां मौजूद लोगों ने ताबड़तोड़ ईंट-पत्थर से हमला कर दिया.

बिजली विभाग के जेई की हालत नाजुक: इस हमले में जेई राम कुमार सिंह और चंदन कुमार बुरी तरह घायल हो गए. फिलहाल जेई की हालत गंभीर बताई जा रही है, उनका सिर फट गया है. वहीं चंदन कुमार खतरे से बाहर हैं. घायलों को तत्काल बिहारशरीफ के सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

पढ़ें-गोपालगंज में पुलिस टीम पर हमला, शराब के खिलाफ छापेमारी के दौरान तस्करों ने 2 चौकीदारों को घोंपा चाकू - Attack On Police In Gopalganj

नालंदा में पुलिस टीम पर हमला (ETV Bharat)

नालंदा: बिहार में शराबबंदी कानून लागू हुए 8 साल बीत चुके हैं, बावजूद इसके शराब धंधेबाजों के द्वारा शराब की तस्करी नहीं रुक पाई है. वहीं कार्रवाई करने पर पुलिस और उत्पाद विभाग को ही शराब तस्कर निशाना बना डालते हैं. ताजा मामला मुख्यमंत्री के गृह क्षेत्र नालंदा के हरनौत का है. जहां चेरो गांव में शराब माफियाओं ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया. इस हमले में थानाध्यक्ष समेत 6 पुलिसकर्मी घायल हो गए. वहीं दूसरी ओर बिजली चोरों पर कार्रवाई करने गए बिजली विभाग के जेई सहित दो कर्मी को गांव वालों ने जमकर पीट दिया.

थानाध्यक्ष समेत आधे दर्जन पुलिसकर्मी जख्मी: घटना के संबंध में मौके पर मौजूद एसआई भीम पासवान ने बताया कि थानाध्यक्ष विकाश कुमार को गुप्त सूचना मिली थी. इसके बाद पुलिस की टीम कार्रवाई करने के लिए चेरो गांव पहुंची थी. इस दौरान पुलिस शराब पीते तीन नशेड़ियों को पकड़कर पूछताछ कर रही थी, तभी नशेड़ीयो से कहासुनी शुरू हो गई. देकते ही देखते ग्रामीणों का हुजूम उमड़ पड़ा और उन्होंने पुलिस की टीम पर हमला बोलते हुए रोड़ेबाजी शुरू कर दी. इस हमले में थानाध्यक्ष, एसआई, चालक समेत आधे दर्जन पुलिसकर्मी जख्मी हुए हैं.

"इस हमले में एक पुलिसकर्मी का सिर फट गया है. सभी पुलिस कर्मियों को इलाज के लिए कल्याण बीघा रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां सभी का इलाज चल रहा है. घटना की जानकारी मिलने पर सदर एसडीपीओ 2 संजय कुमार जयसवाल समेत कई थाना की पुलिस की टीम चेरो गांव में छापेमारी कर रही है."- भीम पासवान, एसआई, चेरो ओपी, नालंदा

बिजली विभाग के अधिकारियों पर हमला: दूसरी घटना बिहार थाना क्षेत्र के नकटपुरा बायपास क्षेत्र की है, जहां बिजली चोरी रोकने गए बिजली विभाग के अधिकारियों पर स्थानीय लोगों ने ताबड़तोड़ हमला कर दिया. इस हमले में दो बिजली विभाग के कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हो गए. दरअसल बिजली विभाग के अधिकारियों को सूचना मिली थी कि कुछ लोग नकटपुरा बायपास के आस-पास बिजली चोरी कर बोरिंग चलाते हैं.

बिजली चोरी का है मामला: बिजली चोरी की जांच करने एसडीओ संदीप कुमार, जूनियर इंजीनियर नईसराय राम कुमार सिंह समेत कई और कर्मचारी मौके पर पहुंचे थे, ताकि बिजली चोरी को रोका जा सके. हालांकि जहां बिजली चोरी हो रही थी, वहां मौजूद लोगों ने ताबड़तोड़ ईंट-पत्थर से हमला कर दिया.

बिजली विभाग के जेई की हालत नाजुक: इस हमले में जेई राम कुमार सिंह और चंदन कुमार बुरी तरह घायल हो गए. फिलहाल जेई की हालत गंभीर बताई जा रही है, उनका सिर फट गया है. वहीं चंदन कुमार खतरे से बाहर हैं. घायलों को तत्काल बिहारशरीफ के सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

पढ़ें-गोपालगंज में पुलिस टीम पर हमला, शराब के खिलाफ छापेमारी के दौरान तस्करों ने 2 चौकीदारों को घोंपा चाकू - Attack On Police In Gopalganj

Last Updated : Sep 10, 2024, 11:31 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.