कुरुक्षेत्र : हरियाणा में किसानों ने एक बार फिर से सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. किसानों ने हरियाणा सीएम नायब सिंह सैनी के आवास की ओर कूच करने की कोशिश की तो पुलिस ने बैरिकेडिंग के जरिए किसानों को रोक दिया.
किसानों की डिमांड : कुरूक्षेत्र के सेक्टर-2 स्थित देवीलाल पार्क में पहले संयुक्त किसान मोर्चा (SKM) ने किसान पंचायत की जिसमें हरियाणा के कई किसान यूनियन के नेता शामिल हुए. किसानों की सरकार से मांग है कि किसानों पर दर्ज किए गए केस, रेड एंट्री सरकार वापस लें. साथ ही डीएपी खाद की कमी को दूर किया जाए जिसके चलते किसानों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
किसानों को पुलिस ने रोका : किसान पंचायत के बाद किसानों ने हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के आवास की ओर कूच करने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने बैरिकेडिंग के जरिए किसानों को ऐसा करने से रोक दिया. इसके बाद किसान बीच सड़क पर ही धरने पर बैठ गए. किसानों ने कहा कि वे शांति से आंदोलन कर रहे हैं और बैरिकेडिंग नहीं तोड़ेंगे. किसानों ने कहा कि डीएपी खाद की कमी है जिसके चलते किसानों को लाइनों में इंतज़ार करना पड़ रहा है और गेहूं की बुआई में दिक्कत आ रही है. किसान नेताओं ने कहा कि भले ही सरकार अभी उन्हें रोक रही हो लेकिन उनका आंदोलन जारी रहेगा और किसानों-मजदूरों की लड़ाई जारी रहेगी.
हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App
ये भी पढ़ें : हरियाणा सरकार की बढ़ी मुश्किलें !, मंत्रिमंडल पर हाईकोर्ट ने भेज डाला नोटिस
ये भी पढ़ें : छठ पूजा पर अपनों को भेजें ये बेस्ट Wishes, पढ़ते ही खिल उठेगा दिल
ये भी पढ़ें : इस दिन है देवउठनी एकादशी, नोट कर लें डेट और पूजा का शुभ मुहूर्त, इसी दिन से शुरू हो जाएंगे मंगल कार्य